आप सभी को वैलेंटाइन्स डे की ढेरों शुभकामनाएं
💐💐💐🌷🌷🌷🌹🌹🌹👍👍💐💐
परिवार संग हम
खुशियां मना रहे हैं,
हां हम वैलेंटाइन्स डे
मना रहें हैं,,,
रोज़ डे पर जो मिले थे फूल
बेसन में डुबोकर, उनको
हम पकोड़े पका रहे हैं,
हां हम वैलेंटाइन डे,
मना रहें हैं,, मना रहे हैं
चॉकलेट डे पर जो
मिली थी चॉकलेट
बच्चों संग मिलकर
अब उन्हें खा रहे हैं
हां हम वैलेंटाइन्स डे
मना रहे हैं,,,
प्रामिस डे पर उनसे,
प्रामिस किया था हमने
नम्बर नहीं करेंगे ब्लॉक,
तुम्हारा,जब तक बैलेंस,
डलवाते रहोगे इसमें,
बातें मिला कर उनसे,
खुशियां मना रहे हैं,
हां हम वैलेंटाइन्स डे,
मना रहे हैं,,
किस डे भी हमने,
क्या ख़ूब मना लिया है,
पार्क में बुलाके उनको,
पहुंचे नहीं वहां पे
टैडीबियर का भी,
हाल यही हुआ है,
दे गऐ थे जो,
प्यार से हमको,
रख के सरके नीचे,
उसी को, आराम
फरमा रहे हैं।
हां हम वैलेंटाइन्स डे
मना रहे हैं,,,
आ गया है वो
ख़ास दिन भी देखो,
वो ढूंढ़ते फिर रहें हैं हमको,
हम घर में घुस गए हैं,,
हां हम वैलेंटाइन डे
मना रहें हैं,,,,,।
हैप्पी वेलेंटाइन-डे 🌷🌷 हैप्पी वेलेंटाइन-डे
मौलिक रचना
सय्यदा खा़तून,, ✍️
----------🌹🌹---------