गंगा को स्वच्छ बनाने उतरी सेना
सरसैया घाट पर सफाई करते आईटीबीपी के जवान । जागरणकानपुर : गंगा स्वच्छता का संदेश लिए आए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने गुरुवार को पुलिस लाइन से सरसैया घाट तक रैली निकाली। सफाई करते हुए सभी ने गंगा स्वच्छता का संदेश देते हुए गंगा में गंदगी न फैलाने का आह्वान किया गया।1आईटीबीपी के 250 जवान एवं स्कूल व कालेजों के छात्र-छात्रओं ने रैली निकाली। रंग बिरंगे पोस्टर व स्लोगन एवं तिरंगा लेकर जवानों ने गंगा को साफ सुथरा रखने की अपील की। प्रदूषित गंगा से होने वाले नुकसान के बारे में हर किसी को जागरूक किया गया। इस बीच लोगों में खूब उत्साद दिखाई पड़ा, सफाई के प्रति सहयोग की भावना दिखाई दी। पूरे घाट की सफाई की गई, बल के बैंड प्लाटून ने अलग-अलग धुन बजाकर कार्यक्रम में नई जान डाली। इस बीच राफ्टिंग दल के सुरेंद्र खत्री, सेनानी तरुण कुमार, डा. पराग एवं 12 अन्य जवानों ने जनता से गंगा की स्वच्छता की अपील की। सेनानी उदयवीर सरोत, उपसेनानी राजीव सिन्हा, राम सुरेश, सचिन शर्मा, रुप नारायण, मुन्ना राम, विनय थापा, मित्रपाल, गौरव बिष्ट, राहुल कुमार, भगवान चंद्र व चंद्रकांत मौजूद रहे।