टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के घर सबसे ज्यादा रोने वाली कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आती है। दीपिका ने बिग बॉस के घर में सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के गाने 'तेरे मस्त-मस्त नैन' से हुई थी. उनके मस्त मस्त नैन में हर वक़्त आँसू से भरे होते है.
दीपिका ने रोने में Ph.D कर रखी है . ऐसे में दीपिका के आँखों में आंसू वैसे ही है , जैसे मगरमछ के आँखों में आंसू . इनका भरोसा करना बेवकूफी है . दीपिका की मुख्य भूमिका रोना ही है ....
दीपिका का रोने का बिज़नेस काफी पुराना है. वो सीरियल " ससुराल सिमर का " में भी अक्सर रोते हुए ही पाई जाती थी.
दीपिका पर बोसी होने का भी आरोप लगातार लगता आया है . श्रीसंत हो या नेहा या कोई अन्य सदस्य वो हर किसी को अपने हिसाब से खेल खिलवाना चाहती है |