फिर शशांक से सौम्या ने अपने सहेलियों का परिचय कराया ।
सौम्या - शशांक इन सब से मिलिये । ये चारों मेरी दोस्त हैं ।
उसने ( सौम्या ) सबसे पहले अपनी दिल फेंक सहेली का परिचय करवाया ।
शशांक ये मेरी दोस्त शाहीन है ।
जो कि आपकी अभी अभी न्यू फैन बनी है ।😄 ये कहकर उसने अपनी एक आई 😉वींक कर दिया ।
शाहीन की ओर देखकर ।
तो वहीं शाहीन ने उसे घुर कर देखा ।😡 वो इस समय सौम्या से पुरी तरह से चीड गयी थी ।😏😏
फिर उसने शशांक को अपने तीनों दोस्तों से भी मिलवाया । प्रीति , लक्ष्मी और राजिया से ...
तब शशांक ने सबको है हाय बोला , और फिर उसने सबसे कहां की आप लोग भी , जल्दी से चलकर फॉर्म ले लीजिए । वरना बाद में बहुत भीड़ हो जायेगी और तब फॉर्म मिलना मुस्किल हो जायेगा ।🤷🏻♂️
शाहीन -तो प्लीज ..आप ही फॉर्म ले लिजिए ना , हम लोगों का भी । हम लोग जाएंगे तो बहुत देर हो जाएगी । आपको तो यहां के प्रिंसिपल पहचानते हैं । तो प्लीज आप हमलोगों का हेल्प कर दीजिए ना। Plz🙏🏻🤗
शाहीन के इस तरह उदास होकर कहने पर ,शशांक शाहीन से कहता हैं ।
शशांक -अरे नहीं नहीं आप उदास मत होइए । हम फॉर्म ला दे रहे हैं । आप लोगों के लिए भी । प्लीज अब आप उदास मत होइए ।
शशांक के ऐसे कहने पर शाहीन और उसकी फ्रेंड भी खुश हो जाते हैं ।
शशांक चला जाता है फॉर्म लेने के लिए । तो वही उसके जाने के बाद ।शाहीन और उसकी फ्रेंडस ,उसकी तारीफ कर रही थी । ये बंदा कितना कुल है ना ।
फिर सौम्या से लक्ष्मी बोलती है ।
लक्ष्मी -यार सौम्या तुम्हारा यह दोस्त बहुत अच्छा है । हाजारों में एक ऐसा लड़का देखने को मिलता है । आजकल तो ऐसे लड़के बहुत कम ही मिलते है । जो लड़कियों की रिस्पेक्ट करते है ।
उन लोगों को तो ... बस एक मौका मिलना चाहिए । अकेली लड़की देखी नहीं की , छेड़ना शुरू कर देते है ।
शशांक थोड़े देर बाद सबका फॉर्म लेकर आ जाता हैं ।
शाशांक को क्या पता था । कि वो आज इन चारों - पाँचों लड़कियों के नजर में असली हीरो बन गया है ।
सही भी है । लड़कियो को तो बस ऐसे ही लड़के पसंद होते है । जो उन्हें सम्मान दे ।
💙💜🧡💛💙💜🧡💛💙💜🧡💛
🧡(औरत प्यार की भूखी जरूर होती है
पर उससे प्यार करने वाला
उसकी इज्जत नहीं करता है
तो वो उसे ठुकरा देती है ।
और तब वो प्यार और सम्मान में से
किसी एक को चुनती है
और वो होता है सम्मान
प्यार और सम्मान को
एक औरत के नज़र से तौला जाय
तो उसके नज़र में सम्मान का
पलड़ा भारी हो जाता है । )🧡
💛(इसलिए आप सबसे विनती है की आपलोग औरतों की इज्जत करना सिखीये ।
आप औरतों को सम्मान दोगें
वो आपको ढ़ेर सारा प्यार देगी बदले में ।
वो भी नि : स्वार्थ ।
क्योंकि एक औरत के लिए
उसके इज्जत से बढ़कर
कुछ नहीं होता है । )💛
💛🧡💙💜💛🧡💙💜💛🧡💙💜
चलिए हम अपनी कहानी की ओर बढ़ते है ।
👇🏻
फॉर्म फील करने के बाद सौम्या की सहेलीयाँ उससे कहती है कि सौम्या चल ना हमारे साथ मॉल । आज शॉपिंग करने को मन हो रहा था तो हम सब मॉल जा रहे हैं । तू भी चल । मजा आयेगा .. एक साथ शॉपिंग करने में ।
सौम्या - नहीं नहीं मुझे अनिका से मिलना है । बहुत दिन हो गये उससे मिले हुए ।तो हम आज उसी के घर जायेंगे ।
राजिया - kk तू जा आज उससे मिल ले । हम जा रहे हैं और हाँ ! हमारी तरफ से हेलो बोल देना । और फिर चारों ने सौम्या और शशांक को tnks बोला और बाय बोलकर चली गयी ...मॉल ... शॉपिंग के लिए ...
