😢😢
🌲आ जाओ मेरे सांता
मिल जाओ आकर हमसे
आओगे तुम यकीनन दिल
कहता है मेरा मुझसे।
आजाओ मेरे सांता,,,,,,,🎅
🌲मां बाप को हमारे
छीन ले गया करोना
छोटी बहन है मुन्नी उसका
रुकता नहीं है रोना,,,,।
आजाओ मेरे सांता,,,,,,🎅
🌲खिलौने नहीं उसको
दिलासा चाहिए रोक दे
जो उसके आंसू वह प्यार
चाहिए ,,आ जाओ मेरे संता
मिल जाओ आके,,,,,,,🎅
🌲कहां कमाने जाऊं
क्या उसको पक्का खिलाऊं
वक्त ने बड़ा कर दिया है
बेवक्त ही आकर मुझको
आजाओ मेरे सांता,,,,,🎅
🌲खिलौने नहीं मुझे तो
अब रोज़गार चाहिए
मुन्नी की कर सकूं हिफाजत
वह हथियार चाहिए
आजाओ मेरे सांता,,,,,🎅
🌲अपने हुआ करते थे
जो कभी आज वह ग़ैर
हो गए हैं मायूस बहुत है
हम तन्हा हो गए हैं
आ जाओ मेरे सांता,,,🎅
🌲खिलौने नहीं हमें आज
वह कंधा चाहिए
लगा ले सीने से हमको
वह फरिशता चाहिए
आ जाओ मेरे सांता,,,,🎅
🌲खिलौनों के साथ आज हमें
वह मल्हम चाहिए
ज़ख्मों पर मल के हम
भूल जाएं हर सितम को
आ जाओ मेरे सांता,,,🎅
🌲आज हमें तुम्हारा साथ
चाहिए,प्यार चाहिए,
तुम्हारा, विश्वास चाहिए
आओगे तुम यक़ीनन
दिल कहता है मेरा मुझसे🎅
🌲पहले की तरह हम भी
अब हंसना चाहते हैं
बेफिक्र होकर हम भी
खिलौनों से खेलना चाहते हैं
आजाओ मेरे सांता,,,,🎅
🌲 आओगे तुम यक़ीनन
दिल कहता है मेरा मुझसे
मिल जाओ आकर हमसे
मिल जाओ आके हमसे,,,,🎅
🌲🎅🎅🌲🎅🎅🌲🎅🎅🌲🎅🎅🌲
मौलिक रचना
सय्यदा खा़तून,, ✍️
--------🎅---------