अनिका - नहीं तो .. मैंने ऐसा कब कहा ,की तुमको जब काम होता है मेरे से ,तभी तुम मेरे पास आती हो ?
सौम्या -मुंह बनाते हुए अनिका से कहती है - तुम इस तरह कह रही हो ,तो मुझे ऐसा ही लगा , मुझे क्या , किसी को भी ऐसे ही लगेगा ।
अनिका - (सौम्या से फिर बोलती है ) लेकिन तुम आज किसी वजह से ही आई हो ।शक्ल देख कर लग रहा है ।
ऐसे तो हमेशा इस ..चाँद से चेहरे पर , एक प्यारी सी मुस्कुराहट रहती है । जो कि आज नहीं है , आज
12 : 00 बजे है इस शक्ल पे । सच्ची में तुम आज बहुत उदास लग रही हो ।
सौम्या - ( मुस्कुराते हुए अनिका से कहती है ) अरे ... अरे ... आज मेरी चैटरबॉक्स को क्या हो गया है ।
आज इतना इमोशनल क्यों हो रही हो तुम ...
अनिका - मेरे पास ना ज्यादा नखरे मत दिखाया करो । मेरे जीजू को ही दिखाना ..अपना यह नखरा । समझी ..
फिर अनिका उससे ( सौम्या ) बोलती है ।
मैं तुमको अच्छे से जानती हूं । यह जो अभी स्माइल कर रही हो ना , लग रहा है . .ऐसे जैसे .. किसी ने तुम्हारे होंठ पर ,नकली मुस्कुराहट चिपका दिया है ।
यह जो अभी तुम्हारे चेहरे पर .. स्माइल है । वह सामने वालों को दिखाने के लिए है बस ।
अब ..चलो छोड़ो इन सब बातों को ,और बताओ जल्दी क्या बात है ?
सौम्या -अरे यार इतना सीरियस क्यों हो रही हो ! इस बात को लेकर , कि मैं उदास हूं । इतनी भी तो मैं नहीं हूं उदास यार । शायद थकान की वजह से .. हम ज्यादा उदास दिख रहे होंगे ।
फिर सौम्या ने अनिका से कहा - अच्छा चलो मैं बताऊंगी तुम्हें सब कुछ , ठीक है । लेकिन मेरे पास दो न्यूज़ है । एक थोड़ा सा बेड है और दूसरा गुड न्यूज़ है । अब तुम बताओ , तुम्हें पहले कौन सा न्यूज़ सुनना है ।बैड न्यूज़ या गुड न्यूज़ ।
अनिका -ऑफकोर्स 🤷🏻♀️ बैड न्यूज़ पहले सुनना चाहूंगी मैं । क्योंकि .. इसे सुनकर मन थोड़ा खराब हो जाएगा ,तो इसेके सुनने के बाद गुड न्यूज़ सुनूंगी .. ताकि मैं हैप्पी हो जाऊं ।
अनिका फिर सौम्या से बोलती है ।
अनिका - अब चलो शुरू हो जाओं तुम ...हमसे अब इंतजार नहीं हो रहा है ।
फिर अनिका तुरंत बोलती है । अरे नहीं .. नहीं ..अभी रुको मॉम को आ जाने दो । वो हमारे लिए शायद लिट्टी लायेगी । क्योंकि आज सुबह ही मॉम ने बनाया था ।
मजा आयेगा अब तो ... खा .. खा . के बात करेंगे । नहीं तो पेट में चुहें हुडदंग मचा देगें और ऊपर से तुम कॉलेज से सिद्धा यहाँ आयी हो बीना खाये ।
(((((((( इस पार्ट में हम बिहारी डिश के बारे में लिखे है । क्योंकि ये यहाँ का फेमस डिश है । लिट्टी , चोखा और दही । रात में अगर हम खाते है । तो हम दही नहीं खाते है , क्योंकि दही रात में नही खाया जाता है 😀।
चलिए हम पिक भी लगा देते हैं , जो नहीं देखे या नहीं जानते होंगे लिट्टी के बारे में। वो देख और जान भी लेंगे की लिट्टी कैसे दिखती है । ))))))))

वो ( अनिका ) फिर सौम्या से कहती हैं । आई एक 100 % स्योर की वो यानी की ( राखी जी ) लिट्टी ही लेकर आयेंगी । साथ में दही और चोखा भी । वाह सोच के ही मुंह में पानी आ गया । वैसे मेरी मॉम लिट्टी बनाती बहुत अच्छा हैं । पेट भर जाता है ,पर मन नहीं भरता है ।
ये बात कहकर जीभ को एक बार अपने होंठों पर घूमा लेती है । जैसे सच में लार टपक गया हो ।😜😀