शशांक भी सौम्या से घर चलने को कहता है ।
तब तक शशांक की कार को ..मकैनिक ने बना कर ला दिया था ।
शशांक के कार का कलर बहुत यूनिक था,क्विड कलर ।

शशांक ने सौम्या को उसके घर तक छोड़ने की बात कहकर । उसे बिना पूँछे ही ' की उसको यहाँ से और कहाँ जाना हैं ? वो कार के पास गया और कार के आगे वाला गेट खोल दिया । सौम्या के लिए । तो सौम्या ने बोला ।
सौम्या - No .. No रहने दिजिए । मुझे यहाँ से अभी अनिका के पास भी जाना है । बहुत दिन हो गया है, उससे मिले हुए । तो मै वहां पहले जाऊँगी । फिर मै अपने घर जाऊँगी ।
शशांक -okk ...तो मै आपको वहाँ तक छोड़ दे रहे है । चलिए आइए अब । आप जितना लेट करोगी । उतना ही कम आपको अनिका के साथ टाईम स्पेंड करने को मिलेगा । तो अब आप सोच लिजिए , 🤷🏻♂️क्या करना है ? ये कहकर शशांक खुद तो स्माइल 😊करने लगता है । पर वही सौम्या को उलझन में डाल देता हैं🙎🏻♀️🤔
सौम्या - कुछ सोच कर कार में बैठ जाती है ,और तब शशांक कार आगे बढ़ा देते हैं अनिका के घर के तरफ़ ।
सौम्या ने कार में फैली शांति को भंग करते हुए शशांक से पूछा ।
सौम्या - तब मेरी भाभी जी कैसी है ? वो ये पुछ कर स्माइल करती हैं । तो वहीं शशांक उसके ऐसे पूछने पर हंसने लगता है और हँसते हुए ही वो जवाब देता है😄
शशांक - अरे अभी अपन तो अकेले शंकर जी है ।😀 अभी मेरी पार्वती कहीं गायब हैं ।🤷🏻♂️
सौम्या - अरे आप तो हर तरह से अच्छे हो । फिर अभी तक आप शादी क्यूँ नहीं किये हो ?🤔🤷🏻♀️
सौम्या के ऐसे कहने पर शशांक ने तब मुस्कुराते हुए कहा ।
शशांक - 💫अगर कोई आप सी मिल गई , तो शादी भी हो जायेगी । पर आप जैसी लड़की मिलनी , बहुत मुश्किल है । मुस्किल ही नहीं नामुमकिन है ।💫
सौम्या ...शशांक की बात सुनकर एक दम से चुप हो जाती है ,और कार में फिर से पहले जैसी शान्ति फैल गई । फिर शशांक ने सॉग प्ले कर दिया । जो इस समय इन दोनों पर सूट कर रहा था ।
तेरी मेरी गल्ला ये होगी मसहूर
कर ना कभी तू मुझे नज़रों से दूर
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए ...
जाड़ दाये दिल ये तू
जाड़ दीया तू
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना ये तू
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए ...
काटूँ कैसे राता ओ सांवरे
जिया नहीं जाता सून बावरे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - सगया रे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - सगया रे
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
चम - चम -चम अम्बरादे तारे
कंदे ने सजड़ा
तू ही चंद मेरे इस दिलदा
मन ले वे सजड़ा
तेरे बिना मेरा
हुए ना गुजारा
छड के ना जावे मैंनू
तू ही सहारा
काटूँ कैसे राता ओ सांवरे
जिया नहीं जाता सून बावरे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - संगया रे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - सगया रे
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
ओ ऽ ऽ ओ ऽ ऽ
तेरी मेरी गल्ला ये होगी मसहूर
कर ना कभी तू मैनू नज़रों से दूर
पीछे चलिए तेरे ...
