shabd-logo

बापे पूत परापत घोड़ा बहुत नहीं तो थोड़ा थोड़ा। अतिक अहमद और असद अहमद।

6 जून 2023

6 बार देखा गया 6

हर आदमी और जानवर में अपने बाप की मिज़ाजी ख़ुसूसीयात पाई जाती है, अपनी नसल का असर ज़रूर आता है, तुख़्म की तासीर फ़ित्री होती है। जी हाँ मित्रों  आज भारत के सबसे खूंखार आतंकी अतिक अहमद और उसके पुत्र असद अहमद के बारे में उपर दी गयी कहावत पूर्णतया सही ठहरती है।

हमारे शास्त्र कहते हैँ कि किसी भी बच्चे के प्रथम मार्गदर्शक और गुरु उसके माता पिता हि होते हैँ:-

सर्वतीर्थमयी  माता  सर्वदेवमयः  पिता

मातरं पितरं तस्मात्  सर्वयत्नेन पूजयेत्

अर्थात:- मनुष्य के लिये उसकी माता सभी तीर्थों के समान तथा पिता सभी देवताओं के समान पूजनीय होते है।अतः उसका यह परम् कर्तव्य है कि वह् उनका अच्छे से आदर और सेवा करे।

बात उस समय की है जब असद अहमद मात्र १४ वर्ष का था, इस उम्र के बच्चे अक्सर ९वीं या १०वीं के परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहते हैँ और अपना भविध्य एक चिकित्सक (डॉक्टर) या अभियंता (इंजीनियर) या अधिवक्ता (Advocate) इत्यादि के रूप में देखते हैँ, उस उम्र में असद एक परिवारिक समारोह में एक बन्दुक से लगातार गोलियाँ दागता हुआ दिखाई देता है और उसका पिता तथा उसके गुर्गे तालियाँ बजाकर उसको शाबाशी देते दृष्टिगत होते हैँ। १४ वर्ष का असद को बिना डरे गोलियाँ चलाते देख अतिक अहमद की छाती अपने समाज में सबसे चौड़ी हो जाती है।

बात आज की है, जब अतिक अहमद अपने भाई अशरफ के साथ कैदी के रूप में माननीय न्यायालय में अपने अपराधों पर की जा रही विधिक कार्यवाही में पाप के बोझ से दब चुके  अपने सिर को झुकाकर भाग ले रहा था तो उससे कंही दूर झाँसी के एक क्षेत्र में उसका १९ वर्षीय पुत्र असद अहमद उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मुठभेड़ कर रहा था। इस मुठभेड़ का अंत उसकी मौत के साथ हुई जो उसके कर्मो का फल था।

अब प्रश्न ये है कि असद अहमद  ऐसा खूंखार और असमाजिक व्यक्ति बना जिसे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, तो इसका उत्तरदायी कौन है? क्या इसके पीछे खूंखार आतंकी और माफिया अतिक अहमद के द्वारा की गयी परवरिश उत्तरदायी नहीं?

परिवारिक पृष्ठभूमि:- असद अहमद के पिता अतिक अहमद भारत के प्रयागराज जनपद में रहने वाला एक कुख्यात और खूंखार अपराधी है । समाजवादी पार्टी से भारतीय संसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य भी रह चुका है। वह इलाहाबाद पश्चिम सीट से लगातार ५ बार विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया पर यंहा लर चुना गया कहना अत्यंत हि गलत और लोकतंत्र को अपशब्द कहने के समान होगा, क्योंकि यह खूंखार आतंकी अपने बाहुबल और आतंक के बल पर चुना गया और लोकतंत्र से सम्बन्धित चुनावी प्रक्रिया से इसका कोई लेना देना नहीं था। २००४-२००९ से, वह उत्तर प्रदेश के फूलपुर से १४वीं लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सांसद बना। १९९९-२००३ के मध्य, वह सोने लाल पटेल द्वारा स्थापित "अपना दल" नामक पार्टी  का अध्यक्ष बना। इस खूंखार आतंकी के विरुद्ध १०० से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह २०१९ से जेल में बंद है!

अतिक अहमद को पढ़ाई लिखाई से कितना प्रेम था इस तथ्य का पता आसानी से आप लगा सकते हैँ कि उसने दिनांक १४ दिसंबर, २०१६ को, अपने गुर्गों के साथ मिलकर " सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज" के स्टाफ सदस्यों पर कथित तौर पर उन दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हमला किया, जिन्हें नकल करते पकड़े जाने के बाद परीक्षा देने से रोक दिया गया था।

अतीक अहमद ने अपने हि जैसी सोच और समझ रखने वाली खूंखार महिला शाइस्ता प्रवीन के साथ निकाह की है।  शाइस्ता प्रवीन ने अतिक अहमद के के पांच बेटों को जन्म दिया हैं, जिनके नाम निम्न है:- अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद और अबान अहमद। इन पांचो में से अली और उमर अपने अब्बू के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने घृणित अपराधों के लिए अलग अलग जेलों में बंद हैँ। असद अहमद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। अहजान और अबान नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह में सरकारी खर्चे पर रखे गये हैँ।

