सौम्या जल्दी से घर से निकली और जल्दी जल्दी चलने लगी । वो मन में सोच रही थी कि पता नहीं , आज अचानक से ये लोग 🙄 मेरे लिए लड़का देखने की बात क्यों करने लगये ।
उफ्फ क्या सियाप्पा है ये 🙄 (फिर ऊपर देख कर भगवान जी 🙄क्या आपको मेरी खुशी देखी नहीं जा रही है☹️ जो मेरी शादी करा रहे हो 😒क्या भगवान जी🙄आप कुछ भी कर देते हो और कभी भी ।😒 यह कोई बात हुई क्या भला 😟। बताइए तो जरा हमको 🙂 और ... और ऊपर से ... ये मेरे भैया और भाभी ...मेरे लिए राजकुमार ढूंढ रहे हैं🙂 तो .... तो वह तो बहुत अमीर होगा ।🙄अगर लड़का अमीर होगा तो ...🤔 तो उसके मम्मी पापा भी अपनी हैसियत के हिसाब से ही दहेज लेंगे ना वो । 😟ना बाबा ना ...मुझे किसी राजकुमार - वोमर से शादी नहीं करनी ।
(फिर ऊपर देखर सौम्या ने दोबारा भगवान जी से बात करना शुरू कर दिया )🙏🏻🙄यार भगवान जी ... इन दहेज के भुक्खड लोगों के चक्कर में तो ..😟 मेरे भैया सड़क पर आ जाएंगे 😒 । मेरी बात तो मेरे प्यारे -प्यारे भैया -भाभी और माँ मानेगें नहीं । तो अब एक आप ही हो जो मेरे घरवालों को समझा सकते हो । अब ये काम मैं आपको सौपती हूँ । आप ही कुछ करो प्लीज ... प्लीज भगवान जी🙏🏻 क्योंकि अब उन पर जो मेरे लिए राजकुमार का जो खुमार चढ़ा है ना ।वह तो मैं उतारने से रही ।तो एक आप ही हो जो यह कर सकते हो ।भगवान जी या तो आप मेरे भाई को रातों -रात अमीर बना दो या राजकुमार वाला जो उन पर खुमार चढ़ा है ।उसे उतार दो । बस इन्हीं दोनों में से कोई एक काम कर दो प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज भगवान जी 🙏🏻🙄आपको तो पता है ना मेरे घर की हालत कैसी है हम चार जने बहुत ही आराम से जीते हैं । सुख और चैन के साथ ..लेकिन हम उनके हैसियत के हिसाब से दहेज नहीं दे सकते हैं ।अगर मेरे भैया कहीं से दें भी दें तो पूरी जिंदगी लग जाएगी लेकिन कर्ज नहीं उतरेगा उनके सर से और मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगी ..कि मेरी वजह से मेरे परिवार वालों का रातों की नींद और दिन का सुकून सब छीन जाये भगवान जी आप सुन रहे हो ना .. मै क्या कह रही हूँ ?
वह खुद से और भगवान जी से बातें करते हुए कब बस स्टैंड पहुंच गई उसे पता ही नहीं चला । गाड़ियों की शोर से उसका ध्यान भंग हुआऔर वो जल्दी से एक टैक्सी को रोककर उसमें बैठ गई और जैसे ही बोली कि भैया गाड़ी सीधा मेरे कॉलेज पर रुकना ।मुझे बहुत जरूरी काम है वहां । भाई जल्दी कीजिए ना आप । आप रुके क्यों हो यहाँ अभी तक। ( वो ये बात थोडा झल्ला कर कहती है ड्राइबर से)
टैक्सी ड्राइवर -उधर एक साहब भी आ रहे हैं । उन्हीं के लिए रोका है मैंने गाड़ी ।
सौम्या -आपके साहब क्या भगवान जी है । कि आप रुके हुए हो । देखिए भैया मुझे लेट हो रहा है । मैं पहले से ही इतनी लेट हूं और अब आप भी लेट करा रहे हो । प्लीज उनको छोड़िए और मुझे लेचलिए (सौम्या ने थोड़ा गुस्सा होकर ड्राइवर को बोला ,क्योंकि एक तो उसका पहले से ही दिमाग खराब हुआ था ,दहेज को लेकर । ऊपर से ड्राइवर उसको लेट करवा रहा है ।🤨 उस साहब के चक्कर में )
