भाग 32
सीता देवी बच्चो के साथ हॉस्पिटल पहुंचती हैं , वहां पर पहले से ही गांव वालो की भीड़ लगी हुई थी, उस रात 13 लोगो को मौत के घाट उतारा था शैतान ने यह सुन सीता देवी का मन द्रवित हो उठता है ,!!!
गांव के लोग उनसे गुहार करने लगते हैं, कि किसी भी प्रकार से उस शैतान से गांव को बचाइए ,पहले तो सीता देवी ने सोच लिया था कि वह अपने पति का क्रियक्रम यहीं से कर के जायेंगी ,उन्होंने किसी भी रिश्तेदार को नही बताया था शिवाय अपने भाई के उनका भाई अनुज सिंह भी आगया था ,!!!
सभी लोग गांव वालो को स्थिति देख यह फैसला लेते हैं की ठाकुर साहब के शव को गुरु जी को ही सौप दे ताकि शैतान का खात्मा हो सकें,!!
वीर सिंह मीडिया वालो से बच कर केवल नाथ के पास आते हैं , और कहते हैं *" गुरु जी आज इसका निपटारा कर दीजिए वरना ये हम सबको निपटा देगा,*"!!!
केवल नाथ कहते हैं *" वह कहां छुपा है ,किस के शरीर में प्रवेश कर गया है ये सब पता लगाना इतना आसान नहीं है ,वह मायावी है अपनी खबर नहीं लगने देता है ,बहुत बलशाली है , ओ तो अच्छा हुआ कल एस पी साहब को खीच कर निकाल लिए थे वरना उन्हे तो मार ही देता ,*"!!
वीर सिंह कहता है ,*" वह मुरारी के शरीर में घुसा है ,पर मुरारी का ही पता नही चल रहा है , आप जरा मुरारी का तो पता लगाइए , *"!!??
पागल तांत्रिक कहता है *" मुरारी का कोई वस्त्र मिल जाए तो पता चल जायेगा,*"!!!
वीर सिंह एक गांव के लड़के को मुरारी के घर से उसका कोई पहना हुआ वस्त्र लाने जीप से भेजते हैं, !!!
उसी समय एंबुलेंस आती है उसमे से ठाकुर साहब का शव निकाला जाता है , सीता देवी की हालत बहुत गंभीर है ,बच्चे उन्हे सम्हाल कर घर में ले जाने लगते हैं तो केवल नाथ उन्हे रोकते हुए कहते हैं ,अभी आप सब अपने मेहमान घर में ही रुकिए,घर की शुद्धि करने के बाद अब जाइए ,अभी भी उसकी चाहता घर पर है ,*"!!
सीता देवी को बच्चे मेहमान घर में बेड पर लिटाते हैं , अनुज सिंह गुरुजी से पूछते हैं ,*" आप जीजा जी के शव के साथ क्या करने वाले हैं , *"!??
केवल नाथ कहते हैं *" वह शैतान इनके शरीर में कई दिन रहा है ,तो उसका अंश इसमें है , हम उसी से उसे यहां पर आने के लिए मजबूर कर देंगे ,और उसके आने के बाद उसे भस्म करने का प्रयास करेंगे ,*" !!
उसी समय लड़का मुरारी का वस्त्र लाकर गुरु जी को देता है , अब सभी लोगो को गुरु जी के अलावा कोई मार्ग नहीं दिखाई दे रहा था , *"!!
मीडिया वालो को वीर सिंह के कहने पर गांव वालो ने गांव से बाहर खड़ा कर दिया था , फिर भी मीडिया वाले उन लोगो के घर पहुंच गए जिनके यहां लोगो की मृत्यु हुई थी ,एक रिपोर्टर मीना के घर भी पहुंच गया ,!!
वह मीना के पिता से पूछता है ,*" भईया लोग कह रहे हैं गांव में शैतान घुस आया है ,तो क्या आप भी इसे सत्य मानते हैं ,आपने देखा शैतान को मारते हुए ,ऐसा तो नहीं शैतान के बहाने कोई और यह सब कांड कर रहा है, *"!!!
वह रोते हुए कहता है ,*" भईया अब को भी हो है तो वो शैतान ही ,कोई मनुष्य इस तरह से किसी का खून इतने जल्दी निचोड़ नही सकता ,मेरी बेटी के सामने ही तो शैतान ने मेरी पत्नी और बेटे का खून पिया और फिर उसे भी मारने वाला था पर मौका पाकर भाग गई और इसी बीच गांव के बहुत सारे लोग आ गए इसलिए शैतान भाग गया,*"!!
रिपोर्टर कहता है *" आपकी बेटी कहा है ,क्या हम उस से बात कर सकते हैं, *"!!
तभी गांव का एक युवक उस से कहता है*"
अरे मुर्ख रिपोर्टर तेरे घर में दो दो मौत हो चुकी हो तो तू इंटरव्यू देगा क्या तुम लोगो को शर्म भी नही आती हैं ,कुछ भी पूछते रहते हो,""!!
घर और पड़ोस के सदस्य उसे भागने के लिए कहते हैं वाह रिपोर्टर चुपके से खस्कने में ही अपनी भलाई समझता है , !!
पागल तांत्रिक मुरारी के कपड़े पर तंत्र क्रिया करके ,पता लगाते हैं तो तांत्रिक कहता है ,इसके शरीर में शैतान आया अवश्य था पर अधिक देर नही रुका वह शरीर चोद चुका है और मुरारी का शव वही कही गांव के आस पास ही स्थित है, *"!!
वीर सिंह गांव वालो से सभी खेत खलिहान और कुएं बावड़ी सभी स्थान को खोजने के लिए कहता है , सभी जाते हैं *"!!
एस पी साहब से ठाकुर साहब का लड़का सर्वेश पूछता है ,*" सर ये तो डिफरेंट मैटर है ,आप लोग कैसे हैंडल कर रहे हों, कोई प्लान बनाया है ,*"!!
एस पी साहब कहते हैं*" अभी तक तो हमे एक पल की फुरसत नहीं मिली प्लान कहां से बनाते ,*"!!!
क्रमशः