अब मैं ना खाऊंगा धोखा बार बार,बहुत हो गया अब तेरा विश्वासघात ;
बहुत सह लिया, अब ना सहूंगा, तेरा ये दुस्साहसी विस्तारवाद;
यह 1962 का नहीं है भारत,अब है
हमारी सेना का मनोबल तुझसे है बहुत ऊंचा,
तू ना झेल पाएगा उनका प्रहार;
बार बार ना छेड़ भारतीय सेना को,ज्यादा उकसाने पर रुक ना पाएगा तेरा संहार;
जनता जनार्दन भी चाहती तुझ जैसे शैतान का विनाश,
इसी लिए करना है तुम्हारा पूर्ण बहिष्कार।
पाकिस्तान को अब भारी पड़ रही,आतंकवाद की सवारी ,
दाने दाने के लिए मोहताज होगा हर पाकिस्तानी ;
बंद कर तेरी गीदड़ भभकी ,भारतीय जनता द्वारा होगा बहिष्कार;
पाक के बाद बस अब चाइना तेरी भी बारी।
हमारा एक एक सैनिक ,
तुम्हारे सौ सौ सैैैनिकों पेे है भारी,
आजमा के देख गीदड़ ,अभी तो हाथों और लातों का स्वाद चखा है तूने तूने;
राफेल,चिनुक और सुखोई ,ये सब कर देंगे तेरे सीमा पर किए सेना के जमाव सुने सुने।
ये नया भारत , युवा भारत, उच्च मनोबल वाला भारत,
तुरंत निर्णय क्षमता वाला भारत,
आत्याचार ना सहने वाला भारत ;
ये देश है दुश्मनों के घर में घुस कर सामने से वार करने वाला भारत।