परिवारिक व्यवसाय:- रंगदारी टैक्स, अवैध कब्जा, हवाला, धोखाधड़ी, डकैती, लूट, हत्या, विधायक बनना, सांसद बनना और मेयर बनना इत्यादि इनका प्रमुख व्यवसाय हैँ।

अतिक अहमद, इसकी पत्नी, इसके बेटे, इसका भाई, इसकी बहन, इसका बहनोई, इसकी भतीजियाँ तथा अन्य सभी इसके संगठन में महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर रहे थे और कार्य कर रहे हैँ, इनके कार्य करने के तरीके को आप स्व श्री उमेश पाल के दिन दहाड़े की गयी हत्या से आप समझ सकते हैँ:-

१:-जेल में बंद अतिक अहमद ने उमेश पाल जी के हत्या का रिसोलुशन पास किया और वंही से गुप्त तरिके से फतवा जारी किया;

२:- बाहर खुली हवा में सांस लेने वाली शाइस्ता प्रवीण ने योजना बनाने के लिए अपने बेटे असद अहमद तथा गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अन्य गुर्गो के साथ योजना बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ की।

३:- एक मुस्लिम हॉस्टल के एक कमरे में बालपूर्वक कब्जा करके बैठे एक राजनितिक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले "खान साहेब" के अगुवाई में पुरी योजना बनायीं जाती है। योजना को चार चरणों में बाँटा जाता है:-

प्रथम चरण:- उमेश पाल के आने जाने, खाने पिने, ओढ़ने बिछाने, पहनने उतारने,  मिलने जुलने से लेकर प्रत्येक स्थिति का गहन अध्ययन करना तथा सटीक स्थान का चयन करना;

दृित्तीय चरण:- आक्रमांकरियों की दो टिमे बनाना जिसमे से प्रथम टीम आक्रमण करेगी और दूसरी टीम प्रथम टीम की रक्षा के लिए आस पास रहेगी ताकि जनता के विरोध इत्यादि से उनकी रक्षा की जा सके;

तीसरा चरण:- उमेश पाल की सफलतापूर्वक हत्या के पश्चात सभी आक्रमांकरियों को सुरक्षित देश से बाहर निकल जाने तक उनकी पैसे से तथा छुपने का प्रबंध करना;

चौथा चरण:- मीडिया में विक्तिम कार्ड खेलना, ताकी प्रसाशन उन पर कोई कठोर कार्यवाही ना कर सके और वो भारतीय विधि व्यवस्था के सरंक्षण में आनंद से अपना केस लड़ सके और खुशियां मना सके।

इन सभी चरणों में इस बात का खास ख्याल रखा गया कि, अतिक अहमद के परिवार के किसी व्यक्ति का नाम ना आने पाए।

योजना का निष्पादन:- प्रतिदिन की भांति स्व श्री उमेश पाल अपने घर के पास सडक पर अपनी सफ़ेद कार से (इस बात से बेखबर की उनके मौत की योजना पर उनके भाई स्व श्री राजू पाल के हत्यारे, अमल करने को तैयार बैठे हैँ ) किसी से फोन पर बात करते हुए उतरते हैँ कि तभी एक हमलावर उन पर दनादन गोलियाँ दागने लगता है, दूसरा जो ठीक पास की दुकान में ग्राहक बनकर ताक में खड़ा था, तुरंत सक्रिय होता है और वो भी दनादन गोलियाँ दागने लगता है, अभी जनता इससे पहले कुछ समझ पाती पास में खड़ी मोटरसाइकिल से बमाबाज गुड्डू मुस्लिम उतरता है और चारो दिशा में बम फेकने लगता है, उमेश पाल और उनका एक बडीगार्ड किसी प्रकार जान बचाकर अपने घर की ओर भागते हैँ, पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम बम मार देता है और तभी एक चचमाती गाड़ी से असद अहमद पठान की स्टाइल में हाथ में बन्दुक लिए गाड़ी से उतरता है और अपने योजना को खुद अंजाम तक पहुंचा देता है और बस यही एक गलती उसके पूरे परिवार पर भारी पड़ जाती  है।

अब प्रथम चरण सफलतापूर्वक समाप्त करने के पश्चात दूसरे चरण का कार्य प्रारम्भ होता है, गुड्डू मुस्लिम जैसे बमबाज और गुलाम जैसे गोलिबाजो को स्वयं शाईस्ता प्रवीण का साथ मिलता है। उन्हें छिपाने के लिए और एक स्थान से दूसरे स्थान पर भागते रहने के लिए पैसो का बंदोबस्त बहन और बहनोई करते हैँ। असद अहमद भी कभी दिल्ली, कभी अजमेर, कभी लखनऊ तो कभी झाँसी भागता और छिपता फिरता है, वही शूटर के साथ नजर आने पर शाईस्ता प्रवीण का भेद खुल जाता है और वह भी भागना, छिपना और दौड़ना शुरु कर देती है, आज की तारीख में इस महिला पर ५०००० का इनाम है।

