ज्योतिष वि ज्ञान सम्भावनाओं का विज्ञान होते हुए भी पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति है | व्यक्ति के जन्म के समय ग्रह नक्षत्रों की जो स्थिति होती है उनका प्रभाव न केवल मनुष्य पर बल्कि समूची प्रकृति पर पड़ता है | किसी व्यक्ति की कुण्डली का अध्ययन करके एक Vedic Astrologer एक सम्भावित जानकारी व्यक्ति को दे सकता है कि उसके जीवन की दिशा क्या हो सकती है तथा उसे अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए किस प्रकार के प्रयास करने चाहियें |
व्यक्ति के जन्म के समय ग्रह नक्षत्रों की जो स्थिति होती है उनका विभिन्न प्रकार से विभिन्न सूत्रों के माध्यम से अपने अनुभव के आधार पर अध्ययन करके ही कोई ज्योतिषी एक सम्भावित निष्कर्ष पर पहुँचने का प्रयास करता है कि इस व्यक्ति का रूप रंग इस प्रकार का होना चाहिए, इस व्यक्ति की शिक्षा दीक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए, इसका विवाह इस अवस्था तक हो जाना चाहिए, इसके जीवन में इस इस अवधि में इस इस प्रकार की घटनाओं की सम्भावना दिखाई देती है, इत्यादि इत्यादि…
इसे हम कुछ इस प्रकार समझ सकते हैं कि हमें किसी स्थान पर जाना है और मार्ग में किसी प्रकार का कोई जुलूस आदि निकल रहा है जिसके कारण बहुत समय तक यातायात अवरुद्ध रहने की सम्भावना हो सकती है | आपको कोई व्यक्ति पहले ही इस विषय में बता देगा तो आप अपना मार्ग बदल कर किसी दूसरे रास्ते पर उस दूरी के अनुसार समय का ध्यान रखते हुए चल पड़ेंगे और ट्रेफिक जाम में फँसने से बच जाएँगे तथा समय पर अपने गन्तव्य पर पहुँच सकेंगे | अन्यथा आप जाम में भी फँसेंगे और अपने गन्तव्य पर पहुँचने में आपको देर भी लगेगी | यही बात Vedic Astrology के साथ भी समझनी चाहिए |
ज्योतिषीय अध्ययन से भविष्य की बहुत सी सम्भावित घटनाओं के विषय में दिशा निर्देश व्यक्ति को प्राप्त हो सकता है | व्यक्ति की जन्म कुण्डली में ग्रहों की, नक्षत्रों आदि की स्थितियों तथा उनके आधार पर जीवन में जो भी दशाएँ जब जब आ सकती हैं उन सबके आधार पर कुण्डली का गहनता के साथ समग्र अध्ययन करके व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली सम्भावित घटनाओं की जानकारी व्यक्ति को देने का प्रयास एक Vedic Astrologer करता है और व्यक्ति उन सबको ध्यान में रखकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए उचित प्रयास करना आरम्भ कर देता है |
अन्त में यही, कि दिशा निर्देश देना ज्योतिषी का कार्य है, किन्तु कर्म तो आपको करना ही होगा | आपकी ग्रह दशाएँ कितनी भी अनुकूल क्यों न हों, यदि आप एकनिष्ठ होकर सार्थक प्रयास नहीं करेंगे तो अनुकूल दशाओं को प्रतिकूल परिणाम देने में देर नहीं लगेगी…
हम सब उचित प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, यही सबके लिए मंगलकामना है…