केरल में निपाह वायरस घूम घूमकर आ रहा है. दहशत का माहौल पूरे देश में बन रहा है. चमगादड़ और फल रिस्की हो गए हैं. लेकिन निपाह वायरस से भी खतरनाक हैं वो लोग जो बीमारी के नाम पर भी अफवाहें फैला लेते हैं. जैसे अभी ये मैसेज व्हाट्सऐप पर घूम रहा है.
सिर्फ व्हाट्सऐप पर ही नहीं. फेसबुक पर भी दनादन पोस्ट किया जा रहा है.
बहुत सारी स्पेलिंग मिस्टेक्स के अलावा इस मैसेज में जो खास ज्ञान है वो ये कि निपाह वायरस का कोई अस्तित्व नहीं है. ये अफवाह है जो रमज़ान में फल सस्ते करने के लिए फैलाई जा रही है. अफवाह कौन सी है, ये केरल के अखबार और न्यूज पोर्टल देखने से पता चलता है. मौतें हो रही हैं. सरकार से लेकर जनता तक की हालत खराब है.ते हैं.
अब दूसरी बात. अगर रमज़ान में फल सस्ते हुए हैं तो ये सिर्फ मुसलमानों के लिए खुशी की बात नहीं है, ये मैसेज फैलाने वालों के लिए भी है. झोला लेकर जाएं और भर भरकर फल खरीद लाएं. ऐसा थोड़ी है कि सस्ते फल सिर्फ रोज़े रखने वालों को मिल रहे हैं. मार्केट में जाओ तो. लेकिन थोड़ी होशियारी से, वायरस अफवाह नहीं ये मैसेज अफवाह है.
Misleading message on Nipah virus going viral on social media