शादी इंसान एक बार करता है. (वेल, ज़्यादातर.)
और इसलिए वो चाहता है कि ये पल यादगार हो. ढेर सारी मेमोरीज़ बनें. तो ऐसी ही एक यादगार शादी हुई है कर्नाटक के पुट्टूर जिले के संतयार गांव में.
चेतन एक जेसीबी ऑपरेटर हैं. पिछले दिनों उनकी ममता नाम की कन्या से शादी हुई. बाकी सारी रस्में पूरी हो चुकने के बाद वो अपनी दुल्हन को डोली में न ले जाकर अपनी जेसीबी मशीन में ले गए. वो भी गुब्बारे, फूलों और झालरों से सजी जेसीबी में.
पहले तो वो ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, लेकिन बाद में स्टीयरिंग अपने दोस्त के हाथ में थमा दी और खुद अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ आगे की बकेट में जाकर बैठ गए.
चेतन का इस अनोखे तरीके से ब्याह करने का कारण था उनका अपने काम के प्रति सम्मान. यूं उन्होंने अपनी दुल्हन के साथ-साथ उस जेसीबी मशीन के प्रति भी प्रेमाभिव्यक्ति का ज़रिया ढूंढ निकाला, जो उनकी रोज़ी-रोटी है.
इस अद्वितीय विवाह का लोगों ने भी जमकर आनंद लिया और ये शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.