कैसे करूं मैं सभी का धन्यवाद,सोचता रहा दिन भर;
आपकी ये शुभकामनाएं,खुशनुमा बना देती दिन के हर पल को।
कैसे करूं मैं साधुवाद,शब्दों में व्यक्त करना है मुश्किल इन पलों को।
जन्मदिवस पर मिलने वाली ये शुभकामनाएं,जीवन सार्थक करें हर पल को।
बहुत कुछ पा लेता इंसान,मिलती इन सबकी सदिच्छाओं से।
अपने ही तो होते हैं, जो आपकी सफलता की कामना है करते।
अपनी सहृदय वणियों से,आपके जीवन की एक नई सुबह है रचते।
साधुवाद साधुवाद, धन्यवाद धन्यवाद,देता हूं हृदय से आपको;
मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता हूं।स्वस्थ रखें हमेशा आप सभी को।