बेटी ने हाथी दाँत के गहने पहन रखे थे पर माँ ने कहा ये नकली छोड़के सोने के गहने पहन। लड़की ने पूछा माँ इसमें नकली क्या है? माँ ने कहा नकली नहीं है पर सोने की कीमत ज्यादा होती है।
हाथी की जान की कोई कीमत नहीं है क्योंकि उसे आसानी से मारा जा सकता है पर सोने की कीमत है क्योंकि वो थोड़ी सी मात्रा में पृथ्वी पर मिलता है।