*ऐ हवाओ,,*
*मेरा एक छोटा सा काम कर दो....*
*ये मेरा पैगाम*
*कान्हा के नाम कर दो....*
*वो रहता है*
*मुझसे बहुत दूर वृंदावन में.....*
*जाकर पहले उसे*
*मेरा एक प्यारा सा सलाम कर दो.....*
*कहना कि बहुत*
*याद आती है उसे उसकी दीवाना.....*
*फिर मेरे दिल*
*की हर बात को बयाँ कर दो.....*
*कहना उसे ये*
*जिंदगी उसके नाम कर दी.....*
*इतना कहकर उस*
*पर मेरे प्यार की बरसात कर दो.....*
*बताना "ए" हवाओं*
*कैसा दिखता है मेरे "कान्हा"का चेहरा....*
*तुम आसमान में*
*उसके चेहरे को आफताब कर दो.....*
*कहना उसे ये*
*दीवाना हर पल उसे ही चाहेगा....*
*"ए" हवाओं आज*
*एक छोटा सा मुझ पर एहसान कर दो....*