अभिलाषा हैं मेरी,
भ्रष्टाचार मिटा दूं पुरे देश से;
अभिलाषा हैं मेरी,
स्वच्छ कर दूं पूरे देश को;
महाशक्ति बना दूं विश्व में,
यही मेरी अभिलाषा;
खेलों में बना दूं देश को सिरमौर,
यही है मेरी लालसा;
उद्योगों में कर दूं आत्मनिर्भर,
बस यही है कामना;
संयुक्त राष्ट्र संघ का हो जाये स्थायी सदस्य,
यही करता हूं प्रभु से प्रार्थना।
अतंकवाद की जड़ें पूरे देश से मिटा दूं,
यही मेरी सदिच्छा;
अभिलाषा मेरी बस इतनी,
भारतीय युवा सृजन और निर्माण में हो संलग्न;
राष्ट्र भक्ति और धर्म दोनों का रखे समन्वय,
यही मेरी इच्छा ।
उत्तम शिक्षा नीति का हो आगाज,
पूरे देश में हो इमानदारी की आवाज;
देशद्रोहियों का हो सर्वनाश,
राष्ट्रप्रेमियों का हो सम्मान।
ना हो कोई अपराध देश में,
शांतिपूर्ण तरीके से हो यहां निवास।
यही मेरी है अभिलाषा,स्वस्थ रहें ,
संपन्न बनें हर नागरिक;
पूरे विश्व में एक बार फिर ,
विश्वगुरु बन अपना तिरंगा लहराए।
बस यही है मेरी अभिलाषा।