😃😃
गाय हमने जब
गीत विरह के एक दिन
😔😔
घबरा गए थे सुनकर
वह बैठे पास आकर
😞😞
क्यों इतना रो रही हो..?
हमें छोड़ कर क्या
किसी और की हो गई हो...?
😓😓
हमने कहा जवाब में
ऐसा हरगिज़ नहीं जनाब
🤕🤕
राइटर है हम तो बस,
ख़ुद को आज़मा रहे हैं
😎🤓
"विरह की बेला" पर
गीत लिखे हैं कुछ
😄😄😄
बस उनको ही गा रहे हैं
उनको ही गा रहे हैं.....!😄😄😄😂😂😃😃
मौलिक रचना
सय्यदा खा़तून ,, ✍️
-----🌹🌹---------