shabd-logo

मेरे जीवनसाथी 20

22 अगस्त 2022

15 बार देखा गया 15

जब शशांक ने सौम्या से बोला कि plz .... मेरी भी सुन लो ना एक बार सौम्या ... , आप क्यों इतना परेशान हो रही हो । भैया है ना .... बात कर लेंगे वह मेरे मम्मी पापा से दहेज के मामले में ।
        सौम्या शशांक के इस तरह बात करने पर पूरी तरह से चीढ़ जाती है और गुस्से में बोलती है ; क्या बात करेंगे मेरे भैया आपके मम्मी पापा से हां ... वो तो तैयार ही हैं मेरी शादी एक बड़े घर में  करने के लिए , अधिक दहेज देने के लिए , वो तो सिर्फ मेरी खुशी चाहते हैं ; लेकिन मैं अपनी खुशी के लिए अपने भैया को सड़क पे आते हुए नहीं देखना चाहती हूं , अगर दहेज अधिक लेंगे आपके मम्मी - पापा  तो मैं यह शादी नहीं करूंगी । मुझे ऐसी कोई भी शादी नहीं करनी , जिससे मेरा परिवार बिखर जाए - बर्बाद हो जाए । मेरी खुशी तो उनकी खुशी में हैं । मैं कैसे भी करके उन्हें मना लूंगी । यह सब बोलते समय सौम्या की आंखों भर आई  थी , उसका मन भर गया था वह थोड़ी देर रुक के अपने आँसू को थोड़ा कंट्रोल किया , फिर बोलना शुरू कर दी ।
          मैं किसी गरीब के घर में जाकर खुश रह सकती हूं ... लेकिन आप जैसे दहेज के लोभी के घर में शादी बिल्कुल भी नहीं करूंगी । आप लोग सिर्फ पैसे के भूखे हो , आपको सिर्फ पैसे चाहिए और कुछ नहीं । पता नहीं आप अमीर लोगों की प्रॉब्लम क्या है ? . . . हमेशा  पैसों के पीछे ही  भागते रहते हो । रिश्ते भी पैसों से ही करते हो या पैसों के लिए ही करते हो ।

              शशांक चुपचाप सौम्या की बातें सुनता रहा , इस दौरान उसके चेहरे पर एक गंभीरता थी । सौम्या की बातें तो वह सुन ही रहा था लेकिन उसके दिमाग में और मन में बहुत कुछ चल रहा था । वह सौम्या से बस इतना कहा कि ...आप प्लीज इस शादी से इंकार मत करिएगा , मैं सच में आपसे शादी करना चाहता हूं और यह कहकर शशांक नीचे आ गया , बिना सौम्या का उत्तर सुने हुए । सौम्या भी उसके पीछे-पीछे चली आई जहां सब लोग बैठे हुए थे ।

       उन दोनों को नीचे आते देखकर ,सब लोग उन दोनों को स्नेह  भरी दृष्टि से देखने लगे और सबके आंखों में एक ही प्रश्न था की उनको इस शादी से कोई प्रॉब्लम तो नहीं है ना ? 
        सौम्या और शशांक ने नीचे आते ही अपने चेहरे पर जबर दस्ती की स्माइल अपने होठों पर चिपका लिया , ताकि बड़े लोगों को ये  पता नहीं चले की इन दोनों के बीच में उपर क्या हुआ है थोड़ी देर पहले ? 

जब मिसेज सूर्यवंशी से रहा नहीं गया तो उन्होंने शशांक से धीरे से पूछ ही लिया , कि बेटा तुम्हें सौम्या कैसी लगी , मेरा मतलब ये है कि तुम्हें जैसी लड़की चाहिए थी वैसी ही है ना । 
तो शशांक मिसेज सूर्यवंशी को बस एक स्माइल दे देता है । उसके दिमाग में अभी भी सौम्या के द्वारा कही हुई सारी बातें चल रही थी । शशांक आज से पहले सौम्या से शादी करने के बारे में नहीं सोचा था । वह बस तो बस सौम्या की जैसी लड़की से शादी करना चाहता था ; उसे क्या पता था कि उसे सौम्या जैसी लड़की नहीं बिल्क सौम्या ही मिलने वाली हैं ; लेकिन जब वह यहां लड़की देखने आया और उसे यह पता चला कि वह लड़की सौम्या ही है तब वह बहुत खुश हुआ था उस को देख कर , लेकिन अब सौम्या की बातें याद कर के  उसे थोड़ा डर लग रहा था ... कि कहीं अगर उसके मम्मी -पापा  दहेज की मांग करेंगे और वो भी अधिक तो शायद सौम्या मेरे से शादी नहीं करेगी । 

         इधर सौम्या से उसकी भाभी प्रगति जी शशांक  के बारे में पूछी की लड़का तुम्हें पसंद आया ना ... तो सौम्या प्रगति जी की बात को सुनकर शशांक के तरफ एक नजर देखी .. , लेकिन बोली कुछ नहीं , इधर सौम्या का यू शशांक के तरफ देखने से प्रगति जी समझती है . . की सौम्या को शशांक पसंद है इसलिए ये शशांक के तरफ देख रही है या फिर कहने में शरमा रही है कि उसे शशांक पसंद है और वो  अपने मन में कहती हैं ; आखिर पसंद क्यों नही आएगा यह लड़का मेरी सौम्या को ....  इतना अच्छा हैं देखने में--- ,  और तो और इसके बात करने का तरिका कितना अच्छा हैं , आख़िर मिल ही गया मेरी सोमू को उसका राजकुमार , जो उसे बहुत प्यार करेगा , उसकी इज्जर करेगा और खुश भी रखेगा । यह सोचते हुए प्रगति जी  खुश हो जाती है और सौम्या के तरफ प्यार से देखने लगी और उसके सर और पीठ को सहलाने लगी ।

          शशांक अपने मन में यह सोच रहा था और डर भी रहा  था --- इस बात को लेकर .... की  अगर कहीं सौम्या ने मेरे मम्मी-पापा के सामने ...  इस शादी से इंकार कर दिया तो ...

       शशांक अब सच में सौम्या से शादी करना चाह रहा था , आज सौम्या को देखकर शशांक उसमें अपना फ्यूचर देखने लगा था । सौम्या के लिए उसके दिल में शायद कुछ था जो शशांक आज से पहले कभी ऐसा महसूस नहीं  किया था , या उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया था ... इस फिलिंग्स के तरफ , उसके दिल में तो सौम्या के लिए  पहले से ही इज्जत थी  , लेकिन आज बढ़ कर और ज्यदा हो गई थी ; क्योंकि सौम्या के द्वारा कही हुई सारी बातें उसे हंड्रेड परसेंट सही  लगी थी और सबसे ज्यादा उसे ये अच्छा लगा कि सौम्या अपने परिवार से इतना प्यार करती है .... कि वो अपने भाई - भाभी के लिए  अपनी खुशी को भी कुर्बान कर सकती हैं । उसे ये जान कर अच्छा लगा कि सौम्या की खुशी अपने भाई - भाभी के खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हैं । ये सब सोचते हुए उसके दिगाम में कुछ आया जिससे उसके माथे पर जो बल थोड़ी देर पहले आया था वो एक दम से कही गायब हो गया और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ गई और उसके आँखों में चमक भी आ गई ।
        शशांक अब बस अभी ये चाह रहा था कि सौम्या उसे थोड़ा टाइम दे और सौम्या इस बात को ( यानि की दहेज वाली बात को ) अभी मत कहे । 



क्रमश : -----------------------------

-----------------------------------


44
रचनाएँ
मेरे जीवन साथी👩‍❤️‍💋‍👨
5.0
ये मेरी पहली कहानी है अगर कुछ गलती हो गई हो तो जरूर बताइएगा आप लोग और अगर अच्छा लिखा होगा मैने तो ये भी बताइयेगा Plz🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🤗🤗 ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★             इस कहानी में आप दहेज देने वाले पति को देखेंगे । लड़का लड़की वालों के ऊपर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ने देगा और अपने माता - पिता को दहेज नहीं लेने को भी नहीं कहेगा क्योंकि हमारे यहाँ तो यह एक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है । खास कर मीडिल क्लाश के लोगों में दहेज लेना अधिक सम्मान की बात होती है । तो यहाँ लड़का बीच का रास्ता अपना लेता है । जिससे ना ही उसके माता - पिता को बुरा लगेगा और ना ही लड़की वालों के ऊपर अधिक भार पड़ने देगा । इससे दोनों परिवार में खुशी भी बनी रहेगी और संबंध भी अच्छा रहेगा । ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★          खैर हम चलते है अपनी कहानी की ओर                                
1