इधर विधान सभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश के विधि व्यवस्था पर पातालतोड़ आलोचना करते हैँ और तब उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प ले चुके योगी के तीसरे नेत्र के खुलने का समय आ जाता है और वो प्रण  लेते हैँ कि " इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे" ।

परिणाम ठीक दो दिन पश्चात २ अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया जाता है। और अभी एक दीन् पूर्व ही एक शूटर और असद अहमद को मुठभेड़ में उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया।

अतिक अहमद के पिछले २५ से ३० वर्षो के द्वारा बनाई गयी खूंखार और आतंकी दुनिया ने आज उससे उसका एक जवान बेटा छिन लिया, क्योंकि अतिक अहमद उसे एक समाजिक इंसान बनाने के स्थान पर अपने जैसा खूंखार आतंकी बनाता रहा।

आज की तारीख में अतिक अहमद का एक बेटा अली अहमद जेल में अपने कर्मो की सजा भुगत रहा है और उसके दो नाबालिग बेटे अपने अब्बू और अम्मी के जीवित रहने के पश्चात भी बाल सुधारगृह में अपना जीवन काट रहे हैँ। अतिक अहमद स्वयं कभी इस जेल में तो कभी उस जेल की हवा में सांसे ले रहा है और अपने ऊपर पंजीकृत किये गये १०१ अपराधिक  मामलो को एक एक कर समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहा है।

अतिक की बीबी और मुठभेड़ में मार गिराए गये असद की अम्मी शाइस्ता प्रवीण आज ५०००० की इनामी अपराधी घोषित की जा चुकी है। अब प्रश्न ये आता है कि आखिर इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करने का, कई मासूमों की हत्या करने का, गरीबों और कमजोरों की गाढ़ी कमाई पर बल और बेईमानी पूर्वक कब्जा करने का और इतना खूंखार अपराधी बनने का क्या लाभ इस अतिक अहमद को मिला। गरीबो और मासूमों के असुवों और उनके हृदय से निकली आह ने अतिक के सम्पूर्ण साम्राज्य को नष्ट कर दिया है। एक आंकड़े के अनुसार इसके ७०० करोड़ की सम्पत्ति को जप्त कर लिया गया है और लगभग ५०० करोड़ की सम्पत्ति पर बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया गया है।

पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः।

पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः॥

पितरौ यस्य तृप्यन्ति सेवया च गुणेन च।

तस्य भागीरथीस्नानमहन्यहनि वर्तते॥

सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमयः पिता।

मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्॥

मातरं पितरंश्चैव यस्तु कुर्यात् प्रदक्षिणम्।

प्रदक्षिणीकृता तेन सप्तदीपा वसुन्धरा॥

अर्थात:- पद्मपुराण में कहा गया है कि पिता धर्म है, पिता स्वर्ग है और पिता ही सबसे श्रेष्ठ तप है। पिता के प्रसन्न हो जाने पर सम्पूर्ण देवता प्रसन्न हो जाते हैं। जिसकी सेवा और सदगुणों से पिता-माता संतुष्ट रहते हैं, उस पुत्र को प्रतिदिन गंगा-स्नान का पुण्य मिलता है। माता सर्वतीर्थमयी है और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप है। इसलिये सब प्रकार से माता-पिता का पूजन करना चाहिये। माता-पिता की परिक्रमा करने से पृथ्वी की परिक्रमा हो जाती है।

पर क्या अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद और अबान अहमद, (जिसमे असद अब जीवित नहीं है) अपने अब्बू और अम्मी के बारे में ऐसा सोच सकते हैँ। अगर अतिक अहमद ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में तनिक भी विचार किया होता तो उन्हें अपने नापाक दुनिया से बाहर रखता, उसके पास अपराध से कमाए काले पैसो की कोई कमी नहीं थी, वह अपने बच्चों को किसी भी देश में भेज कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दिला कर एक समाजिक इंसान बना सकता था, परन्तु अतिक को अपना दबदबा और जनता के चेहरे पर उसके नाम का खौफ/डर देखने का शौक था और उसके इसी शौक ने उसके सम्पूर्ण परिवार का लगभग विनाश कर दिया।

आज उन सभी आँखों को आनंद महसूस हो रहा होगा, जिनके अपनों को अतिक अहमद ने अपने खूंखारी आतंक का निवाला बना लिया।

और हमारे यंहा की कुछ कहावते जैसे " बोये पेड़ बबूल का तो आम कंहा से होये" या फिर " जैसी करनी वैसी भरनी" इत्यादि का एक अकाट्य उदाहरण है अतिक अहमद की अब तक की जिंदगी। उसे उसके द्वारा किये गये एक एक अपराध का हिसाब तो देना हि होगा, क्योंकि अब उसकी यही नियति है।

