*हथेली पर रखकर नसीब*
*तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है*
*सीख उस समन्दर से*
*जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है*
*छोटी-छोटी बातो को*
*बड़ा करना व्यर्थ है और व्यर्थ*
*बातों का परिणाम व्यर्थ ही होता है*
*लोग आपसे नही आपकी*
*स्थिति से हाथ मिलाते है*
*यही जीवन का कड़वा सत्य है*
*दिखावा और झूठ बोलकर*
*व्यवहार बनाने से अच्छा है*
*सच बोलकर दुश्मन बना लो*
*तुम्हारे साथ कभी विश्वासघात नही होगा*
*दुनिया का सबसे बेहतर टानिक है*
*जिम्मेदारी एक बार पी लो*
*जिदंगी भर थकने ही नही देता*