मेरे जीवनसाथी भाग 1

4 जून 2022
4
1
0

अनिका अपने दोस्तों से कही साथ में घुमने जाने को कह रही थी और वो ये भी कह रही थी , कि अगर कोई अपने साथ किसी और को भी लेना चाह रहा होगा ,तो वो लेले। हम जितने अधिक होगें । उतना ही मजा 🤗आयेगा । साथ में ख

2

मेरे जीवनसाथी भाग 2

5 जून 2022
1
1
0

साकेत - ( आदित्य से ) तुम अनिका और सौम्या को लेलो .... और हम ... प्राची और प्रिया को ले लेते है ।🙂आदित्य - okk ... फिर चलो जल्दी से बैठो तुम लोग👨🏻 ( अनिका और सौम्या से कहता है )सौम्या हाँ में सर हि

3

मेरे जीवनसाथी 3

29 जुलाई 2022
1
1
0

शशांक -धीरे से हेलो गाइस हम सब आ गए हैं . . . और यह कह कर वो मुस्कुरा देता है😊इस समय सच में शशांक बहुत खुश नजर आ रहा था शायद यह जगह उसे बहुत अच्छी लग रही थी या फिर कोई और बात थी ...🤔आदित्य -आश

4

मेरे जीवनसाथी 4

2 अगस्त 2022
1
1
0

शशांक अभी भी सौम्या का हाथ अपने हाथ में लिये हुए था ...और सौम्या ने भी शशांक के हाथों को टाइटली पकड़ा हुआ था .... वो उसके हाथ छोड़ना नहीं चाहती थी .. क्योंकि अभी भी उसे डर लग रहा था (ꏿ﹏ꏿ;) .कि क

5

मेरे जीवनसाथी 5

2 अगस्त 2022
1
1
0

3 साल बाद सुबह 9:30 amअक्षरा जी - बेटा जाओं जल्दी । बस छूट जायेगी तुम्हारी । वो अपने प्यारी सी बच्ची को बोल रही थी (अक्षरा जी सौम्या की माँ है । जिनकी जान बसती है अपनी सोमू

6

मेरे जीवनसाथी 6

2 अगस्त 2022
0
1
0

सौम्या जल्दी से घर से निकली और जल्दी जल्दी चलने लगी । वो मन में सोच रही थी कि पता नहीं , आज अचानक से ये लोग 🙄 मेरे लिए लड़का देखने की बात क्यों करने लगये ।उफ्फ क्या सियाप्पा है ये 🙄

7

मेरे जीवनसाथी 7

2 अगस्त 2022
1
2
1

वो लड़का टैक्सी में बैठते ही ड्राइवर से बोला -भैया आप Mahabodhi Mahavidyalaya (B.Ed.), Nalanda ले चलिए । जल्दी लेट हो रहे है हम । यह कहकर वह सौम्या की तरफ उससे पूछने के लिए

8

मेरे जीवनसाथी 8

19 अगस्त 2022
0
0
0

सौम्या उसे वही से आवाज लगाती हैं ।सौम्या - शशांक वहां क्या कर रहे हो आप ? आइये जल्दी चलिए । मेरी सहेलियाँ कब से हमारा वेट कर रही हैं Plz आप जल्दी चलिए।शशांक घबरा जाता है कि कहीं वो यानी (

9

मेरे जीवनसाथी 9

19 अगस्त 2022
0
0
0

फिर शशांक से सौम्या ने अपने सहेलियों का परिचय कराया ।सौम्या - शशांक इन सब से मिलिये । ये चारों मेरी दोस्त हैं ।उसने ( सौम्या ) सबसे पहले अपनी दिल फेंक सहेली का परिचय करवाया ।शशांक ये मेरी दोस्त शाहीन

10

मेरे जीवनसाथी 10

19 अगस्त 2022
0
0
0

इधर सौम्या भी अनिका के घर चली आती है । सौम्या को देखकर अनिका की मम्मी , बहुत खुश हो जाती है , क्योंकि वो अनिका और सौम्या दोनों को ही अपनी बेटी मानती है । कभी-कभी तो अनिका को डाउट भी होने लगता है

