रिज़वी महाविद्यालय में ऑनलाइन मंच के माध्यम से दो दिवसीय
'हिंदी काव्य-पाठ समारोह' सम्पन्न
रिज़वी महाविद्यालय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी विभाग के तत्वाधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय 'हिंदी काव्य-पाठ समारोह' का आयोजन संपन्न हुआ। दोनों दिन समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। पहले दिन दिनांक 21 सितंबर 2020 को कनिष्ठ महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने काव्य-पाठ में हिस्सा लिया और देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत काव्य-पाठ से आभासीय मंच को सजीवता प्रदान किया। जिसमें लगभग 100 से अधिक लोंगों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। इस काव्य-पाठ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का विवरण इस प्रकार रहा ➖
प्रथम पुरस्कार कु. हाशमी असफिया, द्वितीय पुरस्कार कु.शेख समरीन, तृतीय पुरस्कार आलिया खान और प्रोत्साहन पुरस्कार कु.महक फूलचंद और कु. इंशा फातिमा को मिला।
दूसरे दिन दिनांक 22 सितंबर 2020 को 14 प्राध्यापकों ने स्वरचित काव्य-पाठ से न सिर्फ लोंगों का मन मोह लिया अपितु अपने सृजनात्मक कला का भी परिचय दिया। समारोह के मंचसंचालन का कार्य हिंदी प्रा. अशोक सिंह ने किया। प्रा. अशोक सिंह का मानना है कि हिंदी भाषा में प्रभुत्व बनाकर व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है और हिंदी में रोजगार की संभावनाएं भी बहुत हैं। आज भी हिंदी मध्यमवर्ग की आत्मा है। नई शिक्षानीति में भी मातृभाषा और हिंदी का वर्चस्व बढ़ेगा। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अंजुम आरा की अध्यक्षता में समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. पूनम पटवा और प्रा. भारती पांडेय ने निर्णायक अतिथि की भूमिका में ऑनलाइन आभासीय मंच से जुड़कर अपना अमूल्य योगदान, सहयोग और मार्गदर्शन दिया। समारोह की संयोजिका प्रा. कुसुम तिवारी, उपप्रचार्या प्रा. मीता मेहता, पर्यवेक्षिका प्रा. हसीना शेख, प्रा. इनामदार हमीद और प्रा. प्रमोद जायसवाल आदि के सहयोग से दो दिवसीय काव्य-पाठ समारोह अत्यंत सफल हुआ। ऑनलाइन मंच से हिंदी के प्रचार-प्रसार के संकल्प के साथ भविष्य में भी इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। इस तरह के कार्यक्रमों में रिज़वी शिक्षण संस्था के प्रबंधक डॉ. अख्तर हसन रिज़वी और संस्था की निर्देशिका एडवोकेट रुबीना अख्तर हसन रिज़वी जी का पूर्ण सहयोग और उचित मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहा है। आभासीय मंच से जुड़ने वाले प्रत्येक हिंदी स्नेहियों व सुधीजनों के प्रति रिज़वी कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी विभाग ने कृतज्ञता ज्ञापित किया और अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्रा. अशोक सिंह