जीवन है तो समस्याएँ भी होंगी | ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे कभी न कभी किसी न किसी समस्या का सामना न करना पडा हो | अब हमारे पास दो ही रास्ते होते हैं – या तो उन समस्याओं से हार मानकर शान्त होकर बैठ रहें और जो होता है हो जाने दें | या फिर साहस और बुद्धि के साथ उन समस्याओं का सामना करते हुए उनके समाधान का प्रयास करें |
हर नया दिन हमें यही सिखाता है कि समस्याएँ उत्पन्न होने पर उनसे हार लेने के बजाए उनके समाधान का प्रयास करना चाहिए और नए सिरे से जीवन का आरम्भ करना चाहिए | हर नए दिन उदय होने वाला सूर्य यही तो बताता है की अवसान होने के बाद उदय निश्चित है – यदि संकल्प दृढ़ हो |
भोर की प्रथम किरण के साथ जीवन में नवीन आशा और नवीन उत्साह का संचार आरम्भ हो जाता है | हर नवीन सूर्य का उदय हमें विश्वास दिलाता है कि कल तक जो समस्याएँ थीं वो आज नहीं रहेंगी | हर नया दिन पूर्ण रूप से नया होता है | तो क्यों न उसमें कुछ नया ही किया जाए | क्यों न हम इसके हर पल को आनन्द के साथ जिएँ | क्योंकि हर दिन ईश्वर की दी हुई अनुपम भेंट है | हर नया दिवस नवीन प्रयासों के साथ और नवीन योजनाओं के साथ कुछ नया प्राप्त करने की नई इच्छाशक्ति को जन्म देता है और हम आगे बढ़ते जाते हैं |
आइये इसी आशा और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन करते हुए एक नए दिन का आरम्भ करें और प्रगति के पथ पर अग्रसर हों…