shabd-logo

★मेरीं यादों के झरोंखों से ★ भाग 02

5 अप्रैल 2022

24 बार देखा गया 24

‌अंक  02                   मेरी यादों के झरोंखों से ___________________________________  अक्सर ग्रामींन आचंल में पलने बाले युवक युवतियों के हृदय में निश्च्छल परमात्मा के स्वरूप प्रेम के शुद्ध चैतन्य दर्शन  अक्सर ही आपको देखनें को मिल जाया करते हैं।
  प्रेम भी तो एक परमात्मा का अद्वतीय स्वरूप है।  कहते है प्रेम में ईश्वर का वास होता है, विद्वान और मनिषियों का मत है कि, प्रेम जहाँ है वहाँ भगवान स्वयं निवास करते हैं,और यह  कहांनी भी इसी प्रेंम के रहष्य के अनसुलझे इस अभिशाप या वरदान का ही प्रतिपादन करती है।
                   इस ग्रामीण अञ्चल article-imageके कालिज में पढ़ने आने वाले किसोर किशोरियों की उम्र भी अक्सर उसी अबस्था के समकक्ष होती है,जो अक्सर अपने भविष्य को लेकर  उस समय कुछ सार्थक निर्णय नहीं कर पातें हैं ,बस उनका तो नित्य नये नये सपनों को देखना और उनकों अपनीं पलकों पर सजा कर कालिज में प्रवेश करना ही तो है,।

इन्हीं रँगविरंगें सपनों के साथ ही उन टीनएजर्स किसोर-किशोरियों के अभिभावक भी उन्हें लेकर भविष्य के अपनें बड़े बड़े  सपने अक़्सर देखा करते है, इसमें उन अभिभावकों का कोई दोष नहीं, अरे भाई जब हमारें बच्चें हैं तो वह हमारा बीता हुआ वचपन का भविष्य ही तो हैं जो हमसे वहुत पहिले छूट गया था, इसलिए हम अपनें बच्चों में अपना भविष्य प्रायः सभी देखा करतें है।और इसलिय ही

हम सब अपनें भविष्य को लेकर कुछ बढ़िया जो हम अबतक नहीं कर सके थे बस अपनें बच्चों में यह सोंचकर उम्मीदवार होतें हैं कि हमनें अब तक जो ना कर सकें थे उसकी पूर्ती अपनें उस बाल टीनएजर्स रूप में सपनें पूरे करतें देखना हर एक माँ और पिता का सबसे पहला और सुन्दर सपना होता है।
  " किन्तु यह किसोर अबस्था है ही एक ऐसी जज्बाती।

",कहते हैं की इस अबस्था में तूफ़ान ही तूफ़ान अधिक आतें हैं आख़िर क्यों होता है ऐसा ?

इसका कारण कभी कोई युवा कभी ढूँढता ही नहीं  ,आख़िर क्यों नहीं दूँढ़तें यह टीनएजर्स आयु के यह किसोर-किशोरियां ?

इस भयानक कारण को ?,
 आओ हम सब मिलकर इस कारण को ढूंढें? , बरना पूरी जिंदगी रोना और पश्चाताप के अलाबा और कुछ शेष नही दिखाई देता है ।

क्या है इस समस्या का समाधान  ?

तो मित्रों बात बस छोटी है पर समझ से परे है, क्यों कि हर कोई युवा इस आयु में अपनें मन जिसे हम हृदय भी कहतें हैं की ही सुनता है , ना कि अपनें मस्तिष्क में निवास करनें बाली चतुर-वुद्धि की,।

अगर वुद्धि से काम लिया जाए तो फ़िर इन समस्याओं का जीवन में आनें का कभी कोई औचित्य ही शायद नहीं होगा।
पर मित्रों ऐसा इस टीनएजर्स में तो शायद ही कदाचित सम्भव हो सकता हो ? 
नहीं .....नहीं....कभी भी नहीं, क्योंकि टीनएजर्स वुद्धि पूरी तरह परिपक्व नहीं होती। इस आयु में तो
हर कोई युवादिल की यह आबाज़ होगी जो असँख्य तूफानों को चीरकर धरती आसमान को  भी विवश कर देती है वह सब सोचनें को जो उसनें उन प्रेंम की कोमल भावनाओं को लेकर ढेंरों सपनें सजाएं हुए थे, पर वह आख़िर वास्तविकता के कठोर धरातल पर टकराकर किसी दर्पण की भाँति टूट कर बिना आवाज़ के विखर जातें हैं और फिर आसमां चुपचुप आँसुओं को लुटाता है ,उस अपनी अनन्त काल से रही उसकी चिर संगिनी प्रेंमिका वसुंधरा पर।

