कुछ देर सुकून से रहने दो
कुछ देर भावनाओं में बहने दो
कुछ देर की बात है
हाथों में तुम्हारा हाथ रहने दो
कुछ देर के लिए हम मिले हैं
कुछ देर के लिए ये दिल खिले है
कुछ देर का साथ है
बस यहीं कुछ पल हमारे पास है
3 जून 2024
कुछ देर सुकून से रहने दो
कुछ देर भावनाओं में बहने दो
कुछ देर की बात है
हाथों में तुम्हारा हाथ रहने दो
कुछ देर के लिए हम मिले हैं
कुछ देर के लिए ये दिल खिले है
कुछ देर का साथ है
बस यहीं कुछ पल हमारे पास है
10 फ़ॉलोअर्स
मुझे कविता और कहानी लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है। मन में कुछ भावनाएं और विचार आते है, उन्हें लिख लेती हूं । उम्मीद करती हूं मेरा लिखा हुआ आप लोगो को पसंद आए। यदि अच्छा लगे तो कमेंट करके मेरा प्रोत्साहन बढ़ाइएगा।D
बहुत सुंदर तरीके से मन के भावों को व्यक्त किया है आपने 👌👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर और प्यार का प्रतिशोध पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏🙏
1 सितम्बर 2024