आपके राश्यधिपति और षष्ठेश शुक्र का गोचर आपकी लग्न में ही है | साथ ही आपका द्वादशेश और सप्तमेश भी दो मई से अपनी उच्च राशि में आपके नवम भाव में गोचर करेगा | कार्य की दृष्टि से तथा आर्थिक दृष्टि समय भाग्यवर्द्धक प्रतीत होता है | किन्तु जितनी अधिक आय होगी खर्चे भी उतने ही अधिक हो सकते हैं – अतः बजट बनाकर चलेंगे तो फ़िजूलखर्च से बच जाएँगे | सम्भव है आपके जीवन साथी को किसी कार्यवश कुछ समय के लिए आपसे दूर जाना पड़े या कार्याधिक्य के कारण आप दोनों ही एक दूसरे पर अधिक ध्यान न दे पाएँ | परिवार का कोई अन्य व्यक्ति भी बाहर जा सकता है | नौकरी में हैं तो पदोन्नति के भी अवसर प्रतीत होते हैं | यदि हाल ही में पदोन्नति हुई है तो कार्य की अधिकता भी हो सकती है | हो सकता है कि आपका ट्रांसफर भी किसी ऐसे स्थान पर हो जाए जो आपके मन के अनुकूल हो | परिवार में कोई मंगल कार्य भी इस अवधि में हो सकता है | सामाजिक स्तर पर आपके यश में वृद्धि की सम्भावना है | किन्तु यदि पार्टनरशिप में कोई कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अभी बहुत अनुकूल नहीं प्रतीत होता |
आपका टूरिज़्म से सम्बन्धित व्यवसाय है, वाहनों से सम्बन्धित कोई व्यवसाय है, किसी प्रकार की कोई फैक्ट्री आदि है तो आपको उसमें लाभ होने की सम्भावना की जा सकती है | वस्त्रों से सम्बन्धित व्यवसाय जिन लोगों का है उन लोगों के लिए, प्रॉपर्टी से सम्बन्धित व्यवसाय में जो लोग हैं उनके लिए समय अनुकूल प्रतीत होता है, किन्तु अभी कोई नया कार्य आरम्भ करना उचित नहीं होगा, उसमें धन अधिक Invest करना पड़ सकता है | कलाकारों और स्पोर्ट्स से सम्बद्ध लोगों को अपनी कला के प्रदर्शन अथवा प्रतियोगिताओं में प्रशंसा तथा उनके माध्यम से धन प्राप्ति के भी संकेत हैं |
आपकी सन्तान के लिए तथा विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल प्रतीत होता है | नौकरी की तलाश में है तो वह भी इस अवधि में पूर्ण हो सकती है | आप स्वयं भी यदि नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी वह तलाश पूर्ण हो सकती है | प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे लोगों के लिए अनुकूल परिणाम प्राप्त होने की सम्भावना है | पॉलिटिक्स से जुड़े लोग यदि कुछ समय के लिए विश्राम करें या कहीं विदेश भ्रमण के लिए चले जाएँ तो उनके लिए अच्छा रहेगा |
आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई व्यक्ति पसन्द आ सकता है और आप उसके साथ विवाह बन्धन में बंधने का मन बना सकते हैं | यात्रा ओं के दौरान भी किसी व्यक्ति के साथ आप Romantically Involve हो सकते हैं, पर ऐसे सम्बन्धों में सावधान रहने की आवश्यकता है | बहुत अधिक Expectation कभी कभी कष्ट का कारण भी बन जाती है | विवाहित हैं तो आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं देशाटन के लिए भी जा सकते हैं | किन्तु वहाँ भी कार्याधिक्य के कारण आपका बहुत समय अपने अपने कार्यों में ही व्यतीत होगा | साथ ही जीवन साथी के सम्बन्धों में मधुरता बनाए रखने के लिए अपने शक्की स्वभाव को भी सुधारने की आवश्यकता है |
स्वास्थ्य का जहाँ तक प्रश्न है तो ब्लड प्रेशर से सम्बन्धित कोई समस्या हो सकती है | पित्त आदि की समस्या भी हो सकती है | अपने खान पान पर ध्यान दें और योग ध्यान आदि का अभ्यास करें तथा पानी और जूस आदि का सेवन करके बहुत अधिक गर्मी से बचने का प्रयास करें | महिलाओं को अधिक रक्स्राव की समस्या भी हो सकती है अतः अपनी Gynaecologist से Regular Check-up अवश्य कराती रहें |