सौम्या - अच्छा - अच्छा अभी नहीं कहूँगी कुछ भी । तुम तो एक नम्बर की चटोरिन हो ।😜😜 ये कहकर सौम्या ने अनिका को चिढ़ा दिया ।
अनिका - हाँ है हम चटोर लिट्टी के मामले में। अब हम क्या करे। लिट्टी को देखते ही , मुंह में पानी आ जाता है ।
अरे हम बिहारियों का तो ... ये फेवरेट डिश है । लिट्टी चोखा और साथ में दही ।
उसी समय राखी जी सच में लिट्टी , चोखा और दही लेकर कमरे में आई ।
यह देखकर अनिका ने सौम्या से कहा ।
देखा ना हम कितना स्योर थे ।
सौम्या - ( मुस्कुराते हुए ) हम्म ...😊

अनिका तो लिट्टी देखते ही , उस पर टूट पड़ी । मानो वो कई दिनों कि भूखी हो ।😀😀
राखी जी इनको लिट्टी देकर फिर वापस चली गई । यह कहकर कि सौम्या तुम भी लिट्टी खा लेना तुम्हारे लिये ही लाये हैं ,क्योंकि तुम कॉलेज से सीधा यहाँ आई हो । भूख लगी होगी तुम्हें ।
तभी अनिका कहती है ।अरे भाई सौम्या खा लो -खा लो । और यह कहते हुए कमरे में दिखती है ,और जब दिखती है कि राखी जी चली गई है । तो वो सौम्या से कहती है । अब खाओं और सुनाओ दोनों काम एक साथ करो । मॉम गई नीचे ।
सौम्या - ठीक है सुना रहे है हम😊
अनिका - तो फिर सुनाओ ना यार .. इतना देर क्यों कर रही हो ?
सौम्या - बैड न्यूज़ यह है कि .. अब मेरी शादी की बात हो रही है , मेरे घर में और ...
अनिका बीच में ही टप से बोलती है । तो इसमें बैड न्यूज वाली कौन सी बात है ।
सौम्या - अरे यार पूरी बात सुन तो सही । अभी तुम कहोगी थोड़े देर में ,कि सच्ची ये तो बैड न्यूज ही हैं हमारे लिए ।
अनिका - अच्छा ठीक है कहो आगे । क्या कह रही थी तुम ..
सौम्या - दहेज .. दहेज क्या है ? दहेज वाली शादी तुम्हें पसंद है या तुम्हें अच्छा लगता है दहेज लेना और देना । बताओं हमें ?
अनिका - नहीं सौम्या मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है ,और ना ये मुझे पसंद हैं ।😏
सौम्या फर सब अनिका से बताती हैं । जो आज सुबह हुआ था , कॉलेज जाने से पहले तक । कैसे उसने गिफ्ट के चक्कर में अपनी गाड़ी को मिस कर देती है . . और फिर उसे अकेले ही कॉलेज के लिए निकलना पड़ता है । वो भी पैदल । फिर कुछ दूर जाने पर उसे एक टैक्सी मिली ।
अनिका - (हँसते हुए ) हा .. हा .. हा ..😂 गिफ्ट में तो तुम्हे...भैया -भाभी , तुम्हें - तुम्हारा दुल्हा ही देने को सोच लिये है । लालची कहीं की । सोचे होगें की हर बार इसको गिफ्ट देना पड़ता है हमे । इस बार इसे दुल्हा ही गिफ्ट कर देते है । जो मांगना होगा वो उसी से मांगती रहेगी ।😂😂 बड़ी आयी होली की गिफ्ट मांगने वाली । वो भी हमेशा याद रहने वाली । चलो ऐसा गिफ्ट दे देते हैं हम इस बार कि हमेशा याद रखोगी ।😂😂
अनिका हंसते हुए कहती है । जरूर यही सोचें होगें , भैया -भाभी ।
सौम्या अनिका को हँसते हुए देखकर अनिका से मुंह बना कर कहती है । अच्छा - अच्छा बना लो जितना मेरा मजाक बनाना है । मेरी भी बारी आयेगी ।😏
अनिका - ठीक है तब का तब देखेंगे 😀। अभी तुम मुझे गुड न्यूज सुना दो ।
सौम्या - ( मुंह बनाते हुए 😏 ) अभी मेरा मूड नहीं हैं । तो हम नहीं बतायेगें तुम्हें। जाओं भागों यहाँ से ...😡
अब देखते है सौम्या अनिका को गुड न्यूज सुनाती है या नहीं ...
मिलते हैं अगले भाग में ...🤗🤗
क्रमश: ..............✍🏻