11

मेरे जीवनसाथी 11

19 अगस्त 2022
0
0
0

जब अनिका के काफी देर तक , खड़ा होने के बावजूद भी । इन दोनों में से , किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया , तो उसे रहा नहीं गया और तब वो सौम्या और राखी जी पर चिढ़ कर बोलती है ।अनिका - हेलो ....महानुभाव इध

12

मेरे जीवनसाथी 12

19 अगस्त 2022
0
0
0

अनिका - नहीं तो .. मैंने ऐसा कब कहा ,की तुमको जब काम होता है मेरे से ,तभी तुम मेरे पास आती हो ?सौम्या -मुंह बनाते हुए अनिका से कहती है - तुम इस तरह कह रही हो ,तो मुझे ऐसा ही लगा , मुझे क्या , किसी को

13

मेरे जीवनसाथी 13

19 अगस्त 2022
0
0
0

अनिका - अब ज्यादा भाव मत खाओं तुम। चलो जल्दी सुनाओं मुझे । गुड न्यूज क्या है ? फिर अनिका गम्भीर स्वर में सौम्या से बोली - तुम ज्यादा मत सोचों इस बारे में । सब ठीक ही होगा और क्या पता तुम्हें ऐसा राजकु

14

मेरे जीवनसाथी 14

19 अगस्त 2022
0
0
0

सौम्या ..अनिका की यह बात सुनकर ,अपनी आंखें बड़ी- बड़ी करके ,उसकी तरफ देखते हुए कहती है । क .. क ..क्या ? तू पागल - वागल तो नहीं हो गई है ! जो ऐसे बिना सर - पैर की बातें कर रही हो ।अरे हम दोस्त हैं सिर

15

मेरे जीवनसाथी 15

19 अगस्त 2022
0
0
0

थोड़ी देर बाद सौम्या को देखने के लिए लड़के वाले आते हैं ,तो सौम्या के भैया सबको अंदर गेस्ट रूम में बड़े आदर से लेकर आते हैं , तभी सौम्या की भाभी प्रगति जी और मां अक्षरा जी आती है ।अक्षरा जी लड़के के म

16

मेरे जीवनसाथी 16

22 अगस्त 2022
0
0
0

प्रगति जी सौम्या से कहती हैं - - - प्रगति जी - अब चलों जल्दी से नीचे ,,, वोलोग तुम्हारा वेट कर रहे है और तुम्हारे होने वाले वो ..... भी ...☺️ प्रगती जी ने तुम्ह

17

मेरे जीवनसाथी 17

22 अगस्त 2022
0
0
0

सौम्या को देखते ही लड़का एकदम से चौक गया , तब उसके हाथ से चाय का कप गिरते - गिरते बचा था , जब से सौम्या नीचे आयी थी , तभी से वो एकटक से उसे ही देखे जा रहा था । वो इस समय यह भूल गया था की अभी उसके साथ

18

मेरे जीवनसाथी 18

22 अगस्त 2022
0
0
0

सौम्या मन में अनिका से बात करते हुए कहती है - तुम अब से इसलिए शशांक नाम नहीं लोगी क्योंकि अब मेरी शादी होने वाली है , वो भी किसी और से ... समझी ,तो Plz अब नाम मत लेना शशांक का , किसी के सामने ।

19

मेरे जीवनसाथी 19

22 अगस्त 2022
0
0
0

प्रगति जी के कहने पर ना चाहते हुए भी सौम्या ... शशांक को अपने साथ अपने रूम में ले जाती है . . . सौम्या को इस समय शशांक पर बहुत गुस्सा आ रहा था ; वो बस यही सोच रही थी ,कि ये इतने पढ़ें लिखे होकर भी दहे

20

मेरे जीवनसाथी 20

22 अगस्त 2022
0
1
0

जब शशांक ने सौम्या से बोला कि plz .... मेरी भी सुन लो ना एक बार सौम्या ... , आप क्यों इतना परेशान हो रही हो । भैया है ना .... बात कर लेंगे वह मेरे मम्मी पापा से दहेज के मामले में ।

21

मेरे जीवनसाथी 21

24 अगस्त 2022
0
1
0

सौम्या को अभी खामोश रहना ही अच्छा लगा , तो वो बस मुस्कुरा रही थी और वो भी दिखावे के लिए ।कुछ देर बैठने के बाद सूर्यवंशी परिवार यह कह कर चली गई की हम घर जाकर इस विषय पर सोच - विचार कर के ... 2 दिन में

