तू साथ है, यही खास है
तेरे दिल में ही, मेरा वास है
मैं चल पड़ी उस राह पे
जिस राह पे तेरा आवास है
मैं मौन हूं, तू आवाज़ है
तू मेरी धड़कनो का साज़ है
मेरे हाथो में, तेरा हाथ है
यहीं तो एक अच्छी बात है
तू प्रेम है, मैं अनुराग हूं
मैं देखती तेरे ख्वाब हूं
तू जिस डगर पे भी चल पड़े
मैं उस डगर पे तेरे साथ हूं