लेखन और संकलन :- नागेंद्र प्रताप सिंह (अधिवक्ता)

aryan_innag@yahoo.co.in

51
रचनाएँ
परिस्थितिकीय लेख
0.0
ये पुस्तक परिस्थितयो के द्वारा उत्पन्न स्थितियों पर विचारों की एक श्रृंखला है, जिसे पढ़ने के पश्चात आपका आकर्षण और भी सशक्त और दृढ हो जायेगा।
1

खिलाडियों का धरना :- अनुशाशनहीनता -श्रीमती पी टी उषा |

7 मई 2023
2
0
0

हे मित्रों पी. टी. उषा जी को कौन नहीं जानता। जब ये बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे   खिलाड़ी   अपने पैरों पर ठीक से खड़े होना भी नहीं जानती या जानते थे, तब ये पी. टी. उषा जी भारत की शान हु

2

क्या उस समय सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय नहीं थे?

7 मई 2023
1
2
0

जब स्व. श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जम्मू कश्मीर के एक जेल में रहस्यमी ढंग से मौत के घाट उतार दिया गया। जब स्व (पंडित) दिन दयाल उपाध्याय जी का मृत शरीर मुगलसराय में रेल की पटारियों पर गिरा हुआ मिलता

3

२०२४ के चुनाव से पूर्व मनीपुर को दंगो में झोंक दिया!

7 मई 2023
0
0
0

मित्रों जिस प्रकार मणिपुर में अचानक इतने बड़े पैमाने पर हिंसा और आगाजनी हुई, ये एक सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा करती है। अत्यंत हि अल्पावधी में "हिन्दु माइति" समुदाय को ST अर्थात Schedule Tribes  वर्

4

आदरणीय न्यायालयों ने भी "The Kerala Story" का सम्मान किया:-

8 मई 2023
2
1
0

मित्रों शांतिदूतो से पैसा मिलने पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी केस लड़ने का हुनर रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के तथाकथित वकील ने अपने मस्तिष्क के पश्च भाग का सम्पूर्ण बल प्रयोग कर लिया अपनी समस्त ज्ञान

5

बेचारा और असहाय कम्युनिस्ट बाप- "The Kerala Story"

13 मई 2023
0
0
0

वो कम्युनिस्ट बाप बेतहाशा अपनी पत्नी के साथ दौड़ता हुआ, अपनी बेटी के कमरे की ओर दौड़ता है और जैसे हि कमरे का दरवाजा खोलता है, कमरे के पंखे से लटक रहे अपनी बेटी के बेजान हो चुके शरीर को झूलता देख अवाक और

6

एक सनातनी का एक वामपंथी से शास्त्रार्थ:-वराह अवतार और पृथ्वी को जल से बाहर निकालना।

13 मई 2023
0
0
0

मित्रों वामपंथियों और तर्कवादियों ने सदैव "सनातन धर्म" के सभ्यता, संस्कृति, भाषा, इतिहास, भूगोल और समाजिक व्यवस्था को अपने आलोचना का केंद्र बनाया है। ये हमारे जितने भी धार्मिक और ऐतिहासिक पुस्तके हैँ

7

हिन्दू जातिवाद :- संविधान बनाम मनुस्मृति |

13 मई 2023
1
0
1

 मित्रों विधर्मियों और कुपढो ने सर्वप्रथम सनातन धर्म के जिस पुस्तक पर अपनी ओछी दृष्टि डाली उसे हम मनुस्मृति के नाम से जानते हैं | मनुस्मृति सम्पूर्ण मनवा सभ्यता को सुसंकृत और सुशिक्षित बनाने के लिए रच

8

मोदी का पैसा आया क्या? एक वामपंथी से सनातनी का शास्त्रार्थ।

29 मई 2023
0
0
0

मित्रों आप तो जानते हैँ कि मेरे एक मित्र हैँ जो जन्म से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी हैँ । ये सनातन धर्म, उसकी सभ्यता, उसकी संस्कृति और उसके समीपस्थ जो पार्टी है भाजपा उसको पानी पी पीकर कोसते हैँ। वामप

9

साम्यवाद अर्थात कम्युनिज्म का काला स्वरूप। प्रथम अंक:- कार्ल हेनरिक मार्क्स!

29 मई 2023
0
0
0

आइये इस कम्युनिज्म के काले, भयानक और अंधेरी दुनिया का तथ्यात्मक विश्लेषण करते हैँ। आरम्भ करते हैँ जर्मनी के उस छोटे से कस्बे से जंहा पर इस भयानक और समाजविरोधी सिद्धांत का जन्म हुआ था। आइये इस कम्

10

जो अपनी पत्नी की लाश को अपने हाथों में उठाकर आम आदमी की तरह रोता घूमता हो वो GOD कैसे हो सकता है?

