मेरी आदत में है शुमार,
कि मैं करु तुझे प्यार।
तू चाहे मुझे भूल जाए,
पर मैं करु तुम्हारा इंतजार।
भले ही राह में लोग बहुत हो,
पर मेरे दिल पे रहेगा तेरा ही इख्तियार।
11 अगस्त 2024
मेरी आदत में है शुमार,
कि मैं करु तुझे प्यार।
तू चाहे मुझे भूल जाए,
पर मैं करु तुम्हारा इंतजार।
भले ही राह में लोग बहुत हो,
पर मेरे दिल पे रहेगा तेरा ही इख्तियार।
10 फ़ॉलोअर्स
मुझे कविता और कहानी लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है। मन में कुछ भावनाएं और विचार आते है, उन्हें लिख लेती हूं । उम्मीद करती हूं मेरा लिखा हुआ आप लोगो को पसंद आए। यदि अच्छा लगे तो कमेंट करके मेरा प्रोत्साहन बढ़ाइएगा।D
बहुत ही भावनात्मक मार्मिक पंक्तियां लिखीं आपने आपको पढ़कर अच्छा लगा बहन 🥰🥰 मैं यू ट्यूब पर भी हूं मेरे यू ट्यूब चैनल का नाम नूतन काव्य प्रभा है कृपया मेरी कहानी कचोटती तन्हाइयां के सभी भागों पर अपना लाइक देकर आभारी करें 😊🙏🙏🙏
1 सितम्बर 2024