'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे शोज में अगर आप हॉट सीट पर बैठे हों, तो आप हर सवाल का जवाब काफी सोच-समझकर देना चाहते हैं. लेकिन 'कौन बनेगा करोड़पति' फ्रेंचाइजी के टर्किश वर्जन में हिस्सा लेने आई एक कंटेंस्टेंट ने ऐसा करके अपना मजाक बनवा लिया है. दरअसल बात ही ऐसी है.
टर्किश में 'किम मिल्यनर ओल्मक इस्टर?' नाम से प्रसारित होने वाले इस शो में 26 साल की इकोनॉमिक ग्रेजुएट सू अय्हान हिस्सा लेने आई थीं. तीसरे राउंड में उनसे सवाल पूछा गया कि 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' कहां हैं? उनको ऑप्शन दिए गए- चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और जापान.
सू को इसका जवाब नहीं पता था. कुछ सेकेंड सोचने के बाद उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन लिया. बदकिस्मती से ऑडियंस में बैठे लोगों में से बस 51 प्रतिशत लोगों ने चीन के पक्ष में वोट किया.
सू अब भी जवाब को लेकर निश्चित नहीं हो पा रही थीं तो उन्होंने अपने फोन-अ-फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल करना चाहा. उनके एक दोस्त ने उन्हें चीन जवाब दिया, जिससे वो ये राउंड क्लियर कर पाईं.
सू ने ये राउंड तो क्लियर कर लिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बन रहा है. चीन में भी वो काफी पॉपुलर हो रही हैं.
आलोचनाओं का सामना करने के बाद सू ने हुर्रियत डेली से कहा कि वो लाइफलाइंस उनकी थीं और वो जब चाहे उनका इस्तेमाल कर सकती थीं.
आप ये वीडियो यहां देख सकते हैं-