सोचा था किसने की मुझे,
हो जायेगा एक दिन प्यार,
बिन सोचे समझे छिनेगा,
मासूम दिल का मेरे करार।
हर पल में बस साथ बनके,
वक्त की तरह साथ चलेगा,
रुकना भी चाहूं कभी हारके,
कहीं ना मुझे वो हारने देगा।
हर एक रिश्ते से दूर भागनेवाली,
एक रिश्ते की होकर रह जाऊंगी,
फिर उसी रिश्ते में अपना सब,
खुशी और गम एकसाथ तलाशुंगी।
बचपन से चाहत थी मेरी की,
मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरा प्यार हो,
उम्रभर का साथ निभाने को
वो ही मेरा भरा पूरा संसार हो।
चाहते तो लाजवाब थी मेरी,
हासिल लेकिन कुछ भी नहीं,
प्यार तो मेरा मेरा ही रहा मगर,
संसार वो किसी और का हो गया।
जो है वही प्यार है मेरा अब की,
ना उस पर गिला पछतावा हैं,
ऐसे हुआ है की प्यार हमे यहां,
दूसरा प्यार हमसे अब होता ही नहीं।