लंबा अंतराल हो गया
तुमने कहा था वापस आऊंगा
क्या प्यार तुम्हारा झूठा था
या इंतजार हमारा झूठा है
वक्त के साथ हर लम्हा बदल गया
तुमने कहा था वादा निभाऊंगा
क्या वादा तुम्हारा झूठा था
या ऐतबार हमारा झूठा है
इश्क के आंगन का बाग़ उजड़ गया
तुमने कहा था फूल खिलाऊंगा
क्या उस फूल का ख्वाब तुम्हारा झूठा था
या विश्वास हमारा झूठा है