वो लड़का टैक्सी में बैठते ही ड्राइवर से बोला -भैया आप Mahabodhi Mahavidyalaya (B.Ed.), Nalanda ले चलिए । जल्दी लेट हो रहे है हम । यह कहकर वह सौम्या की तरफ उससे पूछने के लिए अपना गर्दन घुमाते हुए पूछता है मैंम आपको कहां जाना है कहीं आपको भी तो कॉलेज नहीं जाना है ? यह कह कर वो चुप हो जाता है और वह सौम्या को एकटक देखने लग जाता है । वह इस समय बिल्कुल चौका 😳हुआ था । उसे विश्वास नहीं हो रहा था की सौम्या उसके सामने हैं । लड़का- (सौम्या से बोला ) हाय ... आप मुझे पहचान रही हो । (तो सौम्या सोचते हुए बोली )
सौम्या - नहीं ... तो ...🤔हम कहीं मिले है क्या कभी ? मैं तो नहीं जानती हूं आपको? मुझे नहीं याद है कि हमने आपको कहीं देखा भी है? क्या हम कहीं मिल चुके हैं ? (तो वह लड़का स्माइल करते हुए बोला 😊 )
लड़का -जी ...हाँ ...हम राजगीर एक ही साथ गए हुए थे और मैं शशांक हूं ।
आप इतनी जल्दी भूल गए और उसने आगे कहना जारी रखा ।
शशांक - मुझे .. तो .. आप याद थी और हमेशा रहोगी भी 😊। आखीर हम एक दोस्त जो ठहरे 🤗 और उसने बहुत ही खुबसुरत अंदाज में सौम्या से कहा🤗
💛हम बनाते है जिन्हें अपना दोस्त 💛
💛उन्हें हम अपने दिल में बसाते है ..💛
💛वो हमारी हर बात में शामिल होते हैं💛
💛 हम उन्हें कभी भुला नहीं करते हैं 💛
💛वो हमारे हर याद में शामिल होते है💛
सौम्या - ओह ! so sorry शंशाक🙄 मै आपको पहचान ही नही पायी अभी but आप मुझे याद थे 😊औ ..र ... और आपने अपनी look भी काभी बदल लिया है । 🤗पहले तो आप कभी ऐसे नहीं दिखे थे मुझे । आप अब तो पहले से भी ज्यादा hendsome लग रहे हो । आपको तो कोई भी पहली नजर में पहचान ही नहीं सकता है । जो आपको 3 साल पहले देखा हो । बिल्कुल बदल गए हो आप।
सौम्या ने शशांक को अनजाने में ही हैंडसम बोल दिया था और यह सुनकर शशांक ने सौम्या से बोला ।
शशांक -अच्छा तो मैं हैंडसम लग रहा हूं😀 थैंक्यू थैंक्यू सो मच😜☺️यह कहकर शशांक थोड़ा सा मुस्कुरा दिया । शशांक की यह बात सुनकर सौम्या ने शशांक की तरफ अपनी आंखें टिमटिमाते हुए उससे बोला
सौम्या - मैं ..मैं आपको कब बोली 🤔और बोला भी तो क्या हो गया । आप लग ही रहे हो हैंडसम☺️ तो इसमें गलत क्या है और वो मुस्कुरा देती है ।🤗
शशांक - (सौम्या से )अच्छा तो आपको कहां जाना है । मैं तो कॉलेज जा रहा हूं महाबोधि महाविद्यालय B.E. D नालंदा ।एक दोस्त का एडमिशन कराना है वहां । तो सौम्या ने बोला
सौम्या - मुझे भी वही जानना है । मेरी फ्रेंड्स को भी एडमिशन करवानी है उसी कॉलेज में और मुझे भी एडमिशन करवानी है । हम तो साथ ही जाने वाली थे लेकिन मैं लेट हो गई☹️ और यह सब शशांक से बतातें हुए वह फिर से उदास हो गई । 😔इस चीज को शशांक ने भी नोटिस किया था । शशांक ने सौम्या से पूछा ।
शशांक - क्या कोई बात है क्या ? आप बहुत उदास दिख रहे हो । तो सौम्या ने शशांक से बोला ।
सौम्या - न .. ही .. नहीं कुछ नहीं । बस ऐसे ही । आज थोड़ा अजीब फील हो रहा है । फिर मुस्कुरा कर उसने शशांक से बोला ।🤗
सौम्या - लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हम बिल्कुल ठीक हैं ।
तो शशांक भी मुस्कुरा दिया । सौम्या को मुस्कुराते हुए देखकर ।वह आज फिर बहुत खुश था सौम्या का साथ पाकर । जैसे कि वह राजगीर में खुश हुआ था वहां जाकर ।
बात करने में इतना ना busy हो गये थे दोनों की । उन्हें पता ही नहीं चला की वह कब कॉलेज पहुंच गए ।
तब टैक्सी ड्राइवर ने उनसे कहा
ड्राइवर - हम पहुँच गये है साहब कॉलेज ।
ड्राइवर की बात सुनकर उन्हें ध्यान आया कि उन्हें कॉलेज भी जाना है और वो जल्दी से ट्रैक्सी से बाहर आ गए ।

जैसे ही सौम्या टैक्सी से बाहर आई शशांक उसको देखते ही रह गया । सौम्या ने आज ब्लू कलर का नपरा कुर्ता पहन रखा था वीथ वाइट प्लाजो । कुर्ते पर वाइट कलर से लाइनिंग कि गई थी । इस समय इस ड्रेस में बहुत अच्छी लग रही थी कानों में छोटे-छोटे झुमके थे लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक 👄लगाई थी और बालों को कर्ल करके उसे एक साइड से पिनअप करके बाकी को खुला ही छोड़ दिया था । एक हाथ में घड़ी और एक में सिल्वर कलर की थोड़ी सी चूड़ी पहन रखी थी
।
सौम्या इन सब चीजों से बेखबर थी कि शशांक उसे ही देख रहा है। वो टैक्सी से निकलकर , जल्दी से कॉलेज की तरफ जाने लगी ।कुछ दूर जाने पर सौम्या को आभास हुआ कि शशांक उसके साथ नहीं है । तो सौम्या ने पीछे मुड़कर देखा , तो उसने देखा कि शशांक उसे ही देखे जा रहा है ।
क्रमश: .......✍🏻