Vedic Astrologer – उचित दिशा निर्देश
Vedic Astrologer – उचित दिशा निर्देश – आपकी कुण्डली का अध्ययन करके एक Vedic Astrologer आपको उचित दिशा निर्देश देने में समर्थ हो सकता है | क्योंकि हम सभी जानते हैं कि ज्योतिष एक सम्भावनाओं का वि ज्ञान है | एक छोटा सा उदाहरण यहाँ देना चाहेंगे |
लगभग सात आठ वर्ष पहले की बात है, एक बच्ची अपनी माता जी के साथ मेरे पास आई | उसके माता पिता के साथ मेरे अच्छे सम्बन्ध हैं | उस लड़की ने बायोलोजी लेकर बारहवीं पास की थी और उसकी माता क्योंकि गायनाकोलोजिस्ट हैं इसलिए उसे भी वही बनाना चाहती थीं | पर बच्ची का मन नहीं था | तब बच्ची ने अपने माता पिता को तैयार किया कि क्यों न एक बार उसकी कुण्डली भी दिखाकर जान लिया जाए कि किस क्षेत्र में उसे सफलता प्राप्त हो सकती है |
मैंने देखा डॉक्टर बनने के योग तो दिखाई दे रहे थे कुण्डली में, फिर बच्ची मना किसलिए कर रही थी ? उसने बताया कि उसके दाँतों में कोई समस्या थी और वो डेंटिस्ट के पास गई तो उससे बात करने पर पता चला कि डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में भी बहुत सी शाखाएँ हैं और उनमें से एक शाखा – कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री – उसे आकर्षित कर रही थी | कुण्डली में एक ऐसा योग भी पडा हुआ था | ग्रह दशाएँ भी अनुकूल थीं | माता पिता उसे गायनाकोलोजिस्ट बनाना चाहते थे | पिता कहीं नौकरी करते हैं पर माँ का अपना क्लीनिक है और इसीलिए वो चाहती थीं कि बेटी भी उन्हीं के साथ प्रेक्टिस शुरू कर दे | उन्हें समझाया गया कि मतलब तो डॉक्टर बनने से है, फिर चाहे गायनाकोलोजिस्ट बना जाए या दाँतों की डॉक्टर | आप गायनाकोलोजिस्ट हैं, अब बेटी दाँतों की डॉक्टर बन जाएगी तो एक ब्रान्च और खुल जाएगी | बात उनकी समझ में आ गई | उस लड़की ने डेंटिस्ट्री की पढ़ाई तो की ही, बाद में कहीं विदेश से कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री भी करके आई और आरम्भ में माता पिता के ही क्लीनिक में प्रेक्टिस शुरू की | अब विवाह के बाद पति के साथ कहीं विदेश चली गई है |
कहने का आशय यह है कि हर व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है | असफलता किसी को रास नहीं आती | न ही असफल व्यक्ति को समाज में उचित सम्मान प्राप्त होता है | सफलता प्राप्त करने के लिए लोग न जाने कितने मार्ग अपनाते हैं | न जाने कितना परिश्रम करते हैं | आजकल तो वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में, व्यवसाय के क्षेत्र में इतनी सारी शाखाएँ खुल गई हैं कि सही मार्गदर्शन के अभाव में लोग भटक सकते हैं | अक्सर होता यह है कि कुछ बच्चे पढ़ाई करते रहते हैं – बिना ये जाने कि उसमें आगे बढ़ भी पाएँगे या नहीं | कभी कुछ कर लेते हैं कभी कुछ | इसी तरह नौकरी और व्यवसाय में भी है | कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि कभी कोई काम कर लिया | उसमें सफलता नहीं मिली तो कुछ और कर लिया | और इसी तरह भटकते रहते हैं |
उचित दिशा निर्देश के अभाव में अनुकूल मार्ग का चुनाव कठिन होता है | जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम के साथ साथ उचित दिशा निर्देश की भी आवश्यकता होती है | और ज्योतिष से इस विषय में बहुत सहायता मिल सकती है |