गोयल साब ने अपना पुराना ब्रीफकेस खोला. खज़ाना इसी में दबा हुआ था. बैंक की फिक्स डिपाजिट, कुछ शेयर्स, बीमे के कागज़, आधार कार्ड वगैरह सब इसी में थे. बड़ी पुरानी ब्रीफकेस है ये किसी ज़माने में इसमें अपनी गर्ल फ्रेंड की फोटो भी रखते थे पर साब अब वो ज़माने नहीं रहे. अब तो हुलिया बदल चुका है. सिर के बाल हवा हवाई हो गए हैं, बियर के शौक से तोंद निकल आई है और रिटायर होने के बाद फटफटिया चलानी भी बंद हो गई है. जवानी में बहुत घुमाया था और वो छोड़ कर पहुँच गई अमरीका.
फिलहाल तो राज़ को राज़ ही रहने देते हैं क्यूंकि अभी तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत थी जो इसी ब्रीफकेस में पड़ा रहता था पर नज़र नहीं आ रहा है. बैंक की गाड़ियां और ड्राईवर मिलने के बाद कभी लाइसेंस की जरूरत ही नहीं पड़ी थी. अब ब्रीफकेस खोलना पड़ा. ये लो लाइसेंस तो मिल गया पर चार महीने पहले एक्सपायर हो चुका है! अब क्या होगा?
दोस्त यारों को फ़ोन फान किये पर सिर्फ सलाह ही मिली. किसी ने यूँ नहीं कहा की चलो मैं बनवा देता हूँ. सर्विस में होते तो बहुत से आगे पीछे घूमते रहते थे - सर सेवा बताएं? पता लगा की ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं घर बैठे नया लाइसेंस मिल जाता है. तुरंत अप्लाई कर दिया. पर चूँकि लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था तो अथॉरिटी जाना जरूरी बताया गया.
पुराना लाइसेंस, फोटू, आधार और पर्स लेकर अथॉरिटी में हाजिर हो गए. वहां पता लगा की पिछला लाइसेंस टाइम से नवीनीकरण नहीं कराया इसलिए अब टेस्ट भी देना पड़ेगा. ग्राउण्ड में गाड़ी चला कर आठ का आंकड़ा बना कर इंस्पेक्टर साब को दिखाना होगा. बड़ी मुश्किल हो गई. सालों साल गुज़र गए गाड़ी चलाए अब टेस्ट देना है. ग्राउंड कच्ची थी और धूल उड़ रही थी. असली देसी सड़क थी. गोयल सा के चेहरे के भाव पढ़ने में दलाल उर्फ़ टाउट ने देर नहीं लगाई. पास आकर बोला - सर क्या कराना है? गोयल सा की जान में जान आई. मात्र दो हज़ार में सेटिंग हो गई.
- पहले तो सर आँखें ठीक हैं ये सर्टिफिकेट बनवा लो. ये बैठे हैं डॉक्टर साब. ढाई सौ दे दो इन्हें. नोट दिए और सर्टिफिकेट बन गया.
- अब आप ये सारे कागज़ इंस्पेक्टर साब को दिखा दो. इस कागज़ के पीछे मैंने निशान बना दिया है. इंस्पेक्टर समझ जाएगा. वो आपको बोलेगा गाड़ी लाइन में लगा लो. आप लगा लेना. आठ की फिगर बना सको तो बना लेना, ना बना सको तो गोल घुमा के निकल जाना. सीट बेल्ट लगा लो और सिग्नल जरूर दे देना. रिवर्स के चक्कर में मत पड़ना आप. इस बड़ी गाड़ी में आप से नहीं हो पाने का. आपको छोटी गाड़ी लानी थी. मैं दिलवा दूँ पांच सौ में?
- अरे यार गाड़ी तो मैं चला लूँगा. फिर भी गोयल सा का दिल धड़कने लगा. पर जैसा बताया गया था वैसा ही करते रहे और बिना आठ का आंकड़ा बनाए गाड़ी घुमा कर ले आए. पर इंस्पेक्टर ने कहा की अभी काम अधूरा है आपको दोपहिये का भी टेस्ट देना होगा. ये नई मुसीबत खड़ी हो गई. दलाल को बताया तो वो बोला - कोई दिक्कत नहीं है सर जी. आप को अभी मोटर साइकिल दिलवाते हैं लाइए पांच सौ. हेलमेट ये रहा.
- अरे यार बीस साल हो गए फटफटिया चलाए अब नहीं चलेगी मुझ से. तुम्हें पैसे तो दिए ना? अब क्यों टेस्ट देना है?
- सर विडियो बनती है विडियो. कार में आपकी बन चुकी है अब टू व्हीलर में भी तो आपकी ही बनेगी. आप बाइक नहीं चला पाओगे क्या? तो एक काम करो अपनी शर्ट उतार कर दे दो. आपकी जगह ये लड़का आपकी शर्ट पहन कर चला देगा. इसे पांच सौ दे दो.
- शर्ट उतार दूँ?
- हाँ हाँ शर्ट दे दो और आप उस पेड़ के पीछे बैठ जाओ.
गोयल सा पेड़ के पीछे पहुंचे तो थोड़ी तसल्ली हुई क्यूंकि वहां एक और सज्जन बिना शर्ट के पहले ही विराजमान थे!
चलते हुए गोयल सा ने 'फीस' दी और कागज़ प्राप्त किये. दलाल बोला - सर 11 नंबर खिड़की में जमा करा दें. लाइसेंस सात दिन में आपके घर पहुँच जाएगा.
- अगली बार बिना गाड़ी के आ जाऊँगा क्यों?
- हाँ सर गाड़ी हो या बाइक, हेलमेट हो या मेडिकल सर्टिफिकेट हम तो सारी सुविधाएं देते हैं सर.
- अगर पैसे ना हों तो?
- तो सर ये जो आपने चेन पहनी है उसी से काम चला लेंगे!