29 मई 2023
1
1
0

मित्रों जब "The Kerala Story" में वो कन्वर्ट मुस्लिम लड़की पूछती है यह प्रश्न तो हिन्दु लड़कियों के पास इसका उत्तर नहीं होता है, क्योंकि वो अपने धर्म से कोसो दूर थी। मित्रों जब "The Kerala Story" म

11

जो व्यक्ति अपनी पत्नी कर रक्षा ना कर सका और जिसे अपनी पत्नि को प्राप्त करने के लिए वानरो की सहायता लेनी पड़ी, वो भगवान कैसे हो सकता है?

29 मई 2023
1
0
0

मित्रों ये प्रश्न "The Kerala Story" में  एक कन्वर्टेड मुस्लिम युवती ने जब हिन्दु लड़कियों से पूछी तो वो इसका उत्तर ना दे सकी, क्यों, क्योंकि वो अपने धर्म के ज्ञान से अत्यंत दूर थी। मित्रों ये प्र

12

झूठे इतिहासकारों और कन्वर्टों हैसियत है तो साबित करो:- ये कुतुब मिनार है।

29 मई 2023
0
0
0

मित्रों जो लोग आज भी कबिलाई संस्कृति से मुक्ति नहीं पा सके हैँ, वो लोग इन्द्रप्रस्थ (दिल्ली) के महरौली में खड़े विष्णु स्तम्भ को "कुतुब मिनार" होने का दावा करते हैँ और इसमे उनका साथ देते हैँ अनपढ़ औ

13

बेचारा और असहाय कम्युनिस्ट बाप- "The Kerala Story"

29 मई 2023
0
0
0

वो कम्युनिस्ट बाप बेतहाशा अपनी पत्नी के साथ दौड़ता हुआ, अपनी बेटी के कमरे की ओर दौड़ता है और जैसे हि कमरे का दरवाजा खोलता है, कमरे के पंखे से लटक रहे अपनी बेटी के बेजान हो चुके शरीर को झूलता देख अवाक

14

विज्ञान (नासा) शास्त्रों में लिखी बातों को सच साबित कर रहा है।

29 मई 2023
1
0
0

NASA  द्वारा प्राप्त किया गया चित्र, तनिक ध्यान से देखें।NASA  द्वारा प्राप्त किया गया चित्र, तनिक ध्यान से देखें। जी हाँ कई आसमानी किताबों में आपको निम्नलिखित बाते मिल जाएंगी जैसे:-जी हाँ कई आसम

15

अरे अदालते तो उस समय भी थी संविधान तो उस समय भी था।

29 मई 2023
0
0
0

मित्रों जब से अतिक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या होने पर  तथा उसके बेटे असद अहमद का पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर, इस देश के तथाकथित संविधानवादी (जिनका संविधान से कोई लेना देना नहीं) और अदालतवाद

16

हाँ तुम सावरकर कभी नहीं हो सकते क्योंकि:- "सावरकर बनने के लिए"

29 मई 2023
0
0
0

१:- भोगी नहीं योगी बनना पड़ेगा; १:- भोगी नहीं योगी बनना पड़ेगा;१:- भोगी नहीं योगी बनना पड़ेगा; २:+ राष्ट्रद्रोही नहीं राष्ट्रवादी बनना पड़ेगा; ३:- अंधकार नहीं प्रकाश फैलाना पड़ेगा; ४:-अधर्म के साथ नहीं

17

कैसा भगवान है तुम्हारा, जिसकी १६१०८ पत्नियां है, कैसे तुम इन्हें GOD कह सकते हो?

30 मई 2023
0
0
0

एक वामपंथी से सनातनी का शास्त्रार्थ:-एक वामपंथी से सनातनी का शास्त्रार्थ:- मित्रों जैसा की आपको पता है कि मेरे एक मित्र हैँ जो जन्म से ब्राह्मण पर कर्म और सोच से वामपंथी हैँ और वामपंथी होकर सनातन

18

आदरणीय न्यायालयों ने भी "The Kerla Story" का सम्मान किया:-

30 मई 2023
0
0
0

मित्रों शांतिदूतो से पैसा मिलने पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी केस लड़ने का हुनर रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के तथाकथित वकील ने अपने मस्तिष्क के पश्च भाग का सम्पूर्ण बल प्रयोग कर लिया अपनी समस्त ज

19

अनपढ़ कौन:- प्रधानमंत्री या दिल्ली का मुख्यमंत्री।

30 मई 2023
1
0
0

मित्रों आपने यादी ध्यान दिया होगा तो अबकारी (शराब) मंत्री श्री मनीष सिसोदिया के तुरूंगवासित होते हि,( वर्ष २०१६ के पश्चात )श्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दाम

20

भगत सिंह कम्युनिस्ट नहीं थे।

30 मई 2023
0
0
0

वामपंथी के साथ एक सनातनी का शास्त्रार्थ। मित्रों जैसा कि आप जानते हैँ कि  हमारे एक, जन्म से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी मित्र हैँ, जो सनातन धर्म की आलोचना करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। आज उन्होंन

21

खुशबु सुंदर के पिता तो यौन शोषण कर सकते हैँ पर स्वाति मालीवाल के पिता कैसे?

