सकारात्मकता है जीवन की सजीवता,
यह है जीवन जीने की लय बद्धता ;
यह है जीवन की सारगर्भिता,
जीवन जीने की बढ़ा देती है यह रोचकता।
सकारात्मक बातें द्योतक है,समृद्धि,प्रेम,
उन्नति,मित्रता,और दीर्घायु जीवन का;
यह महत्वपूर्ण सूत्र है ,मानव सभ्यता के जन्म
और विकास का।
नकारात्मकता के खोल से निराशा को बाहर कर,
जीवन में करती आशा का संचार ;
जीवन पथ को सरल बना व्यक्ति के,
जीवन में कभी होने नहीं देती यह हार ।
नेतृत्व क्षमता विकसित करती,साहस में वृद्धि कर
दुश्मनों को करती यह कमजोर;
सकारात्मकता राष्ट्र की है रीढ़ ,
देश की सेना का मनोबल बढ़ाती यह पुरजोर।
सपने यदि हो सकारात्मक ,
तो होंगे वास्तविकता की धरातल पे साकार;
सोच रखोगे नकारात्मक,तो नहीं दे पाओगे
अपने विचारों को वास्तविक आकार।