दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में परत-दर-परत रहस्य की एक नई कहानी खुलती जा रही है। पुलिस को मौके से मिले सुराग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इन 11 मौतों के पीछे अंधविश्वास का एक गहरा कनेक्शन है, तो वहीं परिवार के लोग इस बात को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम के लिए 11 मौतों के इस केस में 11 अंकों का रहस्य भी एक बड़ी पहेली बना हुआ है।
घर के अंदर 11 की संख्या में मिलीं कई चीजें
दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस को मौके से मिले सुराग के आधार पर यह माना जा रहा है कि परिवार के 11 लोगों ने किसी साधना के तहत सामूहिक रूप से आत्महत्या की। इस केस में अंधविश्वास की कहानी उस वक्त और मजबूत हो गई, जब घर की पिछली दीवार की तरफ 11 पाइप निकले हुए मिले। चूंकि, मृतकों में सात महिलाएं थीं व 4 पुरुष और घर की दीवार में 7 पाइपों के मुंह नीचे की तरफ मिले, जबकि 4 के मुंह सीधे, इसलिए इन 11 पाइपों पर रहस्य गहराया हुआ है। अब इस घर में ऐसी कुछ और चीजें मिली हैं, जिनकी संख्या भी 11 ही है।
11 एंगल, 11 रॉड, 11 खिड़की
बाहरी दीवार में 11 पाइपों के मिलने के बाद, अब घर के अंदर कुछ ऐसी चीजें मिली हैं, जो बताती हैं कि 11 सदस्यों के इस परिवार का अंक 11 से गहरा रिश्ता था। घर में बने लोहे के गेट के ठीक ऊपर 11 एंगल से बना हुआ एक रोशनदान है। इसके अलावा घर के टॉप फ्लोर पर जो रैलिंग लगी हुई है, उसमें भी 11 रॉड हैं। जांच टीम ने जब गौर किया तो पता चला कि घर के अंदर खिड़कियों की संख्या भी 11 ही है। आखिर इस 11 अंकों के फेर का रहस्य क्या है? क्या घर के अंदर हुई 11 मौतों का 11 नंबर से कोई कनेक्शन है? पुलिस के लिए अब ये एक नई पहली बनती जा रही है?
परिवार ने नकारी अंधविश्वास की थ्योरी
अभी तक की जांच में पुलिस के सामने जो तथ्य आए हैं, उनके आधार पर कहा जा रहा है कि यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस केस में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस केस के हर पहलू की तहकीकात कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर घर की जांच पड़ताल की। पुलिस ने इस संबंध में परिवार के लोगों से भी बात की। परिवार के लोग इस केस में हत्या का शक जता रहे हैं।
source: oneindia.com
बुराड़ी: 11 मौतों के रहस्य में क्या है '11 अंक' का फेर, होश उड़ा देगा नया खुलासा