30 मई 2023
0
0
0

पितृन्नमस्येदिवि ये च मूर्त्ताः स्वधाभुजः काम्यफलाभिसन्धौ ॥ प्रदानशक्ताः सकलेप्सितानां विमुक्तिदा येऽनभिसंहितेषु ॥ अर्थात :-मैं अपने पिता को नमन करता हूँ जो सभी देवताओं का प्रत्यक्ष रूप हैं,

22

हिन्दू जातिवाद :- संविधान बनाम मनुस्मृति |

30 मई 2023
0
0
0

मित्रों विधर्मियों और कुपढो ने सर्वप्रथम सनातन धर्म के जिस पुस्तक पर अपनी ओछी दृष्टि डाली उसे हम मनुस्मृति के नाम से जानते हैं | मनुस्मृति सम्पूर्ण मनवा सभ्यता को सुसंकृत और सुशिक्षित बनाने के लिए

23

क्या आपने कभी सुना है कि, प्यार और युद्ध में सबकुछ उचित है"!

30 मई 2023
1
0
0

मित्रों कलयुग में अनेक घटनाये ऐसी घटित होती हैं, जिनसे मानवता और संस्कृति शर्मशार हो उठती है। कुछ उदाहरण देख लें: - १:-क्षणिक आकर्षण के मोहपाश में बंधकर एक बेटी ने अपने पिता कि पगड़ी उछाल कर अपने प्रे

24

बापे पूत परापत घोड़ा बहुत नहीं तो थोड़ा थोड़ा। अतिक अहमद और असद अहमद।

6 जून 2023
1
0
0

हर आदमी और जानवर में अपने बाप की मिज़ाजी ख़ुसूसीयात पाई जाती है, अपनी नसल का असर ज़रूर आता है, तुख़्म की तासीर फ़ित्री होती है। जी हाँ मित्रों  आज भारत के सबसे खूंखार आतंकी अतिक अहमद और उसके पुत्र असद

25

वलोडिमिर ऑलेक्ज़ेंड्रोविच ज़ेलेंस्की :- एक मसखरा जो अपने अहंकार के कारण यूक्रेन के लिए बना शॉप |

6 जून 2023
0
0
0

जी हाँ मित्रों यदि राजा देश और देश की प्रजा से अधिक स्वयं के अहंकार को महत्व देता है तो वह  देश पाकिस्तान या फिर यूक्रेन जैसी भयानक परिस्थितियों का शिकार हो जाता है | यूक्रेन में २०१९ से पूर्व एक संजी

26

स्वास्थ्य, शराब, शिक्षा और सिसोदिया।

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों आज हम इस लेख में कट्टर ईमानदार और क्रांतिकारी शिक्षा मंत्री आदरणीय श्री मनीष सिसोदिया जी के विषय में चर्चा और परिचर्चा करेंगे। मित्रों शिक्षा के विषय में हमारे शास्त्र कहते हैँ:- विद्य

27

एक सनातनी का एक वामपंथी तर्कवादी के साथ शास्त्रार्थ भाग-१० " चार्ल्स डार्विन और दशावतार"।

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों जैसा की आप जानते हैं की हमारे  एक जन्म से ब्राह्मण और कर्म से वामपंथी मित्र हैं और उनकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि वो सनातन धर्म के धुर विरोधी हैं और सनातन धर्म को निचा दिखने का कोई अवसर

28

एक नेता जिसने किया कुछ भी नहीं पर पाया सब कुछ!

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों आप सोच रहे होंगे कि मैं ये क्या कह रहा रहूँ या किस नेता के बारे में बात कर रहा हूँ? आइये ये लेख जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा आपको अपने आप उस नेता का चेहरा दिखलाई देना शुरू कर देगा। जी हाँ

29

एक सनातनी का वामपंथी से शस्त्रार्थ्-६ प्रसंग:- गुरु द्रोण - एकलव्य और गुरु दक्षिणा।

6 जून 2023
1
0
0

हे मित्रों कैसे हैं आप लोग, आप तो जानते हैं कि हमारे एक मित्र हैं जो जनम से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी हैं। आज एक बार पुन: मेरे आवास पर आ बिराजे और वामपन्थ के एक और झूठ को हथियार बना मुझसे शास्रा

30

मनुस्मृति को बदनाम और अपमानित क्यों किया?

