मई का महीना आ गया था। लोगों के ए सी कूलर चालू हो चुके थे। बाहर बहुत ही भयानक गर्मी थी पर वो चील का बच्चा मोबाइल फोन की टॉवर पर बने अपने घोंसले में बैठा रहता। हमारे पूरे इलाके में केवल एक ही पेड़ (पीपल) था। उस पर दूसरी चील ने घोंसला बना रखा था। शायद कोई अच्छी जगह न मिलने के कारण इस चील ने मोबाइल टॉवर पर घोंसला बनाया था। पेड़ वाले बच्चे को तो छांव और ठण्डक दोनों मिल जाते थे लेकिन टॉवर पर तो धूप से बचाव का कोई उपाय नहीं था। इंसानों की दी मुसीबत इस बच्चे को झेलनी पड़ रही थी।