भक्ति गीत : दयावान सूर्य भगवान
“सूर्यदेव की महिमा है
हे दयावान, सूर्य भगवान हम लोगों के,
अपने सब भक्तों पर, थोड़ी दया करो।
थोड़ी गर्मी संग, थोड़ी नरमी भी रखो,
कभी कभी रास्ता बीच का लिया करो!
हे दयावान सूर्य भगवान……….
थोड़ी दया करो।
प्रभु आग का बड़ा सा गोला लगते हो,
नभ में दहकता हुआ शोला लगते हो।
अपने प्रकाश से पाप अधर्म को रोको,
हृदय करुणा के साथ, तुम उगा करो!
हे दयावान सूर्य भगवान………
थोड़ी दया करो।
जब ऊपर से जग को, बारिश सताती,
जब नीचे से हम सबको, बाढ़ डराती।
अपने ताप से, सोख लिया करो पानी,
अपने डूबते हुए भक्तों पर, कृपा करो।
हे दयावान सूर्य भगवान………
थोड़ी दया करो।
शरद ऋतु का मौसम बेईमान लगता है,
सुबह शीघ्र क्षितिज चढ़कर चमका करो!
तेरे दर्शन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं,
शाम जल्दी अस्ताचल मत जाया करो!
हे दयावान सूर्य भगवान…………..
थोड़ी दया करो।
हे दयावान, सूर्य भगवान हम लोगों के,
अपने सब भक्तों पर, थोड़ी दया करो।
थोड़ी गर्मी संग, थोड़ी नरमी भी रखो,
थोड़ी दया करो।