22

मेरे जीवनसाथी 22

25 अगस्त 2022
0
1
0

( मिस्टर कौशिक - सौम्या को समझाते है , उसको इतना परेशान देखकर ) -- बेटा .... हर लड़की के घर वाले चाहते है कि उनकी बेटी अपने ससुराल में खुश रहें । उसे वो सरी खुश

23

मेरे जीवनसाथी 23

25 अगस्त 2022
1
2
0

सौम्या को मैं जब भी चिढ़ाती थी तो वो उल्टा मुझे ही खरी - खोटी सुना देती थी ।फिर प्रगति जी अनिका से पूछी की आप लोग वहाँ गए थे तो फोटो - वोटो नहीं लिये थे क्या ?&

24

मेरे जीवनसाथी 24

25 अगस्त 2022
0
1
0

चलों कोई नहीं ... अब ऊपर थोड़ा फुलनदेवी से बात करने के लिए जा रही हूँ भाभी । आप चिंता मत करिए ।मैं उसे समझा दूंगी और ये कहते अनिका मुस्कुराते हुए ऊपर चली गई सौम्या के क

25

मेरे जीवनसाथी 25

25 अगस्त 2022
0
1
0

मैं बहुत खुश नसीब हूँ कि मेरे भाई - भाभी मुझसे इतना प्यार करते है । वो मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं । अनिका — सौम्या को रोते हु

26

मेरे जीवनसाथी 26

25 अगस्त 2022
0
1
0

अनिका — अ ... ह ... क्या शशांक तुमसेलड़ाई किया है कभी ... बताओं ? उसने तो कभी ऊंचीआवाज में बात ही नहीं की होगी तुमसे । जबकि वो तुमसे प्यार करता है , तो उसे भी त

27

मेरे जीवनसाथी 27

26 अगस्त 2022
0
1
0

सौम्या उसको (अनिका को ) चिढ़ाते हुए कहती है — अच्छा - अच्छा ठीक है । जाओ भागो यहां से जल्दी । अनिका मुंह बनाकर — हां - हां जा रही हूं । &nbsp

28

मेरे जीवनसाथी 28

26 अगस्त 2022
0
1
0

शशांक — मॉम आप ऐसे क्यों कह रही हो ? मैं तो हमेशा कोई भी काम आराम से ही करता हूं । मिसेज सूर्यवंशी — हां .... देखा है मैंने आज कुछ देर पहले

29

मेरे जीवनसाथी 29

26 अगस्त 2022
0
0
0

कुछ देर बाद तीनों रेस्टोरेंट में आ जाते है और जिस काम के लिए आए होते हैं यहां ; उस पर बात करते हैं । साथ - ही - साथ शशांक — आदि और अनिका से यह भी कहता है कि वो इस बात क

30

मेरे जीवनसाथी 30

26 अगस्त 2022
0
1
0

अनिका — लेकिन इसमें सौम्या की भी तो गलती नही है ना । वो तो अपने भैया को परेशान देख कर ... ये सब कह रही है । तुम शायद नहीं जानते हो लेकिन मै ये जानती हूँ कि हमारे जैसे

31

मेरे जीवनसाथी 31

29 अगस्त 2022
0
0
0

अनिका छत पर पहुंचते ही आदित्य को खुशी के मारे गले लगाते हुए कहने लगी — यार आदि आज तुने मेरा दिल खुश कर दिया है . . . सच कह रही हूं मै । पहली बार तूने कोई काम किया है . . . ज

32

मेरे जीवनसाथी 32

29 अगस्त 2022
0
0
0

शशांक — सौम्या ... उ .. म्म ... तुम भी बहुत अच्छी हो ... बहुत प्यारी हो । ऐसे ही मैं तुम्हारे आगे - पीछे नहीं घुम रहा हूँ .. । तीन साल ... तीन साल हो गया था तुमसे

33

मेरे जीवनसाथी 33

29 अगस्त 2022
0
0
0

शशांक उपन्यास को दिखाते हुए मुस्कुराकर 😊 कहा और कमरे से बाहर आ गया । शशांक के बाहर जाते ही सौम्या धम से अपने बेड पर बैठ गई । उसके आंखों में आंसू आ गए थे शशांक की ऐसी बातें सुनकर ।

34

मेरे जीवनसाथी 34

29 अगस्त 2022
0
0
0

तुम ही बताओं ... क्या तुम खुश रह पाओगी उसके दिल को तोड़ कर ? गरीबों की खुशी के साथ अपनी पूरी जिंदगी एक उसके बिना ... ? बताओं .... बोलों ... ?

