विधायक महोदय बड़े उत्साह से शादी की तैयारी कर चुके थे। कपड़ा तैयार था। बाजे-गाजे का साटा हो चुका था. शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी. मकान का रंग-रोगन भी हो गया. रिश्तेदार भी आ गए. गाड़ी की बुकिंग हो गई. और तो और सीएम एवं डिप्टी सीएम को भी निमंत्रण चला गया. तारीख तय थी. मुहूर्त पक्का था. सब कुछ एकदम ‘झमाझम’ था. तभी एक खबर आई.
ये खबर क्या थी, इसे जानने से पहले यह आपको बता दें कि लड़की के घर पर भी ऐसी ही तैयारी चल रही थी. किसी को भी कोई शको-शुबहा नहीं था. उनके यहां भी वैसा ही उमंग था. शादी-समारोह की भरपूर तैयारी थी.
उम्र का फासला !
विधायक की उम्र 43 साल और लड़की 23 साल की थी. विधायक तमिलनाडु के भवानीसागर सीट से जीते हुए हैं. उनका नाम एस ईश्वरन है.
मोबाइल पर नहीं हुआ संपर्क
अचानक शनिवार को लड़की के यहां से खबर आई. विधायक महोदय का सपना टूट गया. पता चला, वह फरार है. कथित तौर पर वह अपनी बड़ी बहन से मिलने गई. उसकी बहन साथियामंगलम में रहती है. लड़की उसके बाद लौटी ही नहीं. उसका मोबाइल रिंग नहीं हुआ. वह अपनी बहन के यहां भी नहीं पहुंची थी.
प्यार पाने के लिए घर छोड़ा
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक वो किसी और से प्यार करती थी. वह त्रिपुर जिले के एक लड़के से प्यार करती थी. अपने प्यार को पाने के लिए लड़की ने अपना घर छोड़ दिया.
Source: Etv Bihar