ड्राइवर -मैंम ... टैक्सी साहब ने ही पहले रोका था । उनकी कार खराब हो गई थी बीच रास्ते में । जब उन्होंने मुझे देखा तो ... वो मुझसे बोले कि आप अपने पैसेंजर को छोड़कर सीधा मेरे पास ही आइएगा । मैं आपका वेट कर रहा हूं । यहीं बस स्टैंड में ।
सौम्या - (गुस्से में )🤨 तो आपने तब क्यों रोक दिया । जब मैं आपको रोकी तो । क्यों ... . क्यों बैठाया आपने ... मुझे अपनी गाड़ी में । झूठ मुठ में मेरा इतना टाइम वेस्ट कर दिया आपने । ( और यह कहकर सौम्या टैक्सी से उतरने लगी )
ड्राइवर - ( वो बेचारा मुंह बना लिया और बोला ) सॉरी मैम ...लेकिन मैंने आपको परेशान देखा तो ... गाड़ी रोक दी हमने आपके लिए । आप चिंता मत करो मैंम । हम आपको वहाँ तक छोड़ देंगे ।
(फिर उसने सौम्या से कहा ) मैंम हम गरीब आदमी ठहरे । पैसे के लालच में हमने गाड़ी रोक दी । यह सोच कर कि एक ही बार में हमको अधिक पैसा मिल जायेगा । प्लीज मैम सॉरी🙏🏻 .. हम जानते हैं कि आपका मुझ पर गुस्सा करना जायज है । मैम लेकिन हम आपको आपके कॉलेज तक छोड़ देंगे और वो भी जल्दी ।
ड्राइवर की बात सुनकर ,सौम्या को उस पर दया आ गया । और अपने आप पर गुस्सा ... क्योंकि गलती तो उससे हुई थी । उसने कही का गुस्सा कही और निकाल दिया था ।
आपलोग समझ रहे हो ना ... कि सौम्या किस पर और किस वजह से इस समय थोड़ा सा गुस्सा में है ।
अगर नहीं समझे है तो हम समझा दे रहे है😜🤗 actually सौम्या दहेज लेने वालों पर गुस्सा है इस समय । वो नही चाहती है कि उसके भाइया को इतना अधिक दहेज देना पड़े । कि वो कहीं के भी नहीं रहे । वो तो इस दहेज के खिलाफ है पर उसके अकेले खिलाफ हो जाने से तो कुछ भी नहीं होने वाला है । ये बात वो अब अच्छे से जान चुकी है ।क्योंकि इसको हटाने के लिए बहुत कुछ किया गया है ।
मानव श्रृंख्ला भी बना था बिहार में । जो कि दुनियाँ की सबसे लम्बा मानव श्रृंखला था । गिनिज बुक मे नाम आ गया । बट दहेज लेने और देने पर कोई असर नहीं हुआ । वो वैसा का वैसा ही रहा । या ये भी कह सकते है कि ये और भी बढ़ता जा रहा है ।
💫दहेज एक दिमक है जो हमारे समाज में लग चुका है और ये हमारे समाज को धीरे - धीरे अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है💫
सौम्या - नहीं नहीं इट्स ओके ।😊 हम दूसरी टैक्सी ले ले रहे हैं ।आप मेरा पैसा रख लीजिए भैया 😊 (और वो मुस्कुरा देती है । )
ड्राइवर - नहीं नहीं मैम आप मत उतरीये । प्लीज ...🙏🏻हम आपको वहां तक छोड़ देंगे क्योंकि साहब भी वही जा रहे हैं । उन्होंने बताया था मुझे ।
सौम्या -ओके ओके मैं बैठ जाती हूं 😊 (और यह कहकर सौम्या बैठ गई ) जैसे ही उसने गेट बंद करी वैसे ही दूसरे साइड से गेट खोलकर एक आदमी जल्दी से उसमे बैठा ।

उसका रंग एकदम गोरा हल्की बीयर्ड , काली गहरी आंखें और आंखों में ब्लैक चश्मा 6 फुट 3 इंच हाइट सुडौल शरीर ब्राउन जींस , ब्लैक शर्ट । ऊपर से दो बटन खुली हुई ..बाजू तक फोल्ड की हुए स्लीव्स ।सेट किया हुआ बाल ..जो आगे थोड़ी-सी बिखरी हुई थी इन बिखरे हुए बालों में वो और भी अच्छा लग रहा था ...महंगी शूज हाथ में महंगी घड़ी । इन सब चीजों से लग रहा था कि वो काफी अमीर है और वो 27 या 28 साल का बहुत ही हैंडसम लड़का था । बोले तो झक्कास ।👌🏻👌🏻 बिल्कुल hero 😎माफिक 😄
क्रमशः .....✍🏻