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों, कार्ल मार्क्स के उलूल जुलूल और आधारहीन सिद्धांतो के अँधेरी और भयावह दुनिया में फांसकर कई व्यक्तियों ने ना केवल अपना सम्पूर्ण जीवन नष्ट कर दिया अपितु करोड़ो लोगों कि हत्या भी उन्होंने कर

31

हमारा देश "धर्म निरपेक्ष" है या "पंथ निरपेक्ष"। एक सनातनी का एक वामपंथी से शास्त्रार्थ भाग्-५

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों, नमस्कार जैसा कि आप जानते हैं कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले तथा जन्म से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी हमारे एक मित्र हैं,  और अक्सर हमारे जैसे सनातनी के साथ वो शास्त्रार्थ के लिए आते रहत

32

वामपन्थियों का जीता जगता झूठ:- "लाल कोट शाहजंहा नामक किसी मुग़ल ने बनवाया। हा हा हा"

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों वामपंथी और मुसलिम इतिहासकारो ने अपने झूठ बोलने और लिखने कि कला का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया और झूठ को बार बार लिखकर बोलकर उसे सच साबित करने का प्रयास किया। पर मित्रों या जितने तथाकथि

33

Bhar OS भारत का अपना ओपरेटिंग सिस्टम।

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों आत्मनिर्भर भारत कि दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हमारे देश ने अपना एक ओपरेटिंग सिस्टम विकसित कर लिया है, जो अतिशीघ्र Android और IOS को टक्कर देने और बाजार में उनके एकाधिकार को

34

अंग्रेजी वैज्ञानिक सर आईजैक न्यूटन के संदर्भ में एक सनातनी और वामपंथी के मध्य शास्त्रार्थ भाग-९

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों जैसा कि आप जानते हि हैं कि हमारे एक मित्र हैं जो जनम से ब्राह्मण है पर कर्म से वामपंथी है। अब वामपंथी लोगों का कर्म कैसा होता है, ये बताने की अवश्यक्ता नहीं है। मित्रों वामपंथी मित्र हमारे

35

दहेज प्रथा। वामपंथी और सनातन धर्मी में शास्त्रार्थ भाग्-६

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों मेरा और मेरे वामपंथी मित्र (जो जनम से ब्राह्मण और कर्म से पूरे वामपंथी हैं) के मध्य शास्त्रार्थ तो चलता हि रहता है।  मेरे वामपंथी मित्र बुराइयाँ ढूंढ ढूंढ कर लाते हैं पर जब उसका उदगम उन्हीं

36

सतीप्रथा सनातन धर्मी और वामपन्थी में शास्त्रार्थ भाग्-५

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों एक बार पुन: जन्म से ब्राह्मण और कर्म से वामपंथ अनुगामी मेरे मित्र मार्ग में मुझे देखते ही मेरे साथ हो लिए  कुशलक्षेम का आदान प्रदान करने के पश्चात तुरंत अपने मुख्य उद्देश्य " सनातन धर्म की अ

37

निंदक नियरे राखिये आंगन कुटी छवाये। बिन साबुन पानी बिना, निर्मल करत सुभाय।।"

6 जून 2023
1
1
0

हे मित्रों जब महाकवि कबीरदास जी ने उक्त दोहे की रचना कि थी, तब निंदा करने वाले व्यक्ति भी कुछ मर्यादा के साथ गुण और अवगुण पर विचार कर निंदा या आलोचना करते थे। उस वक़्त के म्लेच्छ वर्ग को छोड़ दिया जाए

38

मनुस्मृति में नारी का स्थान! सनातन धर्मी का एक वामपंथी से शास्त्रार्थ भाग्-४

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों जैसा कि आप अब तक हमारे वामपंथी मित्र को जान चुके होंगे, जो कि जन्म से तो ब्राह्मण है, परन्तु कर्म से  वामपंथी हैं ।उन्हें एक बार पुन: सनातन धर्म में बुराई दिखाने कि महत्वकान्छा और उनकी प्रवृ

39

सनातन धर्म और विज्ञान। एक सनातन धर्मी का वामपन्थि के मध्य शास्त्रार्थ -८(क)

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों मेरे मित्र के विष्य में तो आप जानते हि होंगे, जी हाँ वहीं मित्र जो जनम से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी और धुर सनातन विरोधी हैं। वो सदैव कि भांति एक बार पुन: मेरे घर आ धमके और शास्त्रार्थ

40

सनातन धर्म और विज्ञान एक सनातनी और वामपंथी के मध्य शस्त्रार्थ्- ८(ख)

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों पिछले अंक में आपने देखा था कि जन्म से ब्राह्मण पर कर्म से वामपंथी हमारे मित्र ने सनातन धर्मीयो को अनपढ़, अंधविश्वासी, कर्मकांडी और विज्ञान से परे बताते हुए जबरदस्त आलोचना कि थी। उन्होंने सनात

41

सनातन धर्म और विज्ञान सनातन धर्मी और वामपन्थ के मध्य शास्त्रार्थ भाग-८(ग)

6 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों, जब हमारे जन्म से ब्राह्मण और कर्म से वामपंथी मित्र तुलसी के पौधे और नीम के वृक्ष में सनातन धर्मीयों के आस्था का मजाक उड़ाने में जब असफल हो गए तो एक दिन फिर हमारे घर पर उपस्थित हुए और इस ब

