अनिका — हाँ - हाँ नहीं तोड़ूंगी दोस्ती तुमसे । आखिर तुम क्या कहने वाले हो ? ..... देखों ... . . आदि तुम्हें जो भी कहना है । साफ - साफ कहों । यूं बात को घूमा - घूमा कर , तुम मुझे डरा रहे हो । तुम्हें जो भी कहना है , वो कहो .... मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है । मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी । ☺️ ये मेरा वादा है तुमसे ... अब खुश हो ना ... चलो अब जल्दी करो और हाँ ... बिना कोई भूमिका के ही अपनी बात कहो .. तो बेहतर होगा ।
आदि — अनिका का दोनों हाथ अपने हाथ में लेते हुए उसके आँखों में देखते हुए उससे कहना शुरू करता है — अन्नु ....
अनिका — हाँ बोलो मैं सुन रही हूँ । ☺️ (अनिका ने मुस्कुराते हुए कहा ताकि आदि उससे डरे बिना ही अपनी बात कह सके ।
आदि वैसे ही खड़ा था अनिका का हाथ पकड़े हुए , उसने पहले अपने आप - पास देखा फिर एक लम्बा सांस लेते हुए अपने होंठों को दबाया और फिर कहना शुरू किया — I .... I love u ..... I love u अन्नु
मुझे इस बात का पता नहीं चला कि कब और कैसे तुमसे प्यार हो गया ? तुम्हारी बाते तुम्हारा बेवजह मुझे परेशान करना जाने कैसे अच्छा लगने लगा ?
तुमको लोगों से छुप - छुप कर देखना , जब तुम मेरे आस - पास होती हो तो तुमको तिरछी नजरों देखना और जब कभी तुम्हारी नजर मेरे नजर से टकरा जाती तो घबरा कर तुमसे मेरा नजर दूसरे तरफ कर लेना । ये सब कोई नोटिस कर रहा था और उसीने मुझे बाताया कि मैं तुम्हारे प्यार में पड़ गया हूँ , क्योंकि मैं उससे बातों - बातों में तुम्हारे बारे में भी पूछ लेता था और कभी उससे तुमको देखने के लिए यहाँ सौम्या का बहाना कर के आया करता हूँ । मैं बहुत कन्फूज था तुमको लेकर , लेकिन उसने मेरी प्रॉब्लम दूर कर दिया और इसी वजह से आज मैं तुम्हारे सामने खड़ा ये सब कह पाया हूँ । आज भी शायद नहीं बता पाया होता तुमसे अपनी फिलिंग्स के बारे में । उसीने मुझे हिम्मत दी कि जाओं और अनिका से बोल दो क्योंकि मुझे डर लग रहा था , कि कहि तुम्हें बुरा ना लग जाये ! फिर कुछ रुक कर आदि बोलना शुरू किया — अ . . म्म ... तुम्हारा जो भी फैसला होगा वो मुझे मंजूर होगा । बस तुम्हारी हाँ से मेरे जिंदगी कि सबसे सुंदर सपना पूरा हो जाएगा और मुझे बहुत खुशी होगी , वही तुम्हारे एक ना से मेरा सपना टूट जाएगा और तकलीफ भी होगी ...... बहुत ज्यादा ।
अनिका तो बस एकटक देखे जा रही थी आदि को , उसे समझ नहीं आ रहा था कि ये हकिकत है या एक सपना ! उसे आदि से ऐसी उम्मीद नहीं थी , वो उसे ऐसे प्रपोज कर देगा अचानक से , वो आदि को बस एक दोस्त समझती थी बहुत बहुत बहुत अच्छा दोस्त , वो भी उसे ऐसा लगता था , लेकिन उसे भी प्यार होने लगा है आदि से इस फिलिंग्स से वो अनजान थी । हाँ कभी - कभी आदि उसके ख्यालों में आ जाता है , तो वो पहले तो मुस्कुराने लगती है लेकिन फिर जल्दी ही उसे अपनें दिमाग से हटाने की कोशिश भी करने लगती हैं । उसके बातों में कुछ दिनों से आदि का जिक्र भी होने लगा था और उसकी बातें करते वक्त अनिका के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल भी रहती है । सौम्या कई बार अनिका को छेड़ी भी हैं उसके ऐसे स्माइल करने पर , लेकिन अनिका हर बार सौम्या को मारने लगती है या ये कहती हैं कि वो लंगूर आदि मेरा दोस्त है सिर्फ दोस्त समझी शशांक की मिस महारानी जी ! आप दोनों जैसा नहीं हैं कुछ भी हमारे बीच में , ना जाने कब से खिचड़ी पका रहे थे तुम दोनों । किसी को पता भी नहीं चलने दिया यहाँ तक मुझे भी मालूम नहीं हुआ था मुझे .... और सिधा अपने मां - पापा को लेकर टपक पड़ा तब पता चला मुझे कि बात इतनी सिरियस हैं । खैर उसका तो पता था मुझे कुछ - कुछ मुझे लेकिन आपने हमेशा इंकार किया था कि आप उसको प्यार करती हो और अब मुझे ज्ञान देने चली हैं , जो लोगों को इश्क पर लेक्चर दिया करती हैं । और हां ये भी सुन लो आप ...... मैं और आदि तो बिल्कुल भी नहीं है तुम लोगों के जैसे । 😏😏 जो भी है जैसे भी है , सब सबके सामने है । रही बात आदि का मुझसे प्यार करने का तो ... वो तो नहीं कभी नही करेगा प्यार मुझसे । हमेशा तो वो जब देखो तब लड़ना शुरू कर देता है । वही तुम दोनों तो कभी लड़ते ही नहीं हो । तो सौम्या उसे कहती कि मै पहले तो नहीं लेकिन कुछ दिनों नोटिस कर रही हूँ वो तुमको हम सबसे छुप - छुप कर देखता है जब हम वहां होते है तो और मैंने उसके आँखों में तुम्हारे लिए प्यार भी देखा है । वो तुमसे प्यार करने लगा है समझी और मेरी ये बात याद रखना अगर कभी कही वो तुम्हें प्रपोज करे तो मना मत करना समझी ! वो बहुत सुलझा हुआ और बहुत प्यारा लड़का हैं , केयरिंग भी है , मैंने देखा है उसे तुम्हें कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखता है हमेशा । नहीं विश्वास हो रहा है मेरी बातो पर तो कभी फुर्सत में सोचना उस लम्हों के बारे में जो तुमने उसके साथ बिताया है । फिर सौम्या ने अनिका चिढ़ाने के कुछ रुक - रुक कर बोला — 😜 कहों तो आंटी के कान में ये बात डाल दू कि आपके भविष्य के होने वाले दामाद को मैंने देख लिया हैं जिसे आपकी बेटी भी बहुत प्यार करती हैं , लेकिन आपसे बताने में शरमा रही हैं , हो सके तो एक बार आप देख लो आंटी , आपको भी पसंद आयेगा वो लड़का ।
आज इस वक्त अनिका को ये सारी बाते एक के बाद एक याद आने लगी थी , आज अचानक से आदि के प्रोपज कर देने से । जो कुछ दिन पहले सौम्या ने उससे कहा था ।
क्रमश: .....