नेताजी के बेटे प्रतीक यादव के खास चहेते संजय सेठ को अब राज्य सभा भेजेगी सपा
1 अप्रैल 2016
155 बार देखा गया 155
लखनऊ में 'मिनी सुब्रोतो रॉय' की पहचान बनाने वाले धन्ना सेठ संजय सेठ को अब राज्य सरकार राज्य सभा में भेजने की तैयारी कर रही है. दरअसल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव के नज़दीकी को राज्य सरकार एमएलसी बनाना चाहती थी लेकिन गवर्नर राम नाईक ने सेठ की फाइल को वापस कर दिया, जिसके बाद सेठ को अब राज्य सभा भेजे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है.