Capricorn Weekly Horoscope for 30 April to 6 May 2018
कार्य की दृष्टि से समय अनुकूल प्रतीत होता है | कार्यक्षेत्र में वातावरण अनुकूल रहने की तथा आपका प्रदर्शन अच्छा रहने की सम्भावना है | मान प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग भी प्रतीत होते हैं | परिवार के किसी सदस्य की ओर से किसी प्रकार के शुभ समाचार भी आपको प्राप्त हो सकते हैं जिसके कारण परिवार में उत्सव का सा माहौल बन सकता है | यदि बहुत समय से आप अपने लिए नया घर बनाने का अथवा खरीदने का प्रयास कर रहा हैं तो आपके बड़े भाई के सहयोग से वह सपना भी इस अवधि में पूर्ण हो सकता है | आपको किसी पैतृक सम्पत्ति का लाभ भी होने की सम्भावना है | परिवार का कोई सदस्य किसी कार्य के लिए अथवा विवाह करके कहीं दूसरे शहर अथवा विदेश जा सकता है | आपके कार्य का सम्बन्ध यदि कहीं विदेश के साथ है अथवा किसी दूर के शहर से है तो आपके लिए लाभ की सम्भावना है | आपके भाई बहन भी यदि बाहर की किसी कम्पनी में कार्य करते हैं अथवा उनका ऐसा कोई व्यवसाय जिसमें बाहर से कोई सम्बन्ध बनता हो तो उनके लिए भी समय अनुकूल फल देने वाला प्रतीत होता है | आपके लिए विदेश यात्रा ओं में वृद्धि की सम्भावना है | इन यात्राओं में आपके कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ सम्बन्ध भी बन सकते हैं जिनके कारण सम्भव है आपको भविष्य में कोई अच्छा कार्य करने का अवसर प्राप्त हो जाए और आपकी आर्थिक स्थिति दृढ़ हो सके | किसी नवीन कला को सीखने की ओर भी आपकी रूचि इस अवधि में हो सकती है | आपका कोई मित्र अथवा बड़ा भाई विदेश से वापस आकर आपके व्यवसाय में आपकी सहायता कर सकते हैं |
नृत्य संगीत तथा मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों के लिए भी समय अनुकूल प्रतीत होता है तथा उन्हें अर्थ लाभ के साथ साथ पुरूस्कार और सम्मान का लाभ भी हो सकता है | प्रॉपर्टी तथा ट्रेवल एजेंसी के व्यवसाय से जो लोग सम्बद्ध हैं उनके लिए भी समय विशेष रूप से अनुकूल प्रतीत होता है | आप अपने घर अथवा ऑफिस को Renovate भी करा सकते हैं | घर में नया फर्नीचर आदि भी ला सकते हैं | सुख सुविधाओं की वस्तुओं को एकत्र करने में आपकी रूचि बढ़ सकती है | किन्तु सोच समझकर खर्च करेंगे तो समस्याओं से बच सकते हैं | वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है |
आपकी सन्तान के लिए बहुत अनुकूल प्रतीत होता है | अध्ययन और नौकरी दोनों में उसका प्रदर्शन अच्छा रहने की सम्भावना है | आपकी सन्तान का विवाह सम्बन्ध भी इस अवधि में निश्चित हो सकता है | यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें किसी प्रकार का व्यवधान अथवा देरी की सम्भावना है, अतः अपने वक़ीलों से अच्छी तरह विचार विमर्श कर लें | पॉलिटिक्स में यदि आप हैं तो आपको कोई पद तो प्राप्त होने की सम्भावना तो है, किन्तु साथ ही किसी प्रकार के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है |
अविवाहित हैं तो इस अवधि में जीवन साथी की तलाश भी पूर्ण हो सकती है | सम्बन्धों में अन्तरंगता के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं | किन्तु विवाह के लिए समय अभी अनुकूल नहीं प्रतीत होता | विवाहित हैं तो सम्बन्धों में अन्तरंगता के साथ ही आप वंशवृद्धि के लिए भी प्रयास कर सकते हैं |
स्वास्थ्य के लिए समय अनुकूल प्रतीत होता है | किन्तु कुछ मानसिक तनाव अथवा जोड़ों और माँसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है | अपने विटामिन आदि नियमित लेते रहेंगे और खान पान का ध्यान रखेंगे तो बहुत सी समस्याओं से बच सकते हैं | गर्भवती महिलाओं को अपनी Gayenocologist से नियमित चेकअप कराते रहने की आवश्यकता है – विशेष रूप से यदि डिलीवरी निकट है तो |