बाबा रा/मदेव को तगड़ा झ!टका लगा है. 100 फीसदी नेचुरल प्रोडक्ट का दावा करने वाली पतं/जलि के सभी उत्पादों पर रोक लगा दी गई है. दर/असल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे कारण यह है कि पाया गया है कि इनके प्रोडक्ट्स में तय सीमा से ज्यादा केमिकल पाया गया है. आपको बता दें कि ये मा/मला एक ट्वीट से उठा है.
दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरुर ने वि/वेक पांडे नाम के व्यक्ति का एक ट्वीट शेयर किया. इसमें कतर सरकार के पत्र की हवाले से लिखा गया कि कतर स/रकार ने रामदेव की कंपनी के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दिया. शशि थरुर ने लिखा कि अगर ये खबर सही है, तो ये काफी गं!भीर मा!मला है.
मामले की पुष्टि करने के लिए पत्रिका बिजनेस ने पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उ/ठाया. नेचुरल प्रोडक्ट बेचने का दावा करने वाले बाबा रा/मदेव को कतर सरकार की ओर से जोरदार झटका उस वक्त लगा, जब कतर सरकार ने पतंजलि के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी.
कतर सरकार के मुताबिक पतंजलि प्रो/डक्ट में तय मात्रा से ज्यादा केमिकल प्रयोग किया गया है. इसके चलते प्रतिबंध लगाया गया.