आज के लेख का विषय ओपन माइक का महत्व है तो करते है इसके बारे में कुछ बात |
वैसे तो मै कभी ओपन माइक इवेंट पर नहीं गया हूँ लेकिन ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूँ और उसे देखकर मेरा भी मन करता है की काश मै भी इसी तरह अपनी बात सबके सामने कहूँ अपने विचार दूसरों के समक्ष रखूँ | मै अपनी मन की सारी बात शब्द. इन पर लिख लेता हूँ क्यूँ की मुझे लिखना पसंद है अपने विचार को आपके साथ बाँटना पसंद है| बस मेरे और आपके जैसे लोग जो अपने भाव को व्यक्त करने के लिए कविता, लेख, गीत, किस्सा इत्यादि लिखते हैं उन सबके लिए एक मंच बनाया जाता है जहाँ आप अपने विचार,अपने भाव, अपने किस्से, अपनी कहानी या कोई कविता जिसमे आपकी रूचि हो वो आप उस मंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं और वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों तक अपनी बात रख सकते हैं |
यह मंच एक ऐसा मंच है जो सबको मौका देता है चाहे आप नए हो या अनुभवी बस आप उसके लिए योग्य होने चाहिए | आजकल सभी अपने भीतर कई बात रखते जो उनके मानसिक तनाव का कारण बन जाती है जिसके लिए लोग ओपन माइक इवेंट में शामिल होकर अपने मानसिक तनाव को कम करते हैं जरुरी नहीं की मंच पर खड़े होकर आप अपनी बात कहकर ही अपना मन आनंदमयी कर सकते हैं आप दर्शक के रूप में भी इस समारोह का आनंद ले सकते है और अपनी एक शाम को यादगार बना सकते हैं |
पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ......