आपका राशि का अधिपति छठे भाव में केतु के साथ गोचर कर रहा है | कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है | सम्भव है किसी सहयोगी के साथ किसी विवाद का भी सामना करना पड़ जाए | सम्भव है वैवाहिक जीवन में कुछ विवाद उत्पन्न हो जाएँ और उनके कारण क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ जाए | आप पर कोई झूठा इलज़ाम भी लगा सकता है अतः इस सप्ताह विशेष रूप से सावधान रहने की तथा अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है |
किन्तु आपका योगकारक मंगल अच्छी स्थिति में है तथा शनि और गुरु भी अनुकूल स्थिति में अतः अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके आप समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं | ध्यान रहे, किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास करना कभी कभी हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है | अतः सोच समझकर ही कार्य करना चाहिए | आपके पिता का सहयोग आपकी प्राप्त होगा जो आपकी समस्याओं के निराकरण में आपकी सहायता करेगा |
साथ ही बजट बनाकर नहीं चलेंगे तो आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है | घर अथवा ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से भी सावधान रहने की आवश्यकता है | अपने आवश्यक Documents सम्भाल कर रखिये |
किसी ऐसे व्यक्ति से आपका सम्पर्क हो सकता है जो अपने क्षेत्र में सफल हो और उसके कारण आपको भी सफलता प्राप्त होने की सम्भावनाएँ बढ़ सकती हैं | कोई भी नई ज़िम्मेदारी लेने से पूर्ण भली भाँति अपनी सामर्थ्य तथा कार्य की रूपरेखा का निरीक्षण अवश्य कर लें | आपके किसी अधिकारी के कारण आपको अपने कार्य में सफलता के साथ साथ किसी प्रकार का कोई सम्मान भी प्राप्त हो सकता है |
किसी कोर्ट केस के माध्यम से भी धन प्राप्ति की सम्भावना है | स्पोर्ट्स में हैं, कलाकार हैं अथवा प्रॉपर्टी से सम्बन्धित किसी व्यवसाय से सम्बद्ध हैं तो आपके लिए समय विशेष रूप से अनुकूल प्रतीत होता है | साथ ही छात्रों को तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होने की सम्भावना है |
सामाजिक गतिविधियों में आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसके साथ आपके प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो सकते हैं और जो बाद में जीवन साथी के रूप में बदल सकते हैं | प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने से पूर्व भली भाँति उसके विषय में विचार अवश्य कीजिए तथा अपने माता पिता के साथ इस विषय पर विचार विमर्श अवश्य कीजिए |
स्वास्थ्य की ओर से सावधान रहने की आवश्यकता है | विशेष रूप से परिवार में किसी बुज़ुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है | आपने भी यदि खान पान पर नियन्त्रण नहीं रखा तो पित्त आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है | जोड़ों के दर्द से बचने के लिए नियमित व्यायाम की आवश्यकता है |