जो प्रातः वेला में ओंस कण बनकर पूरी वसुंधरा पर सूर्य के पीले तेज से गौरवान्वित हो चमक उठतें हैं, वह आसमान के आँसू जिन्हें केबल पृथ्वी ही आकाश के दुःखद  अहसास को समझ पाती है ।

इसलिए सभी दार्शनिकों का कहना सही है कि" किसोर अवस्था आँधी और तूफानों की अबस्था है। " 
न कोई चिंता न कोई गम बस " सुनों सभी की और करों सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनें मन की " करते जाओ अपने लक्ष की सिद्धि, और फिर ये सिद्धि भी इस बात पर निर्भर रहती है कि हमारी दिशा का गनतब्य लक्ष्य उचित है अथवा अनुचित, और यह सब उस पुरुषार्थी के पौरुष और इष्टमित्रों के ऊपर निर्भर करता है ,इसलिये हे युवाजनों !  मित्रों का चयन भी हम सब को सोच समझ कर करना चाहिये, पर यह सोच इस युवा अल्हड़ मन में कहाँ पहिले से होती है।
 बस जैसे तैसे दाखिला मिला और कॉलिज जाना शुरू कर दिया और इसी के साथ जो भी कक्षा का सहपाठी मिला जिस से हमारे विचार मिल गए बस  वह हमारा पक्का मित्र बन गया, अब जो लक्षण हमारे उस मित्र में होंगें वही सब के सब लक्षण हम में धीरे धीरे से आ ही जाते है,इसी के साथ कोई भी कार्य करने की लगन जो बिना लाभ हानि देखे स्वतः हमारें अंदर आ जाती है।
     इसलिए हर-एक अभिभावक का परम कर्तब्य है कि वह अपने किसोर आयु के बच्चों का स्वयं ध्यान रखें और उनके कार्यों का आँकलन समय समय पर आपस में पति पत्नी करें ताकि उनका बालक बालिका अपने पथ से भटकनें ना पाएं , और अगर समय समय पर आपने बच्चों के क्रिया कलापों को  स्वयं नहीं आंकलन नहीं किया तो फ़िर पश्चाताप करनें का कोई औचित्य ही नहीं बनता,
किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण तो यह बात है कि "आज के इस मनीमाइन्ड  युग में कहां किसके पास इतना समय है जो यह सब करे , पश्चाताप तो जब होता है जब समय निकल जाता है।"
 यह सब बातें किशोर की माताजी के दिमांक में अक्सर कौंधती रहती थी, वह चाहती थीं कि उनका किशोर पड़ लिख कर एक होंन्हार युवक बानें, वह उसे बनाना भी वही  चाहतीं थीं।
किशोर के पिता अपनी नौकरी के कारण घर पर रहते नहीं थे, अतः सारी जिम्मेदारी घर से लेकर बच्चों के पढ़ाने लिखाने का उत्तरदायित्व  सिर्फ़ उसकी माँ का ही था।
किशोर के दादाजी ने सिर्फ किशोर का दाखिला भर कॉलिज में करा दिया था और तब से उन्हें कभी समय नहीं मिला कि वह  किशोर को कभी कॉलिज जाकर उसकी गतिविधियों को देखें या पता कर उसकी माँ को उसके बारे में कुछ कहें।
किशोर का एक मित्र भी इसी कालिज में उसी के साथ पड़ने जाता था, अक्सर किशोर की उस से वहुत पट ती थी, या यह कहना अनुचित नहीं था कि किशोर और भाष्कर का दोनों का साथ चोलीदामन के समान  था  दोनों की गाड़ी एक ही पटरी  पर अक़्सर दौड़ती दिखती थी।
शेषांक अगले  अंक  03 में।
Written by h.k.bharadawajarticle-image

27
रचनाएँ
★ मेरीं यादों के झरोंखों से ★
0.0
यह उपन्यास ग्रामीण आँचल से एक प्रेंम की विशुद्ध गाथा है, जिसका प्रारम्भ नाइक और नायिका के अचानक प्रथम बार आमना सामना होनें से होता है, दोनों एक दूसरे को देखकर सोचतें हैं कि वह दोनों तो पहिलें कभी मिलें हैं पर नायक किशोर अपनीं नायिका को देख कर अपनीं सुध बुध खो बैठता है, उसे लगता है , वह उसे वहुत पहिलें से जानता है पर उसे याद नहीं। यहीं से दोनों एक दूसरें को देखनें हेतु लालायित रहते हैं, पर कॉलिज की भी अपनीं एक मर्यादा है, अतः दोनों मन लगाकर पढ़ते हुए भी दोनों हैं
1

