प्रगति जी सौम्या से कहती हैं - - -
प्रगति जी - अब चलों जल्दी से नीचे ,,, वोलोग तुम्हारा वेट कर रहे है और तुम्हारे होने वाले वो ..... भी ...☺️ प्रगती जी ने तुम्हारे वो .... पर ज्यादा जोर देकर कहाँ ...
तब सौम्या प्रगति जी से कहती हैं . .🙄
सौम्या - अरे क्या भाभी🙄 आप भी ना ... एक तो मै पहले से ही थोड़ी सी नर्वस हूँ और ऊपर से आप मेरा मजाक उड़ा रहे हो । सौम्या ने अपना मुँह बनाते हुए थोड़ा उदास हो कर कहा।😒
प्रगति जी उसकी ऐसी बातें सुनकर हंसते हुए बोलती है ,😄 अरे होता है , होता है . . . ऐसा हर लड़की के साथ होता है शादी से पहले , क्योंकि तब वह ये सोच - सोच कर डरती है कि , पता नहीं लड़का कैसा होगा ? हैंडसम होगा कि नहीं🤔 अगर होगा भी तो उसके साथ केयरिंग होगा कि नहीं🤔 ? गुस्सैल होगा या हंसमुख🙄 ऐसी बहुत सी चीजें सोचती है लड़कियां । वैसे हम भी इस मामले में पिछे नहीं थे ,😄😄मैं भी यही सोच - सोच कर डर रही थी ... शादी से पहले .. कि लड़का मेरे साथ खुश रहेगा कि नहीं😒 .. सच में बहुत डर लगता है . . है ना😊 । पर अब देखो ..अब मैं कितना खुश हूं , तुम्हारे भैया के साथ , यहां तुम्हारे साथ और मम्मी के साथ ।सब कुछ वैसे ही मिला है मुझे , , जैसे मैं सोची थी ,और भगवान करे तुम्हें भी बिल्कुल वैसे मिले ,जिसकी तुम रियल में हकदार हो । कोई प्यारा सा मुंडा मिल जाए तुम्हें ,, और शायद ये वही लड़का है ,जो तुम्हें आज देखने आया है . . यही लड़का तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे सकता है । सच्ची में बहुत प्यारा है वो ... एक बार चलो मिल के तो देखो तुम उससे ... फिर देखते तुम्हें पसंद आता है कि नहीं ... मैं बता रही हूँ तुम्हें ...तुम तो उसे देखते ही हां बोलने वाली हो .. इतना तो मुझे पता है और वो तो पहली नजर में ही पसंद आ जाएगा तुम्हें ... ☺️🤗 और फिर प्रगति जी सौम्या से बोलती हैं , चलो - चलो सौम्या लड़का तो तुम्हें देखते ही तुम पर फिसल जायेगा । ये कहकर वो हँसते हुए अपना आई विंक कर देती है ।😀😜
सौम्या हंसते हुए कहती हैं😊 - अरे बस - बस बहुत सुन लिया हमने उसके बारे में ।मुझे तो ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं आपके घर की नहीं हूँ ... वो है आपके घर का ।मेरे पास होकर भी ...आप उसी की बातें कर रही हो .. मेरे बारे में तो आपको अभी बहुत कुछ पता ही नहीं होगा .. और देखो कैसे उसके बारे में सब जान गयी आप .. और वह भी कुछ ही समय में की मुलाकात में ... कि वो ऐसा है , , वो वैसा है , , , इसमें ये हैं , , इसमें वो है ,, ब्ला ... ब्ला ... ब्ला ...
प्रगति जी जैसे ही उससे कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोलती है कि तभी नीचे से सौम्या की मां ( अक्षरा जी ) की आवाज आती हैं ।
अक्षरा जी - प्रगति ... बाबू ... सौम्या को लेकर नीचे जल्दी से आ जाओ ...
प्रगति जी - जी .. माँ ... अभी लेकर आई ...
कुछ ही देर में प्रगति जी .. सौम्या को लेकर नीचे आ गई । उसके नीचे आते ही ... सबकी नजरे सौम्या पर ठहर गई , मतलब अक्षरा जी और हर्षवर्धन जी की भी नजर आज सौम्या को ऐसे देखकर ठहर गयी थी .. अतिथियों की तो बात बहुत दूर है ।😀 इस समय अक्षरा जी और हर्षवर्धन जी बड़े ही प्यार से सौम्या को देख रहे थे , क्योंकि आज वो बहुत सुंदर लग रही थी साड़ी में .. ।
सौम्या ने आज लेवेंडर कलर की सिंपल सी साड़ी पहन रखी थी और गोल्डन बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया था ।माथे पर छोटी सी रेड बिंदी ,आंखों में लाइनर और मस्कारा , ,पिंक लिपस्टिक ..कान में दो छोटे-छोटे झुमके जिसके बॉल्स लेवेंडर कलर के ही थे . . एक हाथ में घड़ी और दूसरे हाथ में गोल्डन कलर की चूड़ी थी और चूड़ी पर भी मिरर वर्क किया गया था और वो बाल को आधा आगे रखी थी और आधा पिछे किये हुए थी .. और सौम्या अपने सर पर पल्लू रखे हुए थी । इस समय उसके चेहरे पर हल्की सी घबराहट के साथ - साथ मुस्कुराहट भी थी , ,जिससे वो और भी प्यारी लग रही थी ।
इस समय जहां सबके चेहरे पर मुस्कुराहट थी सौम्या को देखकर ,, वही लड़का उसको देखते ही चौक गया था ...उसके हाथ से चाय का कप गिरते -गिरते बचा था ।जब से सौम्या नीचे आई थी , तभी से वो एकटक उसे ही देखें जा रहा था और मन ही मन खुश भी हो रहा था ।
क्रमश: .........