2 जुलाई 2015
54 फ़ॉलोअर्स
मैं राजनीति शास्त्र एवं हिंदी में एम.ए हुं, अपने विभाग में यूनियन का अध्यक्ष रह चुका हुं, जिला इंटक बठिंडा का वरिष्ठ उप प्रधान रह चुका हुं, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बठिंडा एवं भुवनेश्वर का सदस्य-सचिव रह चुका हुँ, वर्तमान में अखिल भारतीय कर्मचारी भविष्य निधि राजभाषा संघ का सलाहकार हूँ, आयकर विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रह चुका हुँ, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर हिंदी मामलों से संबंधित विशेषज्ञ पेनलों एवं हिंदी संगोष्टियों का हिस्सा रह चुका हुं, अलग-अलग नाम से विभागीय और नराकास की 12 से भी अधिक पत्रिकाओं का संपादक रह चुका हुँ, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से राजभाषा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात जुलाई, 2019 से बतौर परामर्शदाता कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में तैनात हूँ, 05 वर्ष तक श्री साईं कॉन्वेंट स्कूल, अमृतसर के प्रधानाचार्य का पद संभाला और कुछ समय तक एनडीएमसी, दिल्ली के सोशल एजुकेशन विभाग के कौशल विकास अनुभाग का कार्य भी देखा। मनसुख होटल और करतार होटल अमृतसर का प्रबंधक रह चुका हूँ , भाषाकेसरीओएल के नाम से मेरा यूट्यूब चैनल है और स्वयं की ओर से लिखित पुस्तकों का लेखक भी हूँ ।D
धन्यवाद शब्दनगरी संगठन
11 जुलाई 2015
धन्यवाद मंजीत सिंह जी
11 जुलाई 2015
धन्यवाद राघवेंद्र कुमार जी
11 जुलाई 2015
आपने इस मंच पर अपने वास्तविक क्षण साँझा किये , शुक्रिया साथ ही ये कामना भी है की आप सुरक्षित रहे ...
6 जुलाई 2015
आपके बारे में पढ़ते हुए मुझे लगा की मै उसी जगह पहुंच गया ... लेकिन मेरी प्रार्थना है की आप सदा सकुशल रहे और आपकी आयु लम्बी हो ... आप भी थोड़ा ध्यान रखे ...ये जीवन बहुत अनमोल है ... कोई भी ऐसी नादानी न करे जिससे आपको खतरा हो ... हो सके तो दिन में ही यात्रा किया करे
5 जुलाई 2015
धन्यवाद राघवेंद्र कुमार जी
5 जुलाई 2015
अच्छा यात्रा वृत्तान्त...
4 जुलाई 2015