तुम जाना चाहो तो चले जाओ
तेरे झूठे वादों के सहारे जी लेंगे
तेरी यादो के सहारे जी लेंगे
हमें भी खबर है तेरे इरादों की
तेरे ख्वाबों के सहारे जी लेंगे
तेरी फरेबी बातों के सहारे जी लेंगे
इश्क़ किसे कहते है, तुम क्या जानो
हम इस इश्क़ की बहारों के सहारे जी लेंगे
तुम जाना चाहो तो चले जाओ
तुम जाना चाहो.....