पीछे चलिए तेरे ...
पीछे चलिए ...
जाड़ दाये दिल ये तू
जाड़ दीया तू
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना ये तू
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए तू ...
किथे चलिए ...
काटूँ कैसे राता ओ सांवरे
जिया नहीं जाता सून बावरे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - संगया रे
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - सगया रे
टडंग टंग डंग डंग डंग डंग
टडंग टंग डंग डंग डंग डंग
टडंग टंग डंग डंग डंग डग
के राता लम्ब्या - लम्ब्या रे
कटे तेरे संगया - सगया रे
कुछ देर में वो दोनों अनीका के घर पहुँच जाते हैं ।
शशांक ...सौम्या को ड्रॉप कर के चला जाता है ।
इस समय शशांक को अपने अंदर कुछ खाली - खाली सा लग रहा था । उसे नहीं पता था क्यों ? वो बार - बार सोच रहा था कि उसे ऐसा क्यों हो रहा है ? पर हर बार सोचने पर उसे सौम्या का ही चेहरा उसके सामने आ जा रहा था और उसके साथ जो पल आज उसने बिताया था । वही बार बार आ रहा था उसके आखों के सामने । उसे इस समय कुछ भी समझ नहीं आ रही थी कि ये उसके साथ क्या हो रहा है । वो अपने मन - मष्तिस्क में आ रहे सौम्या के ख़्याल को दूर करने के लिए साँग प्ले कर देता है ।
तब ये सॉग बजने लगता है ....
पहली दफा यू ,ऐसे मिली तू
बन गये दिल की धड़कन
दिल का ये मामला ,नाजूक बड़ा है,,,
सम्भाले रखना सनम,,,,
आयी है जब से , तू जिंदगी में ..
आयी है जब से ,तू जिंदगी में ...
तुझ बिन जिना , गवारा नहीं हैं . .
पहली दफा यू , ऐसे मिली तू
बन गये दिल की धड़कन
दिल का ये मामला ,नाजूक बड़ा है,,,
सम्भाले रखना सनम,,,,
तू है मेरा सफर , तू मेरा रास्ता ...
जिऊँगा मै संग तेरे , ये हैं मेरा वास्ता ...
सागर सी आँखों में , डूब ना जाऊँ ...
लगता है डर मुझे , मै खो ना जाऊँ ...
चाहत में तेरी , सब कुछ भुला दूँ ...
चाहत में तेरी , सब कुछ भुला दूँ ...
बंजारा बन के , तेरे इश्क में ...
पहली दफा यू , ऐसे मिली तू
बन गये दिल की धड़कन
दिल का ये मामला ,नाजूक बड़ा है,,,
सम्भाले रखना सनम,,,,
तरसता है दिल मेरा , मोहब्बत को तेरी ...
अब तो तेरी - मेरी , मिलना जरूरी ...
जिंदगी ये मेरी ,तेरे बिन अधूरी ...
आ जाओं तुम पास मेरे ,दुआ है हमारी
मोहब्बत में तेरे , दुनियाँ को छोड़ दूँ ...
मोहब्बत में तेरे , दुनियाँ को छोड़ दूँ ...
तुझ बीन जीना , मुमकिन नहीं . . .
पहली दफा यू , ऐसे मिली तू
बन गये दिल की धड़कन
दिल का ये मामला ,नाजूक बड़ा है,,,
सम्भाले रखना सनम,,,,
जब ये सॉग प्ले हुआ तो ,इसे सुनकर । शशांक के आँखों के सामने ,शुरू से सौम्या के साथ , बिताया हुआ वो हर पल आने लगा । जिसे याद कर वो ( शशांक ) ,अक्सर मुस्कुराया करता था ..
और आज भी वो मुस्कुरा रहा था । लेकिन अभी या आज से पहले भी , शशांक के मन में सौम्या के लिए दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं था ।
क्रमशः✍🏻 .....................