42

सत्य की जीत:- श्री एकनाथ शिंदे।

6 जून 2023
0
0
0

जी हाँ मित्रों, दिनांक १९जुन १९६६ को जब स्व. बाळासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना का गठन हुआ, तो इसके पीछे केवल २ उद्देश्य थे, जिसमें से एक था भूमिपूत्रों का विकास और दूसरा था हिंदुत्व की अवधारणा।

43

सनातनी और वामपंथी के मध्य मनुस्मृति को लेकर शास्त्रार्थ। भाग्-१

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों मैं एक सनातनी हूँ कल अंग्रेजी वर्ष २०२२ का अंतिम दिन था और अचानक मार्क्स को अपना पिता, लेनिन को अपना मार्गदर्शक और माओ को अपना सगा मानकर उनका गुणगान करने वाला एक वामपंथी मित्र मुझसे टकरा गये।

44

हिंदू नूतनवर्ष:- वामपंथी और सनातन धर्मी के मध्य शास्त्रार्थ भाग-२

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों मैं सनातन धर्मी हूँ और मेरे एक मित्र हैं जो केवल जन्म  से सनातनी हैं और कर्म से वामपंथी हैं,  अंग्रेजी मान्यता के अनुसार नए वर्ष के आगमन पर मुझसे पुन:  शास्त्रार्थ की अभिलाषा से आ टपके और आते

45

श्रीरामचरितमानस: - सनातन धर्मी और वामपंथी के मध्य शास्त्रार्थ भाग्-३

6 जून 2023
0
0
0

मित्रों  मेरे मित्र जो जन्म  से तो सनातनी  हैं परन्तु कर्म से महा वामपंथी, आज अपने चेहरे पर कुटिल मुस्कान लेकर आए और अपने सिकुड़ चुके छाती को फुलाने का असफल प्रयास करते हुए मुझे ललकारा कि अब बोलो बड़ा स

46

पीसा कि मीनार विश्व धरोहर पर रत्नेश्वर मंदिर का कोई स्थान नहीं।

7 जून 2023
0
0
0

मित्रों हमारे शास्त्रों ने हमें शिक्षित करते हुए बताया है कि:- न विश्वसेदविश्वस्ते विश्वस्ते नातिविश्वसेत्। विश्वासाद् भयमभ्येति नापरीक्ष्य च विश्वसेत्।। अर्थात जो विश्वसनीय नहीं है, उस पर कभी

47

परम बलिदानी बच्चे :- कोटी कोटी नमन।

7 जून 2023
0
0
0

🌹🌸🌻🌼🙏 शुभप्रभात 🙏🌹🌸🌻🌼 दो बच्चे निर्भीकता से उस स्थान पर अपने तेज और शौर्य का प्रकाश फैलाये खड़े थे।उनको चारों ओर से म्लेच्छ प्रजाति के भयानक और डरवाने लोगों ने घेर रखा था। वे सैकड़ो कि संख्या

48

हाँ तुम सावरकर कभी नहीं हो सकते क्योंकि:- "सावरकर बनने के लिए"

7 जून 2023
0
0
0

१:- भोगी नहीं योगी बनना पड़ेगा; २:+ राष्ट्रद्रोही नहीं राष्ट्रवादी बनना पड़ेगा; ३:- अंधकार नहीं प्रकाश फैलाना पड़ेगा; ४:-अधर्म के साथ नहीं धर्म के साथ खड़ा रहना पड़ेगा; ५:+ असत्य या झूठ नहीं सत्य क

49

भारत और विश्व कि अर्थव्यवस्था।

7 जून 2023
0
0
0

हे मित्रों, ईश्वर की असीम अनुकम्पा है हम भारतीयों के ऊपर कि हमने सही समय पर सही निर्णय लिया और किसी के बहकावे में ना आकर हम अपने निर्णय पर अडिग रहे। आइये हम एक विश्लेषण करते हैं कि, हमारा निर्णय

50

जार्ज सोरोस, कांग्रेस और इनके पालतू भारत विद्रोही।

7 जून 2023
0
0
0

मित्रों शीर्षक से हि आपको लेख के तथ्यों के विषय में आभाष हो गया होगा, आइये देखते हैँ की किस प्रकार जार्ज सोरोस और कांग्रेस तथा उनके पालतू भारत विद्रोही, भारत की बढ़ रही वैश्विक साख और विश्वसनीयता क

51

कौन सा पठान?

8 जून 2023
0
0
0

मित्रों हमारे बॉलीवुड को घटिया, अश्लील और् अतिहिन्सक बनाकर उसे हम सनातन धर्मीयों की दृष्टि से पूर्णतया गिरा देने वालो में से एक शाहरुख़ खान, एक "पठान" नामक चलचित्र लेकर आ रहा है, सुना है ये चलचित्र प

---

किताब पढ़िए