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 01

5 अप्रैल 2022
1
0
1

भाग 01 ★मेरी यादों के झरोखों से★ घट

2

★मेरीं यादों के झरोंखों से ★ भाग 02

5 अप्रैल 2022
0
0
0

‌अंक 02 मेरी यादों के झरोंखों से ___________________________________ अक्सर ग्रामींन आचंल में पलने बाले युवक युवतियों के

3

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग03

5 अप्रैल 2022
1
0
0

अनुच्छेद 03 मेरी यादों के झरोखों से ------------------------------------------------------------------------------कालिज की पहली घण्टी वज रही थी, मधु अपनी सहेली रमा के इंतजार

4

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 04

5 अप्रैल 2022
2
1
0

अनुच्छेद 04 मेरी यादों के झरोखों से__________________________________________किशोर एक गम्भीर प्रकृति का छात्र था, वह अपने गांव से पै

5

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 05

5 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 05 मेरी यादों के झरोखों से _______________________________________ ....एक टक़ दृष्टि उस आवा

6

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 06

6 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 06 मेरी यादों के झरोखों से________________________________________आज कालिज में पन्द्रह अगस्त का समारोह मनाया ज

7

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 07

6 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 07 मेरी यादों के झरोखों से_______________________________________किशोर अकेला कॉलिज के मुख्य गेट से लगभग 200 कदम

8

मेरीं यादों के झरोंखों से। भाग08

6 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 08 मेरी यादों के झरोखों..से &nbsp

9

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 09

6 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 09 मेरीं यादों के झरोखों से --------------------------------------------------------------

10

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग10

6 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 10 मेरीं यादों के झरोखों से ________________________________________प्रातः काल की

11

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 12

7 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 12 मेंरी यादों के झरोखों से -----------------------------------------------------------------------वह अनाम सुन

12

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 13

7 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 13 मेंरी यादों के झरोखों से ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~कालिज में इस वर्ष जिला स्तरीय खेलों की प्

13

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 14

7 अप्रैल 2022
2
0
0

अनुच्छेद 14 ● मेरी यादों के झरोखों से ● ------------------------------------'------------------------------अरे मैं कब से बक बक किये ज

14

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 17

8 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 17 ● मेंरी यादों के झरोखों से● _____________________________________________एक लंबे अंतराल तक दोनों एक दूसरे से लगभग दो मीटर क

15

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 19

8 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 19 मेरी यादों के झरोखों से ________________________________________आज रवि वार होने के साथ ही कालिज चार दिनों के लिये अबकाश पर था।अतः वह स्वप्निल

16

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 20

8 अप्रैल 2022
1
0
0

अनुच्छेद 20 मेरी यादों के झरोखों से_________________________________________इंडिका हवा में तैरती हुई अपने गनतब्य कि ओर लगातर अग्

17

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 45

17 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 45 मेरी यादों के झरोखों से -------------------------------------------------------------------------------मधु से मिलकर किशोर पार्क से

18

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 56

18 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 56 मेरी यादों के झरोखों से*__________________________________________________________________________________मधु को

19

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 58

18 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 58 मेरी यादों के झरोखों से ______________________________________________________________________________ पिछले अंक मे

20

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 69

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 69 मेरी यादों के झरोखों से----------------------------------------------------- ----------------------------------------------------------------------

21

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 70

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 70 मेरी यादों के झरोखों से ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ "मानव जीवन भी बड़ा

22

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 72

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 72 मेरी यादों के झरोखों से------------------------------------------ - ------------------------------------------------------------------

23

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 74

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 74 मेरी यादों के झरोखों से-------------------------------------------------------------------------------------------सेठ रविशंकर जी का उनके परिजन

24

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 75

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 75 मेरी यादों के झरोखों से ----------------------------------------------------------------------------------------- मधु की जिद के आगे परिवार के

25

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 77

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 77 मेरी यादों के झरोखों से ______________________________________________संसार मे आना जाना यह लगा हुआ है इसीलिये इसे सांसारिक नियम माना है, जिसकी मृत्यु हुई

26

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 78

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अनुच्छेद 78 मेरी यादों के झरोखों से -------------------------------------------------------------------------------------मधु क

27

मेरीं यादों के झरोंखों से भाग 79

19 अप्रैल 2022
1
0
0

अनुच्छेद 79 मेरी यादों के झरोखों से ------------------------------------------------------------------------------------------- सेठ जी की कोठी आज रंग बिरंगे बल्बों की

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए