Success
कुछ महीने पहले की बात है | एक महिला अपने पुत्र के साथ मेरे पास आईं | पिछले कई वर्षों से वे मेरे पास सलाह लेने आती रहती हैं | कभी अपने लिये, कभी अपने पति के व्यवसाय के सम्बन्ध में, कभी किसी अन्य बात के लिये | इस बार वे आई थीं कि उनका पुत्र अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहा है फिर भी उसे प्रमोशन न मिलकर दूसरे लोगों को मिलता जा रहा है, जो कि उतनी मेहनत भी नहीं करते और योग्यता में भी उनके पुत्र से कमतर ही हैं | उनके पुत्र का भी यही कहना था | जिस नौकरी में उनका पुत्र है वहाँ उसे बहुत अच्छी तनखाह मिल रही है और पद भी काफ़ी सम्मान जनक मिला हुआ है | लेकिन फिर भी वह सन्तुष्ट नहीं है अपनी नौकरी से | नौकरी उसी क्षेत्र में है जिसकी योग्यता उसने एक बहुत अच्छा और मँहगा कोर्स करके प्राप्त की थी | लेकिन अब उसे अपने चचेरे भाई का काम कहीं अधिक अच्छा लगता है | उसका कहना है कि जो कोर्स उसने किया उसमें कभी भी उसकी रूचि नहीं थी किन्तु माता पिता के आग्रह के कारण उसे वह वह कोर्स करना पड़ा | और यही कारण है कि वह अपने वर्तमान कार्य पर उतनी निष्ठा से ध्यान नहीं दे पा रहा है |
वे महिला मेरे पास career Counseling हेतु Horoscope Reading के लिए आई थीं और उनका आग्रह था कि कोई सलाह दूँ और कोई उपाय बताऊँ | उसका Horoscope का अध्ययन करके जो कुछ भी मैं बता सकती थी बता दिया | कुछ महीनों के बाद उनके पुत्र का ही फोन आया कि जो कुछ मैंने करने की सलाह दी थी वो सब उसने किया और अभी पिछले सप्ताह उसका Promotion हुआ है |
जीवन में प्रत्येक व्यक्ति कर्म करता है और अपने उस कर्म में सफलता प्राप्ति की कामना भी स्वाभाविक रूप से करता ही है | कुछ लोग चाहते हैं की उनके पास अच्छा घर हो, बंगला हो, अपनी खुद की कारें हों, बैकं बैलेंस हो इत्यादि इत्यादि… प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बनाना की इच्छा रखता है | और इस सबकी प्राप्ति के लिए वह हर सम्भव प्रयास भी करता है | जी तोड़ मेहनत करता है | उसके बाद भी यदि सफलता नहीं मिलती तो आप लोग ज्योतिषियों के पास जाते हैं | उनसे आपको एक उचित दिशा निर्देश भी प्राप्त होता है | बड़ी अच्छी बात है | लेकिन एक बात हमेशा याद रखियेगा कि उचित दिशा में किये गए कर्म से बढ़कर और कोई उपाय नहीं है सफलता प्राप्ति का |
एक Vedic Astrologer अपने ज्ञान और अनुभव की सीमाओं में रहकर आपका यही मार्गदर्शन कर सकता है कि आप किस प्रकार से प्रयास कीजिए | आपको सफलता प्राप्ति के सूत्रों के विषय में जानकारी दे सकता है | साथ ही इस दिशा में भी मार्गदर्शन कर सकता है कि जो कार्य आप करने जा रहे हैं उससे सम्बन्धित योग्यता, प्रयास करने की क्षमता और लगन इत्यादि आपमें है या नहीं, और यदि नहीं है तो किस प्रकार आप इस सबमें पारंगत हो सकते हैं | किन्तु ध्यान रहे, कर्म तो आपको ही करना होगा |
हम सभी कर्मरत रहते हुए अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहें तथा सफलता प्राप्त करें…