35

मेरे जीवनसाथी 35

29 अगस्त 2022
0
0
0

ये सब याद करते हुए शशांक कब अपने घर पहुंचा , उसे पता हीं नहीं चला । वो बस सौम्या के ख्यालों में खोया हुआ था और मुस्कुरा रहा था । तीन दिन बाद आज शशांक सौम्या के

36

मेरे जीवनसाथी 36

29 अगस्त 2022
0
0
0

कुछ देर बाद इस सॉग के साथ ही आज का कार्यक्रम समाप्त हो गया । सब लोग अपने अपने घर चले गये । इधर अभी भी हर्षवर्धन जी दहेज के पैसों को लेकर चिंतित थे , क्योंकि अब तक पैसों का इतंजाम न

37

मेरे जीवनसाथी 37

29 अगस्त 2022
0
0
0

अनिका — हाँ - हाँ नहीं तोड़ूंगी दोस्ती तुमसे । आखिर तुम क्या कहने वाले हो ? ..... देखों ... . . आदि तुम्हें जो भी कहना है । साफ - साफ कहों । यूं बात को घूमा - घूम

38

मेरे जीवनसाथी 38

29 अगस्त 2022
0
0
0

आज इस वक्त अनिका को ये सारी बाते एक के बाद एक याद आने लगी थी , अचानक से आदि के प्रोपज कर देने से । जो कुछ दिन पहले सौम्या ने उससे कहा था । अनिका यहीं सब सोचते - सोचते सो गई ।

39

मेरे जीवनसाथी 39

29 अगस्त 2022
0
0
0

सौम्या अनिका को अपने रूम में लेकर गई और उससे पूछी — आज तुम हल्दी में इतनी परेशान क्यों लग रही थी । तो अनिका उससे बोली पहले हम फ्रेश होकर आते हैं तब बात करेंगे । मुझे तुमसे सुबह मे

40

मेरे जीवनसाथी 40

4 सितम्बर 2022
0
0
0

पार्लर गर्ल अनिका को रेडी करने लगी और सौम्या कमरे से बाहर चली आई ये देखने के लिए की नीचे क्या हो रहा है अभी ? वह ऊपर से ही पिलर के पीछे खड़ा हो कर नीचे हॉल में देख रही थी , क्योंकि सौम्या

41

मेरे जीवनसाथी 41

10 सितम्बर 2022
0
0
0

अनिका दांत दिखाते हुए दोनों से बोली — 😁 तुम दोनों का तो यहीं काम हैं । दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है यह पता लगाना । कभी खुद के

42

💖💝मेरे जीवनसाथी💝💖 भाग 42 ( शादी स्पेशल )

9 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाआदि अपने दोस्तो से हट कर एक कोने में खड़ा हो गया और अनिका को देखने लगा । अब आगेअनिका को भी आज थोड़ा अजीब लग रहा था , वो समझ नहीं पा रही थी , कि आदि के देखने से आज उसे ऐसे क्यों हो

43

💖💝मेरे जीवनसाथी💝💖 भाग 43 ( शादी स्पेशल )

27 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा— ओ ... हेलो ... दुल्हा ये है तुम लोग नहीं ... भैया इसे ( शशांक के तरफ इशारा करके बोला ) रेडी होने को बोल कर गए है । तुम लोग क्यों इतना उड़ रहे हो । अब आग

44

💖💝मेरे जीवनसाथी💝💖 भाग 44 ( शादी स्पेशल )

23 जून 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ाशशांक को एक बार के लिए कुछ समझ नहीं आया कि ये क्या कर रहे है 🙁 , अचानक से वो लोग आकर उठा लिए थे उसे 😄 । फिर उसे याद आया कि लोग दुल्हे को ऐसे उठा कर ले जाते है .....😄😄 अब

---

किताब पढ़िए