मिराबेल पैलेस का महिला वायलन बैंड - दिनेश डॉक्टर
पहाड़ी से नीचे
उतर कर पैलेस के परिसर से वापस बस स्टैंड पर आकर पच्चीस नम्बर की बस पकड़ कर
साल्जबर्ग शहर के सेंटर में उतर गया | सुबह का मुफ्त का नाश्ता कभी का पच चुका था और
अच्छी खासी भूख लग आयी थी | पश्चिमी देशों में रेस्तरांओं
में खाना खाना आपके टूरिस्टिक बजट को अच्छा खासा हल्का कर सकता है | ऐसे में किसी साफ सुथरी जगह से स्ट्रीट फूड खरीद लें | पानी की वही छोटी से बोतल किसी रेस्तरा में दो यूरो यानी कि एक सौ साठ
रुपये की मिलेगी और यदि आप किसी फ़ूड स्टोर में गए तो सिर्फ तीस पैंतीस सेंट यानी
बीस या पच्चीस रुपये की | टूरिज्म करते वक़्त मै कंजूसी की हद
तक खासा किफायती हो जाता हूँ | उसकी वजह है कि ज्यादा पैसा
में देखने वाले स्थानों के टिकटों, यात्रा भाड़े, किसी विशेष प्रोग्राम जैसे ओपेरा या संगीत की बड़ी प्रस्तुति पर व्यय करने
के लिए बचाता रहता हूँ | ऐसे कार्यक्रमों की टिकटें कई बार
बहुत महंगी भी हो सकती हैं | एक व्यक्ति की एंट्री टिकट सौ
यूरो यानी सात हजार पांच सौ रुपये कोई बड़ी बात नही|
पूरा पढने के लिए क्लिक करें:
https://shabd.in/post/111825/-481570