एक दिन मैं ऐसे ही बैठा था कि एक ख्याल आया,आखिर ये दिल भी क्या चीज है।क्यों ना इस पर रिसर्च किया जाए।वैसे मैं आपको बता दूं मेरे ऐसे फालतू विषयों पर कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।जैसे ही मैंने फालतू विषय बोला ,सारे दिल वाले नाराज हो गए।क्या दिल फालतू विषय है,क्या तुझमें दिल नाम की कोई चीज नहीं है।तुरंत मैंने यह नोट किया कि दिल एक महत्वपूर्ण चीज है,जो सबमें बसती है।रोज की तरह मैं सुबह सुबह ब्रश करते करते टी वी पे गाने देख रहा था कि एक गाना आया, ओ दिल तोड़ने वाले------ ।एक बात और नोट हुई कि दिल ब्रेकेबल आइटम है।एक दोस्त ने मुझे कहा यार उसने मेरा दिल चुरा लिया,इसका मतलब दिल चोरी भी हो सकता है।कोई कहता है मेरा उस पे दिल आ गया,कोई कहता वो मेरा दिल ले गई।इसका मतलब दिल का इंपोर्ट एक्सपोर्ट भी होता है।दोपहर को मैं ऑफिस में लंच ले रहा था कि पड़ोसी के मोबाइल पे ट्यून आई ,दिल ने दिल से कहा है।तब मुझे पता चला कि दिल बोलता भी है।ट्रेन में सफर कर रहा था ,पास वाली बर्थ पर बैठे युवा के मुख से निकला,"मेरा दिल फिसल गया" इससे मुझे एक विशेषता और पता चली दिल तो चिकना होता है।
दिल भारी भारी हो गया,दिल दहल गया,दिल घबरा गया,दिल बाग बाग हो गया,दिल खुश हो गया,दिल दुखी हो गया। इन सब बातों से मैंने निष्कर्ष निकाला की दिल का वजन भी बढ़ सकता है,दिल डरता भी है ,खुशी और दुखी भी हो सकता है।
यह बात मेरे दिल में नस्तर की तरह चुभ गई,बहुत नरम दिल है,बहुत कठोर दिल है यार वो,ये जुमले सुन लगा की दिल स्पंज की तरह है ।
बड़े दिल वाला है,उसका दिल बहुत छोटा है ,मुझे पता चल गया दिल छोटा, बड़ा, नर्म ,कठोर हर वैरायटी का होता है। वह तो मेरे दिल में बस गई है,तब जा के लगा कि दिल में खाली प्लॉट भी पड़े हैं।
मेरे दिल में अब उसके लिए कोई जगह नहीं,ऐसा भी बहुतों के मुंह से सुना था।दिल बेचारा क्या करें,दिल तो पागल है,दिल तो घायल हो गया, इस दिल का इलाज जरूरी है।दिल का भंवर करे पुकार,दिल पुकारे आ रेे आ रेे ,दिल दिवाना भी होता है।दिल में आज कसक रह गई,दिल में टीस सी उभर गई,दिल में उसके खटास पैदा हो गई।इससे दिल में उत्पन्न स्वादों का पता चलता है।
दिल की गहराइयों में उतर कर उसकी गहराई मैं नाप ना पाया अब तक,दिल में झांक भी ना पाया आज तक।
उसने कितने ही दिलों पर राज किया, इट मींस दिल प्रजा भी है।मेरे दिल को खिलौना समझ लिया उसने, जो उससे खेलती रही और अचानक तोड़ दिया।
वह बड़ा दिलफेंक इंसान है,याने दिल को बास्केटबॉल की तरह खेल भी सकते है। वह बड़ा दिलदार है,दरियादिल है,
मेरे दिली ख्वाहिश है,इसका मतलब दिल इच्छाएं भी रखता है।
वह सारी बातें अपने दिल में छुपा कर रखता है,याने कि दिल में छुपने लायक जगह भी है।
वाह रेे दिल तेरी महिमा अपरम्पार है।यह सोच कर
कि रिसर्च पूरी हुई और मैं दिल थामे गहरी नींद में सो गया।सुबह नींद खुली फोन की रिंग से ,पता चला मेरी रिसर्च के लिए जो गाइड नियुक्त था उसकी सुबह दिल के दौरे से मौत हो गई।मेरा दिल मेरे बस में ना रहा,ऐसे लगा दिल अब फट पड़ेगा।आखिर मेरी इच्छा दिल में ही रह गई।यह रिसर्च अब शायद ही प्रकाशित हो पाएगी।